{"_id":"66715ffda6e80f18da0f6080","slug":"in-maharajganj-a-husband-killed-his-wife-by-slitting-her-throat-with-a-knife-2024-06-18","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Maharajganj News: पति का दूसरी महिला से था संबंध, पत्नी जताती थी विरोध; जानें किसने गला रेत कर दिया कत्ल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Maharajganj News: पति का दूसरी महिला से था संबंध, पत्नी जताती थी विरोध; जानें किसने गला रेत कर दिया कत्ल
संवाद न्यूज एजेंसी, महाराजगंज
Published by: रोहित सिंह
Updated Tue, 18 Jun 2024 03:53 PM IST
विज्ञापन

गला रेतकर महिला की हत्या
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
महाराजगंज के पनियरा थानाक्षेत्र के ग्राम सभा खुटा में नव विवाहित की गला रेतकर हत्या करने का मामला सामने आया है। आरोप पति पर लगा है। पुलिस ने आरोपी पति समेत चार लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। बताया जाता है कि सोमवार देर रात ग्राइंडर मशीन से पति अजय (23) ने पत्नी पूनम की गला रेत कर हत्या कर दी। पति का दूसरी महिला से संबंध था और पत्नी इसका विरोध जताती थी।
इसी विरोध के चलते आए दिन पति और पत्नी में विवाद होते रहता था। सोमवार की रात को विवाद बढ़ गया और पति ने ग्राइंडर मशीन से गला रेतकर पत्नी की हत्या कर दी।

Trending Videos
इसी विरोध के चलते आए दिन पति और पत्नी में विवाद होते रहता था। सोमवार की रात को विवाद बढ़ गया और पति ने ग्राइंडर मशीन से गला रेतकर पत्नी की हत्या कर दी।
विज्ञापन
विज्ञापन