{"_id":"6672cb08cef8248287003b35","slug":"in-maharajganj-truck-driver-made-a-comment-on-his-daughter-angry-mother-pulled-his-hair-beat-him-in-public-2024-06-19","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Maharajganj News: शोहदे ने बेटी पर की अभद्र टिप्पणी, गुस्साई मां ने ट्रक से खींचकर लगाई मार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Maharajganj News: शोहदे ने बेटी पर की अभद्र टिप्पणी, गुस्साई मां ने ट्रक से खींचकर लगाई मार
संवाद न्यूज एजेंसी, महाराजगंज
Published by: रोहित सिंह
Updated Wed, 19 Jun 2024 05:42 PM IST
विज्ञापन
सार
युवक की पिटाई देखकर वहां भीड़ जुट गई। युवक महिला का पैर पकड़कर माफी मांगने लगा। मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

पिटाई करती मां
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
महराजगंज के भिसवा गांव के पास राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 730 पर अभद्र टिप्पणी करने पर मां ने युवक की पिटाई कर दी। मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। पुलिस पहुंची तो मां ने कानूनी कार्रवाई से इनकार कर दिया।

Trending Videos
विज्ञापन
विज्ञापन
जानकारी के अनुसार, एक गांव की महिला शनिवार शाम अपनी बेटी के साथ शिकारपुर से घर जा रही थी। आरोप है कि भिसवा गांव के पास राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 730 पर ट्रक से बालू उतार रहे एक युवक ने उसकी बेटी पर अभद्र टिप्पणी कर दी।

मां ने सरेराह पिटाई कर दी
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
मां बेटी ने उसे ट्रक से नीचे उतारकर पिटाई कर दी। यह देख वहां भीड़ जुट गई। युवक महिला का पैर पकड़कर माफी मांगने लगा। मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा। मौके पर पहुंची भिटौली पुलिस दोनों पक्षों को पुलिस चौकी शिकारपुर लेकर आई। पुलिस ने प्रार्थना पत्र मांगा तो उसने कार्रवाई से इनकार कर दिया।