{"_id":"69543a26adcf39082f0acceb","slug":"instructions-to-the-chief-food-safety-officer-for-testing-of-beverages-also-maharajganj-news-c-206-1-sgkp1021-168002-2025-12-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"Maharajganj News: पेय पदार्थों की जांच के लिए भी मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी को निर्देश","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Maharajganj News: पेय पदार्थों की जांच के लिए भी मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी को निर्देश
विज्ञापन
विज्ञापन
सीमावर्ती क्षेत्रों में स्थित मेडिकल स्टोरों की प्रभावी निगरानी करें
महराजगंज। जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा की अध्यक्षता में जनपद स्तरीय खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की त्रैमासिक समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में हुई। जिलाधिकारी ने जनपद में लोगों को शुद्ध और सुरक्षित खाद्य पदार्थ की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के दृष्टिगत शत–प्रतिशत खाद्य प्रतिष्ठानों का रजिस्ट्रेशन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।
जिलाधिकारी ने कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों, प्राथमिक विद्यालयों और आंगनबाड़ी केंद्रों में सुरक्षित भोजन उपलब्ध कराने के लिए ब्लॉकवार उक्त विद्यालयों और केंद्रों की जांच करने का निर्देश दिया। उन्होंने पेय पदार्थों की जांच के लिए भी मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी को निर्देशित किया। साथ ही फूड सप्लीमेंट के नमूने संग्रहित कर जांच के लिए निर्देशित किया, ताकि युवाओं को मिलावटी फूड सप्लीमेंट के दुष्प्रभावों से बचाया जा सके। बैठक में जिलाधिकारी ने विभिन्न न्यायालयों में निर्णीत वादों में प्रवर्तन कार्य तेज करने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने औषधि निरीक्षक को सीमावर्ती क्षेत्रों में स्थित मेडिकल स्टोरों की प्रभावी निगरानी के भी निर्देश दिए।
मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि जनपद में कुल 1114 लाइसेंस और 6069 पंजीकरण किए गए हैं। वर्ष 2025–26 में नवंबर माह तक दायर वाद 119 हैं जबकि एडीएम न्यायालय से 131 वादों में निर्णय हुआ है। इनमें 15.81 लाख रुपये का जुर्माना वसूल किया गया है। इस दौरान अपर जिलाधिकारी डॉ प्रशांत कुमार, मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकरी केके उपाध्याय, वरिष्ठ कोषाधिकारी राजकुमार गुप्ता, जिला पूर्ति अधिकारी एपी सिंह, एलडीएम बीएन मिश्रा उपस्थित रहे।
Trending Videos
महराजगंज। जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा की अध्यक्षता में जनपद स्तरीय खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की त्रैमासिक समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में हुई। जिलाधिकारी ने जनपद में लोगों को शुद्ध और सुरक्षित खाद्य पदार्थ की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के दृष्टिगत शत–प्रतिशत खाद्य प्रतिष्ठानों का रजिस्ट्रेशन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।
जिलाधिकारी ने कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों, प्राथमिक विद्यालयों और आंगनबाड़ी केंद्रों में सुरक्षित भोजन उपलब्ध कराने के लिए ब्लॉकवार उक्त विद्यालयों और केंद्रों की जांच करने का निर्देश दिया। उन्होंने पेय पदार्थों की जांच के लिए भी मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी को निर्देशित किया। साथ ही फूड सप्लीमेंट के नमूने संग्रहित कर जांच के लिए निर्देशित किया, ताकि युवाओं को मिलावटी फूड सप्लीमेंट के दुष्प्रभावों से बचाया जा सके। बैठक में जिलाधिकारी ने विभिन्न न्यायालयों में निर्णीत वादों में प्रवर्तन कार्य तेज करने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने औषधि निरीक्षक को सीमावर्ती क्षेत्रों में स्थित मेडिकल स्टोरों की प्रभावी निगरानी के भी निर्देश दिए।
विज्ञापन
विज्ञापन
मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि जनपद में कुल 1114 लाइसेंस और 6069 पंजीकरण किए गए हैं। वर्ष 2025–26 में नवंबर माह तक दायर वाद 119 हैं जबकि एडीएम न्यायालय से 131 वादों में निर्णय हुआ है। इनमें 15.81 लाख रुपये का जुर्माना वसूल किया गया है। इस दौरान अपर जिलाधिकारी डॉ प्रशांत कुमार, मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकरी केके उपाध्याय, वरिष्ठ कोषाधिकारी राजकुमार गुप्ता, जिला पूर्ति अधिकारी एपी सिंह, एलडीएम बीएन मिश्रा उपस्थित रहे।
