{"_id":"68c5d8c21fe38223a408a1e2","slug":"organizing-workshops-will-give-wings-to-the-careers-of-the-youth-maharajganj-news-c-206-1-go11002-159487-2025-09-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Maharajganj News: कार्यशाला आयोजित कर युवाओं के कॅरिअर को देंगे उड़ान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Maharajganj News: कार्यशाला आयोजित कर युवाओं के कॅरिअर को देंगे उड़ान
विज्ञापन

विज्ञापन
महराजगंज। माध्यमिक स्कूल व महाविद्यालयों में अब विद्यार्थियों की पढ़ाई के साथ ही कॅरिअर निर्माण पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। शिक्षा के साथ रोजगार परक प्रशिक्षण कोर्स की जानकारी दी जाएगी। ताकि समय रहते वह कॅरिअर की दिशा तय कर सकें।
जिला सेवायोजन अधिकारी ईशान प्रकाश के मुताबिक, शासन स्तर से विचार किया जा रहा है कि जिस सेक्टर में रोजगार क्षेत्र की संभावनाएं अधिक हैं युवाओं को उसी क्षेत्र में रोजगार परक शिक्षा और मार्गदर्शन उपलब्ध कराया जाएगा। शासन स्तर से अभी आधिकारिक निर्देश नहीं जारी हुए हैं लेकिन विभाग डीआईओएस ऑफिस व उच्च शिक्षा के क्षेत्रीय कार्यालय से वार्ता कर तैयारी कर रहा है।
संवाद से खुलेगी तरक्की की राह
आईटीआई के नोडल प्राचार्य मसूद इसरत ने बताया कि सेवायोजन अधिकारी की तरफ से संवाद के सहारे इस कार्य योजना को सफल बनाने की तैयारी है। इसमें उनके अलावा डीआईओएस, नोडल राजकीय पालीटेक्निक प्राचार्य, डायट प्राचार्य, कौशल विकास समन्वयक से विभाग सहयोग ले रहा है। माध्यमिक विद्यालय और महाविद्यालय स्तर पर सेवायोजन विभाग विद्यार्थियों से भी सीधा संवाद करेगा।

Trending Videos
जिला सेवायोजन अधिकारी ईशान प्रकाश के मुताबिक, शासन स्तर से विचार किया जा रहा है कि जिस सेक्टर में रोजगार क्षेत्र की संभावनाएं अधिक हैं युवाओं को उसी क्षेत्र में रोजगार परक शिक्षा और मार्गदर्शन उपलब्ध कराया जाएगा। शासन स्तर से अभी आधिकारिक निर्देश नहीं जारी हुए हैं लेकिन विभाग डीआईओएस ऑफिस व उच्च शिक्षा के क्षेत्रीय कार्यालय से वार्ता कर तैयारी कर रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
संवाद से खुलेगी तरक्की की राह
आईटीआई के नोडल प्राचार्य मसूद इसरत ने बताया कि सेवायोजन अधिकारी की तरफ से संवाद के सहारे इस कार्य योजना को सफल बनाने की तैयारी है। इसमें उनके अलावा डीआईओएस, नोडल राजकीय पालीटेक्निक प्राचार्य, डायट प्राचार्य, कौशल विकास समन्वयक से विभाग सहयोग ले रहा है। माध्यमिक विद्यालय और महाविद्यालय स्तर पर सेवायोजन विभाग विद्यार्थियों से भी सीधा संवाद करेगा।