{"_id":"681d0ac3202356fd6a04965f","slug":"seven-unemployed-people-were-cheated-of-rs-26-lakh-by-luring-them-with-the-promise-of-a-job-maharajganj-news-c-206-1-sgkp1021-148720-2025-05-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"Maharajganj News: नौकरी का लालच देकर सात बेरोजगारों से 26 लाख की ठगी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Maharajganj News: नौकरी का लालच देकर सात बेरोजगारों से 26 लाख की ठगी
संवाद न्यूज एजेंसी, महाराजगंज
Updated Fri, 09 May 2025 01:19 AM IST
विज्ञापन


Trending Videos
महराजगंज। घुघली थाना क्षेत्र के सात बेरोजगारों को सरकारी नौकरी का झांसा देकर जालसाजों ने 26 लाख की ठगी कर ली। नौकरी न मिलने पर पीड़ितों ने एसीजेएम न्यायालय में वाद दाखिल कर न्याय की गुहार लगाई।
कोर्ट के आदेश पर बृहस्पतिवार को पुलिस ने तीन जालसाजों के विरुद्ध केस दर्ज किया। एक आरोपी बलिया का रहने वाला है। घुघली थाना क्षेत्र के पड़री खुर्द निवासी रमेश कुमार जायसवाल ने एसीजेएम न्यायालय में दाखिल वाद में बताया कि सुरेंद्र मोहन निवासी पालचंद्राहा जनपद बलिया ने उनके साथ मेरठ यूनिवर्सिटी गाजियाबाद से वर्ष 2008 और 2009 में बीएड किया था।
इतना ही नहीं दोनों एक ही साथ इलाहाबाद में रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी भी किए, लेकिन दोनों को कहीं सरकारी नौकरी नहीं मिली। जनवरी 2023 में सुरेंद्र मोहन ने उनसे कहा कि मेरे बुआ के गांव का रहने वाला शैलेश है, जिसका नौकरी लगवाने में बहुत बड़ा लिंक है। वह नौकरी लगवा देगा। सुरेंद्र मोहन से उनका काफी बेहतर संबंध होने के चलते बातों पर विश्वास कर बैठे।
सुरेंद्र मोहन ने उनकी मुलाकात शैलेश से कराई। इस दौरान शैलेश ने कहा कि उसका संबंध सुखदेव श्रीवास्तव से है, जो बहुत बड़े अधिकारी हैं। वह नौकरी लगवा देंगे। इस दौरान शैलेश ने सुखदेव श्रीवास्तव से वाट्सअप पर बात भी कराया।
उसके बाद उनसे पांच लाख रुपये नकद ले लिए। इसी बीच शैलेश ने बताया कि पद बढ़ गया है।
कुछ अन्य लोगों की भी नौकरी लग जाएगी। ऐसे में नौकरी के लालच में बेरोजगार जानकी जायसवाल, शैलेश जायसवाल, धीरेंद्र जायसवाल, अजय, बृजमोहन जायसवाल व अक्षय कुमार भी झांसे में आ गए।
फिर इन लोगों से करीब 26 लाख रुपये लेकर महराजगंज स्थित अपने दो बैंक खाते और गुगल पे तथा फोन पे के साथ ही सहज जनसेवा केंद्र से शैलेश कुमार, अखिलेश कुमार, मंजूल प्रसाद, तेजवीर, राजू कुमार चौहान, बैजनाथ कुमार गुप्ता, अनिल कुमार शर्मा, अनूप सुशील, सूरज आर्यन, राकेश मेडिकल चौकिया बेलथरा, अनूप कुमार, उमर सलीम सिददीकी, सोनू कुमार चौहान, राजू कुमार चौहान, कौशल कुशवाहा, रवि उपदेश कुमार, विनोद यादव, उदय प्रताप सिंह, विनय कुमार सिंह, अख्तर सलीम सिददीकी, अनीता देवी, नीतिन यादव, अनूप कुमार वर्मा, विद्या ग्राफिक्स, मन्नू सोनी, दिनेश कुमार वर्मा, संतोष कुमार यादव के खाते में रकम भेज दी।
भेजे गए कुल 26 लाख रुपये उक्त सुखदेव श्रीवास्तव ने ले लिए, लेकिन उन लोगों को नौकरी नहीं मिल सकी। ऐसे में काफी दिन बीतने के बाद उन लोगों को अपने साथ धोखाधड़ी का शक हुआ। इस दौरान सुखदेव सहित अन्य जालसाजों ने संपर्क नंबर बंद कर लिए।
वहीं घुघली थाना प्रभारी निरीक्षक कुंवर गौरव सिंह के अनुसार मामले में न्यायालय के आदेश पर आरोपी सुरेंद्र मोहन निवासी पाल चंद्रहा पोस्ट ताड़ीबाड़ा टोला सरजापुर जनपद बलिया, शैलेश और सुखदेव श्रीवास्तव निवासी घुघली के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
विज्ञापन
Trending Videos
कोर्ट के आदेश पर बृहस्पतिवार को पुलिस ने तीन जालसाजों के विरुद्ध केस दर्ज किया। एक आरोपी बलिया का रहने वाला है। घुघली थाना क्षेत्र के पड़री खुर्द निवासी रमेश कुमार जायसवाल ने एसीजेएम न्यायालय में दाखिल वाद में बताया कि सुरेंद्र मोहन निवासी पालचंद्राहा जनपद बलिया ने उनके साथ मेरठ यूनिवर्सिटी गाजियाबाद से वर्ष 2008 और 2009 में बीएड किया था।
विज्ञापन
विज्ञापन
इतना ही नहीं दोनों एक ही साथ इलाहाबाद में रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी भी किए, लेकिन दोनों को कहीं सरकारी नौकरी नहीं मिली। जनवरी 2023 में सुरेंद्र मोहन ने उनसे कहा कि मेरे बुआ के गांव का रहने वाला शैलेश है, जिसका नौकरी लगवाने में बहुत बड़ा लिंक है। वह नौकरी लगवा देगा। सुरेंद्र मोहन से उनका काफी बेहतर संबंध होने के चलते बातों पर विश्वास कर बैठे।
सुरेंद्र मोहन ने उनकी मुलाकात शैलेश से कराई। इस दौरान शैलेश ने कहा कि उसका संबंध सुखदेव श्रीवास्तव से है, जो बहुत बड़े अधिकारी हैं। वह नौकरी लगवा देंगे। इस दौरान शैलेश ने सुखदेव श्रीवास्तव से वाट्सअप पर बात भी कराया।
उसके बाद उनसे पांच लाख रुपये नकद ले लिए। इसी बीच शैलेश ने बताया कि पद बढ़ गया है।
कुछ अन्य लोगों की भी नौकरी लग जाएगी। ऐसे में नौकरी के लालच में बेरोजगार जानकी जायसवाल, शैलेश जायसवाल, धीरेंद्र जायसवाल, अजय, बृजमोहन जायसवाल व अक्षय कुमार भी झांसे में आ गए।
फिर इन लोगों से करीब 26 लाख रुपये लेकर महराजगंज स्थित अपने दो बैंक खाते और गुगल पे तथा फोन पे के साथ ही सहज जनसेवा केंद्र से शैलेश कुमार, अखिलेश कुमार, मंजूल प्रसाद, तेजवीर, राजू कुमार चौहान, बैजनाथ कुमार गुप्ता, अनिल कुमार शर्मा, अनूप सुशील, सूरज आर्यन, राकेश मेडिकल चौकिया बेलथरा, अनूप कुमार, उमर सलीम सिददीकी, सोनू कुमार चौहान, राजू कुमार चौहान, कौशल कुशवाहा, रवि उपदेश कुमार, विनोद यादव, उदय प्रताप सिंह, विनय कुमार सिंह, अख्तर सलीम सिददीकी, अनीता देवी, नीतिन यादव, अनूप कुमार वर्मा, विद्या ग्राफिक्स, मन्नू सोनी, दिनेश कुमार वर्मा, संतोष कुमार यादव के खाते में रकम भेज दी।
भेजे गए कुल 26 लाख रुपये उक्त सुखदेव श्रीवास्तव ने ले लिए, लेकिन उन लोगों को नौकरी नहीं मिल सकी। ऐसे में काफी दिन बीतने के बाद उन लोगों को अपने साथ धोखाधड़ी का शक हुआ। इस दौरान सुखदेव सहित अन्य जालसाजों ने संपर्क नंबर बंद कर लिए।
वहीं घुघली थाना प्रभारी निरीक्षक कुंवर गौरव सिंह के अनुसार मामले में न्यायालय के आदेश पर आरोपी सुरेंद्र मोहन निवासी पाल चंद्रहा पोस्ट ताड़ीबाड़ा टोला सरजापुर जनपद बलिया, शैलेश और सुखदेव श्रीवास्तव निवासी घुघली के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।