{"_id":"697134b9e3aed5232b0acfe8","slug":"signature-campaign-launched-for-child-marriage-free-maharajganj-maharajganj-news-c-206-1-sgkp1021-169791-2026-01-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Maharajganj News: बाल विवाह मुक्त महराजगंज के लिए चला हस्ताक्षर अभियान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Maharajganj News: बाल विवाह मुक्त महराजगंज के लिए चला हस्ताक्षर अभियान
विज्ञापन
विज्ञापन
महराजगंज। बाल विवाह मुक्त भारत के तहत 100 दिवसीय अभियान के अंतर्गत बुधवार को पूर्वांचल ग्रामीण सेवा समिति एवं यूनिसेफ के सहयोग से जनपद में जागरूकता रैली निकाली गई। हस्ताक्षर अभियान एवं नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी महराजगंज संतोष कुमार शर्मा ने जागरूकता वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना कर किया।
कार्यालय परिसर में आयोजित हस्ताक्षर अभियान में जिलाधिकारी, पूर्वांचल ग्रामीण सेवा समिति के निदेशक फादर शाजी जोसेफ, यूनिसेफ के मंडलीय बाल संरक्षण सलाहकार शैलेश प्रताप सिंह सहित अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों ने हस्ताक्षर कर बाल विवाह मुक्त महराजगंज के संकल्प को दोहराया। इसके उपरांत विकास भवन में मुख्य विकास अधिकारी महेंद्र कुमार सिंह सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों ने भी हस्ताक्षर अभियान में सहभागिता की।
जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा ने जनपदवासियों से अपील की कि किसी भी परिस्थिति में बाल विवाह न करें। लड़की की आयु 18 वर्ष और लड़के की आयु 21 वर्ष पूर्ण होने के उपरांत ही विवाह करें। उन्होंने “बाल विवाह को ना और शिक्षा को हां” का संदेश देते हुए सभी बच्चों को नियमित रूप से विद्यालय भेजने पर बल दिया। इस महत्वपूर्ण अभियान में सहयोग के लिए पूर्वांचल ग्रामीण सेवा समिति एवं यूनिसेफ की सराहना की। पूर्वांचल ग्रामीण सेवा समिति के निदेशक फादर शाजी जोसेफ ने बताया कि निचलौल, नौतनवा एवं मिठौरा ब्लॉक के विभिन्न गांवों को बाल विवाह मुक्त बनाने के लिए निरंतर कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जनसामान्य को जागरूक एवं संवेदनशील बनाने के लिए जागरूकता वाहन, हस्ताक्षर अभियान, नुक्कड़ नाटक एवं नुक्कड़ सभा के माध्यम से बाल विवाह के दुष्परिणामों के प्रति जागरूक किया जा रहा है।
जागरूकता वाहन जिलाधिकारी कार्यालय से प्रारंभ होकर मुख्य चौराहा, सिंदुरिया, मिठौरा, निचलौल, गडौरा होते हुए ठूठीबारी पहुंचकर संपन्न हुआ। इस दौरान महराजगंज, मिठौरा, निचलौल एवं ठूठीबारी के बस अड्डों पर नुक्कड़ नाटक का आयोजन कर बाल विवाह के दुष्प्रभावों को प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया गया। लोगों को चाइल्ड हेल्पलाइन 1098, महिला हेल्पलाइन 181 व पुलिस हेल्पलाइन 112 पर बाल विवाह की सूचना देने के लिए प्रेरित किया गया।
Trending Videos
कार्यालय परिसर में आयोजित हस्ताक्षर अभियान में जिलाधिकारी, पूर्वांचल ग्रामीण सेवा समिति के निदेशक फादर शाजी जोसेफ, यूनिसेफ के मंडलीय बाल संरक्षण सलाहकार शैलेश प्रताप सिंह सहित अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों ने हस्ताक्षर कर बाल विवाह मुक्त महराजगंज के संकल्प को दोहराया। इसके उपरांत विकास भवन में मुख्य विकास अधिकारी महेंद्र कुमार सिंह सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों ने भी हस्ताक्षर अभियान में सहभागिता की।
विज्ञापन
विज्ञापन
जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा ने जनपदवासियों से अपील की कि किसी भी परिस्थिति में बाल विवाह न करें। लड़की की आयु 18 वर्ष और लड़के की आयु 21 वर्ष पूर्ण होने के उपरांत ही विवाह करें। उन्होंने “बाल विवाह को ना और शिक्षा को हां” का संदेश देते हुए सभी बच्चों को नियमित रूप से विद्यालय भेजने पर बल दिया। इस महत्वपूर्ण अभियान में सहयोग के लिए पूर्वांचल ग्रामीण सेवा समिति एवं यूनिसेफ की सराहना की। पूर्वांचल ग्रामीण सेवा समिति के निदेशक फादर शाजी जोसेफ ने बताया कि निचलौल, नौतनवा एवं मिठौरा ब्लॉक के विभिन्न गांवों को बाल विवाह मुक्त बनाने के लिए निरंतर कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जनसामान्य को जागरूक एवं संवेदनशील बनाने के लिए जागरूकता वाहन, हस्ताक्षर अभियान, नुक्कड़ नाटक एवं नुक्कड़ सभा के माध्यम से बाल विवाह के दुष्परिणामों के प्रति जागरूक किया जा रहा है।
जागरूकता वाहन जिलाधिकारी कार्यालय से प्रारंभ होकर मुख्य चौराहा, सिंदुरिया, मिठौरा, निचलौल, गडौरा होते हुए ठूठीबारी पहुंचकर संपन्न हुआ। इस दौरान महराजगंज, मिठौरा, निचलौल एवं ठूठीबारी के बस अड्डों पर नुक्कड़ नाटक का आयोजन कर बाल विवाह के दुष्प्रभावों को प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया गया। लोगों को चाइल्ड हेल्पलाइन 1098, महिला हेल्पलाइन 181 व पुलिस हेल्पलाइन 112 पर बाल विवाह की सूचना देने के लिए प्रेरित किया गया।
