{"_id":"d0eeb418cb8a1adf180d4ad7d33b9e1a","slug":"11-thousand-candidates-the-teacher-eligibility-test-hindi-news","type":"story","status":"publish","title_hn":"11 हजार अभ्यर्थियों ने दी शिक्षक पात्रता परीक्षा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
11 हजार अभ्यर्थियों ने दी शिक्षक पात्रता परीक्षा
ब्यूरो अमर उजाला मैनपुरी
Published by: Anonymous User
Updated Thu, 09 Nov 2023 07:05 PM IST
विज्ञापन

विज्ञापन
मैनपुरी। जिले में मंगलवार को 14 केंद्रों पर शिक्षक पात्रता परीक्षा हुई। इस परीक्षा में 11194 अभ्यर्थी ही परीक्षा में बैठे। 1032 अभ्यर्थियों ने परीक्षा नहीं दी। इस दौरान नोडल अधिकारी व डीआईओएस आरपी यादव मौजूद रहे।
शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए जिले में दोनों पालियों में 12226 परीक्षार्थियों को परीक्षा देनी थी। इसके सापेक्ष मात्र 11194 अभ्यर्थी ही परीक्षा में बैठे। पहली पाली में उच्च प्राथमिक विद्यालयों की परीक्षा हुई। इसमें पंजीकृत 8542 के सापेक्ष 7873 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी और 669 अनुपस्थित रहे। वहीं दूसरी पाली में प्राथमिक विद्यालयों की परीक्षा हुई। इसमेें पंजीकृत 3684 के सापेक्ष 3321 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी और 363 अनुपस्थित रहे।
पकड़ा गया नकलची
टीईटी में राजकीय इंटर कालेज में द्वितीय पाली में निरीक्षण करने गए लेखाधिकारी शीलेंद्र यादव ने एक नकलची पकड़ लिया। पकड़ा गया युवक साहिल चौहान निवासी भोजपुरा मैनपुरी के नाम पर परीक्षा दे रहा था। पूछताछ में पकड़े गए आरोपी ने अपना नाम रामकिशोर निवासी नगला हरिदास थाना बाह आगरा बताया है। रामकिशोर आखिर यहां परीक्षा देने कैसे पहुंचा पुलिस यह जानकारी जुटा रही है।
शिक्षक पात्रता परीक्षा जूनियर का पेपर इस बार सरल था। पेपर में हिंदी, अंग्रेजी, अथशास्त्र के सभी प्रश्न सरल थे। इसके चलते उनका पेपर नौ मिनट पहले ही हो गया। इससे पहले भी वह परीक्षा दे चुके हैं, लेकिन आज की अच्छी हुई है।
शिवम सिंह,भोगांव
परिणाम आने के बाद ही चैन मिलेगा। उम्मीद तो है कि वह पास हो जाएंगे। फिर परिणाम आने तक डर तो लगा रहेगा। जूनियर वाले पेपर में लगभग सभी प्रश्न सरल थे।
- प्रवीन कुमार, भोगांव
प्राइमरी का पेपर का बहुत कठिन था। इसमें गणित और मनोविज्ञान के प्रश्न समझ में नहीं आए। तैयारी के अनुसार पेपर नहीं आया। जबकि जूनियर का पेपर सरल आया है। यह बात उन्हें उनकी फ्रेंड ने बताई है। उसने जूनियर का पेपर दिया है।
- शिवानी दुबे, भोगांव
पेपर इस बार का काफी अच्छा हुआ है। उन्हें उम्मीद है कि वह इस बार पास हो जाएंगी। जूनियर का पेपर काफी सरल था। फिर परिणाम आने तक डर लगा रहेगा।
- अनुपमा मिश्रा, बेवर

Trending Videos
शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए जिले में दोनों पालियों में 12226 परीक्षार्थियों को परीक्षा देनी थी। इसके सापेक्ष मात्र 11194 अभ्यर्थी ही परीक्षा में बैठे। पहली पाली में उच्च प्राथमिक विद्यालयों की परीक्षा हुई। इसमें पंजीकृत 8542 के सापेक्ष 7873 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी और 669 अनुपस्थित रहे। वहीं दूसरी पाली में प्राथमिक विद्यालयों की परीक्षा हुई। इसमेें पंजीकृत 3684 के सापेक्ष 3321 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी और 363 अनुपस्थित रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन
पकड़ा गया नकलची
टीईटी में राजकीय इंटर कालेज में द्वितीय पाली में निरीक्षण करने गए लेखाधिकारी शीलेंद्र यादव ने एक नकलची पकड़ लिया। पकड़ा गया युवक साहिल चौहान निवासी भोजपुरा मैनपुरी के नाम पर परीक्षा दे रहा था। पूछताछ में पकड़े गए आरोपी ने अपना नाम रामकिशोर निवासी नगला हरिदास थाना बाह आगरा बताया है। रामकिशोर आखिर यहां परीक्षा देने कैसे पहुंचा पुलिस यह जानकारी जुटा रही है।
शिक्षक पात्रता परीक्षा जूनियर का पेपर इस बार सरल था। पेपर में हिंदी, अंग्रेजी, अथशास्त्र के सभी प्रश्न सरल थे। इसके चलते उनका पेपर नौ मिनट पहले ही हो गया। इससे पहले भी वह परीक्षा दे चुके हैं, लेकिन आज की अच्छी हुई है।
शिवम सिंह,भोगांव
परिणाम आने के बाद ही चैन मिलेगा। उम्मीद तो है कि वह पास हो जाएंगे। फिर परिणाम आने तक डर तो लगा रहेगा। जूनियर वाले पेपर में लगभग सभी प्रश्न सरल थे।
- प्रवीन कुमार, भोगांव
प्राइमरी का पेपर का बहुत कठिन था। इसमें गणित और मनोविज्ञान के प्रश्न समझ में नहीं आए। तैयारी के अनुसार पेपर नहीं आया। जबकि जूनियर का पेपर सरल आया है। यह बात उन्हें उनकी फ्रेंड ने बताई है। उसने जूनियर का पेपर दिया है।
- शिवानी दुबे, भोगांव
पेपर इस बार का काफी अच्छा हुआ है। उन्हें उम्मीद है कि वह इस बार पास हो जाएंगी। जूनियर का पेपर काफी सरल था। फिर परिणाम आने तक डर लगा रहेगा।
- अनुपमा मिश्रा, बेवर