{"_id":"68c7b0b30576cb55b70edc70","slug":"viral-fever-spreads-many-people-die-in-mainpuri-up-hindi-news-2025-09-15","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"UP: बुखार की दहशत...24 घंटे में दो लोगों की मौत, फैल रहा मलेरिया और डेंगू; मरीजों में ये लक्षण आ रहे सामने","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: बुखार की दहशत...24 घंटे में दो लोगों की मौत, फैल रहा मलेरिया और डेंगू; मरीजों में ये लक्षण आ रहे सामने
संवाद न्यूज एजेंसी, मैनपुरी
Published by: धीरेन्द्र सिंह
Updated Mon, 15 Sep 2025 11:52 AM IST
विज्ञापन
सार
बुखार ने लोगों को चपेट में लेना शुरू कर दिया है। दो मरीजों की रिपोर्ट डेंगू पाजिटिव आने के बाद स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है। 24 घंटे में दो लोगों की मौत के बाद ग्रामीण दहशत में हैं। जिला अस्पताल में मरीजों की भरमार है।

मैनपुरी जिला अस्पताल में भर्ती मरीज
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
मैनपुरी में बुखार के साथ ही डायरिया के मरीजों की संख्या भी तेजी के साथ बढ़ रही है। पिछले 24 घंटे में डायरिया और बुखार से पीड़ित दो मरीजों ने दम तोड़ दिया। वहीं 46 मरीजों को गंभीर हालत में भर्ती कराया गया। तीन मरीजों को गंभीर हालत में जिला अस्पताल से मेडिकल कॉलेज सैफई के लिए रेफर किया गया।
महाराजा तेज सिंह जिला अस्पताल की इमरजेंसी में रविवार को सुबह से ही मरीजों की भीड़ रही। इमरजेंसी में बुखार, डायरिया और सांस लेने में दिक्कत के चलते 46 मरीज भर्ती कराए गए। कोतवाली थाना क्षेत्र के गांव मोहनपुर निवासी अशोक कुमार (41) पुत्र रामदुलारे को पिछले कुछ दिनों से बुखार आ रहा था। परिजन उनका एक निजी डॉक्टर के यहां उपचार करा रहे थे। हालत बिगड़ने पर परिजन उन्हें लेकर जिला अस्पताल पहुंचे यहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

Trending Videos
महाराजा तेज सिंह जिला अस्पताल की इमरजेंसी में रविवार को सुबह से ही मरीजों की भीड़ रही। इमरजेंसी में बुखार, डायरिया और सांस लेने में दिक्कत के चलते 46 मरीज भर्ती कराए गए। कोतवाली थाना क्षेत्र के गांव मोहनपुर निवासी अशोक कुमार (41) पुत्र रामदुलारे को पिछले कुछ दिनों से बुखार आ रहा था। परिजन उनका एक निजी डॉक्टर के यहां उपचार करा रहे थे। हालत बिगड़ने पर परिजन उन्हें लेकर जिला अस्पताल पहुंचे यहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
भोगांव के गांव नरैनीपुर निवासी राजनश्री (51) पत्नी जहान सिंह को शनिवार की शाम पेटदर्द और उल्टी होने पर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। यहां उपचार के दौरान रविवार को उनकी मौत हो गई। सीएमएस डॉ. संजय कुमार गुप्ता का कहना था कि राजनश्री को गंभीर हालत में ही भर्ती कराया गया था। वहीं अशोक को मृत अवस्था में ही अस्पताल लाया गया था।
डेंगू के मरीज मिलने के बाद राजपुरा में स्वास्थ्य विभाग ने डाला डेरा
मैनपुरी के बिछवां क्षेत्र के गांव राजपुरा के रहने वाले दो मरीजों की रिपोर्ट डेंगू पाजिटिव आने के बाद स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया। सीएमओ डाॅ. आरसी गुप्ता के निर्देश पर रविवार को गांव में स्वास्थ्य विभाग की दो टीमें पहुंचीं। एक टीम ने शिविर लगाकर मरीजों को उपचर दिया तो दूसरी टीम ने घर-घर जाकर डेंगू के लार्वा की जांच की। लोगों को मच्छरों से बचाव के लिए भी प्रेरित किया गया।
मैनपुरी के बिछवां क्षेत्र के गांव राजपुरा के रहने वाले दो मरीजों की रिपोर्ट डेंगू पाजिटिव आने के बाद स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया। सीएमओ डाॅ. आरसी गुप्ता के निर्देश पर रविवार को गांव में स्वास्थ्य विभाग की दो टीमें पहुंचीं। एक टीम ने शिविर लगाकर मरीजों को उपचर दिया तो दूसरी टीम ने घर-घर जाकर डेंगू के लार्वा की जांच की। लोगों को मच्छरों से बचाव के लिए भी प्रेरित किया गया।
गांव में पहुंची टीम
सीएचसी कुचेला प्रभारी डाॅ. सिद्धार्थ और सीएमओ कार्यालय से डाॅ. अमित राजपूत के नेतृत्व में दो टीमें रविवार सुबह गांव पहुंची। यहां चिकित्सकीय टीमों ने शिविर लगाकर विभिन्न बीमारियों के 60 मरीजों को इलाज दिया। इनमें बुखार से पीड़ित 21 रोगियों के रक्त नमूने लेकर डेंगू, मलेरिया और टाइफाइड की जांच के लिए जिला अस्पताल भिजवाए हैं। टीमों ने गांव में घर-घर जाकर सोर्स रिडक्शन कर कूलर, खाली बर्तनों में भरे पानी को फैलाया। एंटी लार्वा का छिड़काव कर लोगों को संचारी रोगों के प्रति जागरूक किया।
सीएचसी कुचेला प्रभारी डाॅ. सिद्धार्थ और सीएमओ कार्यालय से डाॅ. अमित राजपूत के नेतृत्व में दो टीमें रविवार सुबह गांव पहुंची। यहां चिकित्सकीय टीमों ने शिविर लगाकर विभिन्न बीमारियों के 60 मरीजों को इलाज दिया। इनमें बुखार से पीड़ित 21 रोगियों के रक्त नमूने लेकर डेंगू, मलेरिया और टाइफाइड की जांच के लिए जिला अस्पताल भिजवाए हैं। टीमों ने गांव में घर-घर जाकर सोर्स रिडक्शन कर कूलर, खाली बर्तनों में भरे पानी को फैलाया। एंटी लार्वा का छिड़काव कर लोगों को संचारी रोगों के प्रति जागरूक किया।
टीम में ये चिकित्सक हैं शामिल
इस मौके पर डाॅ. विवेक यादव, डाॅ. अंबुज मिश्रा, लक्ष्मी भदौरिया, प्रतिभा, आशीष, सत्येंद्र, जितेंद्र, अरविंद, अमित, रवि पालीवाल आदि स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे।
इस मौके पर डाॅ. विवेक यादव, डाॅ. अंबुज मिश्रा, लक्ष्मी भदौरिया, प्रतिभा, आशीष, सत्येंद्र, जितेंद्र, अरविंद, अमित, रवि पालीवाल आदि स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे।