{"_id":"696fc76ae189408ea60ba8a4","slug":"a-teenage-girls-body-was-found-hanging-mathura-news-c-160-1-sagr1034-105977-2026-01-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mathura: बेटी से हुई दरिंदगी...ऐसी हालत में मिली किशोरी की लाश, भड़क गए परिजन; जमकर हुआ हंगामा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mathura: बेटी से हुई दरिंदगी...ऐसी हालत में मिली किशोरी की लाश, भड़क गए परिजन; जमकर हुआ हंगामा
संवाद न्यूज एजेंसी, मथुरा
Published by: अमर उजाला ब्यूरो
Updated Wed, 21 Jan 2026 09:47 AM IST
विज्ञापन
सार
ईंटों की थपाई का काम करने वाले मजदूर की बेटी की लाश फंदे पर लटकी मिली। परिजनों का आरोप है कि बेटी के साथ दरिंदगी हुई है। इस दौरान परिजनों ने हंगामा कर दिया। पुलिस ने समझा बुझाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
death demo
- फोटो : iStock
विज्ञापन
विस्तार
मथुरा के कोसीकलां थाना क्षेत्र के एक गांव में नाबालिग का शव संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे पर लटका मिला। परिजनों ने दुष्कर्म की आशंका व्यक्त करते हुए हत्या का आरोप लगाया। पुलिस शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेजने लगी तो मौजूद लोगों ने विरोध कर दिया। लोग आरोपी को पकड़े जाने की मांग कर रहे थे। पुलिस के आश्वासन पर सात घंटे बाद ग्रामीण माने। फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से जांच के लिए नमूने जुटाए हैं।
अलीगढ़, अतरौली के एक गांव निवासी व्यक्ति यहां एक भटठे पर ईंटों की थपाई का काम करता है। उसके साथ पत्नी, बड़ी बेटी 17 वर्ष, पुत्र 12 एवं छोटी बेटी 14 वर्ष भी रह रहीं। मंगलवार सुबह उसे सूचना मिली कि उसकी 14 वर्षीय बेटी का शव भट्ठे पर बनी झोपड़ी में रस्सी के फंदे से लटका हुआ। जानकारी पर मजदूरों की भीड़ एकत्रित हो गई। शव काे देख लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया। पुलिस पहुंची तो मजदूरों ने शव नहीं उठने दिया।
पिता ने आरोप लगाया कि उसकी नाबालिग पुत्री के साथ वहां दुकान लगाने वाले युवक ने अपने साथियों के साथ दुष्कर्म किया और साक्ष्य मिटाने के लिए उसे फंदे से लटका दिया गया। सीओ भूषण वर्मा एवं इंस्पेक्टर राजकमल सिंह ने मजदूरों को दोषियों के खिलाफ कार्रवाई के आश्वासन देकर समझाया तब जाकर शाम करीब चार बजे शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। एसपी देहात सुरेश रावत भी मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी की।
सीओ छाता भूषण वर्मा ने बताया कि झोपड़ी में लटके मिले बालिका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है। जांच के बाद दुष्कर्म की पुष्टि हो सकेगी। तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
Trending Videos
अलीगढ़, अतरौली के एक गांव निवासी व्यक्ति यहां एक भटठे पर ईंटों की थपाई का काम करता है। उसके साथ पत्नी, बड़ी बेटी 17 वर्ष, पुत्र 12 एवं छोटी बेटी 14 वर्ष भी रह रहीं। मंगलवार सुबह उसे सूचना मिली कि उसकी 14 वर्षीय बेटी का शव भट्ठे पर बनी झोपड़ी में रस्सी के फंदे से लटका हुआ। जानकारी पर मजदूरों की भीड़ एकत्रित हो गई। शव काे देख लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया। पुलिस पहुंची तो मजदूरों ने शव नहीं उठने दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
पिता ने आरोप लगाया कि उसकी नाबालिग पुत्री के साथ वहां दुकान लगाने वाले युवक ने अपने साथियों के साथ दुष्कर्म किया और साक्ष्य मिटाने के लिए उसे फंदे से लटका दिया गया। सीओ भूषण वर्मा एवं इंस्पेक्टर राजकमल सिंह ने मजदूरों को दोषियों के खिलाफ कार्रवाई के आश्वासन देकर समझाया तब जाकर शाम करीब चार बजे शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। एसपी देहात सुरेश रावत भी मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी की।
सीओ छाता भूषण वर्मा ने बताया कि झोपड़ी में लटके मिले बालिका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है। जांच के बाद दुष्कर्म की पुष्टि हो सकेगी। तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
