{"_id":"696fca8b01ff76c88c01ec5d","slug":"two-dozen-shanties-demolished-in-the-birthplace-area-mathura-news-c-369-1-mt11009-141492-2026-01-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"UP: मथुरा में झुग्गी-झोपड़ियों पर चला बुलडोजर, दो दर्जन से अधिक अतिक्रमण कर दिए गए ध्वस्त","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: मथुरा में झुग्गी-झोपड़ियों पर चला बुलडोजर, दो दर्जन से अधिक अतिक्रमण कर दिए गए ध्वस्त
संवाद न्यूज एजेंसी, मथुरा
Published by: अमर उजाला ब्यूरो
Updated Wed, 21 Jan 2026 10:01 AM IST
विज्ञापन
सार
मथुरा के श्रीकृष्ण जन्मस्थान के पास नगर निगम का बुलडोजर अतिक्रमण पर चला। इस दौरान दो दर्जन से अधिक झुग्गी-झोपड़ियां ध्वस्त कर दी गईं। इस कार्रवाई से अफरा-तफरी मची रही।
मथुरा। नगर निगम।
- फोटो : mathura
विज्ञापन
विस्तार
मथुरा नगर निगम की टीम ने मंगलवार को श्रीकृष्ण जन्मस्थान क्षेत्र में पुराने रेलवे फाटक के पास यातायात व्यवस्था में बाधा बन रहे अतिक्रमण को बुलडोजर से ध्वस्त कराया। कार्रवाई के दौरान झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वाले लोगों में अफरा-तफरी मच गई। इस दौरान करीब दो दर्जन से ज्यादा झुग्गी-झोपड़ियां हटाई गईं। अधिकारियों ने बताया कि रेलवे फाटक के पास अब टैक्सी स्टैंड बनाया जाएगा, ताकि जाम की स्थित पैदा न हो।
यह क्षेत्र श्रीकृष्ण जन्मस्थान के कारण अत्यंत संवेदनशील और भीड़भाड़ वाला माना जाता है। पुराने फाटक के आसपास स्थानीय दुकानदारों और लोगों द्वारा सड़क किनारे अवैध कब्जा कर लिया गया था, जिसके कारण आए दिन यातायात बाधित होता था। श्रद्धालुओं, स्थानीय लोगों और राहगीरों को भारी परेशानी होती थी। कई बार जाम की स्थिति बन जाती थी।
अपर नगर आयुक्त सौरभ सिंह ने बताया कि स्थानीय लोगों को स्वयं अतिक्रमण हटाने के लिए नोटिस दिए गए थे। इसके बाद लोग नहीं माने। मंगलवार को नगर निगम की टीम ने जेसीबी से करीब 26 झुग्गी-झोपड़ियों को ध्वस्त कराया है। कार्रवाई के दौरान नगर निगम की टीम के साथ पुलिस बल भी मौजूद रहा।
Trending Videos
यह क्षेत्र श्रीकृष्ण जन्मस्थान के कारण अत्यंत संवेदनशील और भीड़भाड़ वाला माना जाता है। पुराने फाटक के आसपास स्थानीय दुकानदारों और लोगों द्वारा सड़क किनारे अवैध कब्जा कर लिया गया था, जिसके कारण आए दिन यातायात बाधित होता था। श्रद्धालुओं, स्थानीय लोगों और राहगीरों को भारी परेशानी होती थी। कई बार जाम की स्थिति बन जाती थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
अपर नगर आयुक्त सौरभ सिंह ने बताया कि स्थानीय लोगों को स्वयं अतिक्रमण हटाने के लिए नोटिस दिए गए थे। इसके बाद लोग नहीं माने। मंगलवार को नगर निगम की टीम ने जेसीबी से करीब 26 झुग्गी-झोपड़ियों को ध्वस्त कराया है। कार्रवाई के दौरान नगर निगम की टीम के साथ पुलिस बल भी मौजूद रहा।
