{"_id":"696fca544cebdc5d1007fe95","slug":"the-world-celebrates-holi-and-braj-celebrates-hora-the-revelry-of-the-holi-players-will-begin-from-vasant-panchami-mathura-news-c-412-1-mt21007-4414-2026-01-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"ब्रज की होली 2026: वसंत पंचमी से होगा हुरियारों का हल्ला, अबीर-गुलाल से सराबोर होगी फिजा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
ब्रज की होली 2026: वसंत पंचमी से होगा हुरियारों का हल्ला, अबीर-गुलाल से सराबोर होगी फिजा
संवाद न्यूज एजेंसी, मथुरा
Published by: अमर उजाला ब्यूरो
Updated Wed, 21 Jan 2026 09:56 AM IST
विज्ञापन
सार
ब्रज के लिए एक कहावत काफी प्रचलित है। यहां ‘जग होरी, ब्रज होरा’ कहा जाता है क्योंकि देशभर में लोग एक दिन ही होली का त्योहार मनाकर बैठ जाते हैं, लेकिन ब्रज में होली का त्योहार 40 दिनों तक एक जैसे जोश के साथ मनाया जाता है। वसंत पंचमी से ही ब्रज की फिजा में अबीर-गुलाल की खुशबू महकने लगती है। मंदिरों में होली को लेकर समाज गायन होते हैं तो हुरियारों की टोलियां गलियों में घूमती हैं।
मथुरा में होली (फाइल फोटो)
- फोटो : अमर उजाला / एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
मथुरा में 40 दिवसीय रंगोत्सव की औपचारिक शुरुआत वसंतोत्सव से होती है, जो बाद में होली महोत्सव में बदल जाती है। वसंत के दिन ठाकुरजी पीतांबर धारण करते हैं। मंदिर पीले रंग की आभा में नहा जाते हैं। फूलों की सजावट, सरसों के ताजे गुच्छे और पीले भोग वसंत के आगमन का संदेश देते हैं। टेसू के प्राकृतिक रंगों से ठाकुरजी पर गुलाल अर्पित किया जाता है।
नंदगांव-बरसाना में राधारानी और कन्हैया के चरणों में गुलाल चढ़ते ही होली का माहौल अपने चरम पर आ जाता है। गोस्वामी समाज द्वारा समाज गायन में एक-दूसरे को गुलाल लगाकर होली शुरू होती है। फाल्गुन लगते ही धमार की गूंज चारों ओर सुनाई देने लगती है। वसंत पंचमी के दिन होली का डांडा गाढ़ा जाना इस बात का संकेत है कि अब लाठियां निकलेंगी और रंग बरसेंगे।
नंदगांव-बरसाना की विश्व प्रसिद्ध लठामार होली की तैयारियों में हुरियारे और हुरियारिन जुट गए हैं। 23 जनवरी को वसंतोत्सव पर नंदभवन में विराजमान श्री विग्रहों को वसंती वस्त्रों से सजाया जाएगा। सेवायत लोकेश गोस्वामी के अनुसार 24 फरवरी को नंदगांव में फाग आमंत्रण महोत्सव, बरसाना में लड्डू होली, 25 फरवरी को बरसाना में विश्व प्रसिद्ध लठामार होली और 26 फरवरी को नंदगांव में लठामार होली का आयोजन होगा।
Trending Videos
नंदगांव-बरसाना में राधारानी और कन्हैया के चरणों में गुलाल चढ़ते ही होली का माहौल अपने चरम पर आ जाता है। गोस्वामी समाज द्वारा समाज गायन में एक-दूसरे को गुलाल लगाकर होली शुरू होती है। फाल्गुन लगते ही धमार की गूंज चारों ओर सुनाई देने लगती है। वसंत पंचमी के दिन होली का डांडा गाढ़ा जाना इस बात का संकेत है कि अब लाठियां निकलेंगी और रंग बरसेंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
नंदगांव-बरसाना की विश्व प्रसिद्ध लठामार होली की तैयारियों में हुरियारे और हुरियारिन जुट गए हैं। 23 जनवरी को वसंतोत्सव पर नंदभवन में विराजमान श्री विग्रहों को वसंती वस्त्रों से सजाया जाएगा। सेवायत लोकेश गोस्वामी के अनुसार 24 फरवरी को नंदगांव में फाग आमंत्रण महोत्सव, बरसाना में लड्डू होली, 25 फरवरी को बरसाना में विश्व प्रसिद्ध लठामार होली और 26 फरवरी को नंदगांव में लठामार होली का आयोजन होगा।
