{"_id":"6612b4368db5738b40086a6c","slug":"aap-workers-fast-in-mathura-to-protest-against-arvind-kejriwal-arrest-2024-04-07","type":"story","status":"publish","title_hn":"UP: जेल में अरविंद केजरीवाल... मैदान में कार्यकर्ता, बोले- जल्द बाहर आएंगे हमारे नेता, देंगे मुहतोड़ जवाब","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: जेल में अरविंद केजरीवाल... मैदान में कार्यकर्ता, बोले- जल्द बाहर आएंगे हमारे नेता, देंगे मुहतोड़ जवाब
संवाद न्यूज एजेंसी, मथुरा
Published by: भूपेन्द्र सिंह
Updated Mon, 08 Apr 2024 12:38 AM IST
सार
जेल में बंद अरविंद केजरीवाल के समर्थन और उनके खिलाफ हुई कार्रवाई के विरोध में कार्यकर्ता मैदान में निकले। कहा कि हमारे नेता जल्द बाहर आएंगे। मुहतोड़ जवाब दिया जाएगा।
विज्ञापन
मथुरा में सामूहिक उपवास करते आप कार्यकर्ता
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
उत्तर प्रदेश के मथुरा में रविवार को आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने अनशन किया। उन्होंने यह अनशन दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में किया। इस दौरान आप कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा।
Trending Videos
अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी को लेकर आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं में केंद्र सरकार के प्रति फैली नाराजगी लगातार बढ़ती जा रही है। गिरफ्तारी के विरोध में आप कार्यकर्ताओं ने महानगर कार्यालय पर एक दिवसीय अनशन किया। जहां ब्रज प्रांत के अन्य जिलों से आए पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल हुए।
विज्ञापन
विज्ञापन
ब्रज प्रांत अध्यक्ष डॉ. हृदेश चौधरी और जिला प्रभारी अश्वनी मिश्रा ने बताया कि अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तारी सरकार की तानाशाही दर्शाती है। आम आदमी पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता लोकसभा चुनाव में इसका जवाब देगा।
उन्होंने कहा कि जैसे संजय सिंह की जमानत हो गई है। वैसे ही हमारे बाकी नेता भी बहुत जल्दी जेल से बाहर होंगे। जिला अध्यक्ष भगत सिंह, महानगर अध्यक्ष प्रवीण भारद्वाज, जिला अध्यक्ष आगरा सिद्धार्थ चतुर्वेदी, राजीव शाक्य, जितेंद्र यादव, कमल सिंह, शिव चरण पाल, राजेंद्र सिंह राणा, मनीष बघेल, राकेश अग्रवाल आदि मौजूद रहे।