{"_id":"6923e552b3e064cd8d039e2a","slug":"vip-zone-expanded-at-banke-bihari-temple-common-devotees-struggle-in-heavy-crowd-2025-11-24","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Vrindavan: बांकेबिहारी दर्शन के लिए वीआईपी को राहत, आम श्रद्धालुओं की मुश्किलें और बढ़ीं...ये हुआ बदलाव","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Vrindavan: बांकेबिहारी दर्शन के लिए वीआईपी को राहत, आम श्रद्धालुओं की मुश्किलें और बढ़ीं...ये हुआ बदलाव
संवाद न्यूज एजेंसी, मथुरा
Published by: धीरेन्द्र सिंह
Updated Mon, 24 Nov 2025 10:25 AM IST
सार
वृंदावन के श्रीबांकेबिहारी मंदिर में वीआईपी को राहत मिली है, वहीं आम श्रद्धालुओं की मुश्किलें और बढ़ गई हैं। आइये बताते हैं क्या हुआ है बदलाव...
विज्ञापन
बांकेबिहारी मंदिर।
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
वृंदावन के श्रीबांकेबिहारी मंदिर में दर्शन के लिए वीआईपी को राहत दी गई है, लेकिन आम श्रद्धालु भीड़ में ही फंसकर अपने आराध्य के दर्शन कर रहे हैं। मंदिर प्रबंधन ने परिसर में लगे वीआईपी कठघरे को और भी बढ़ा दिया है। पूर्व में लगे छोटे कठघरे को वहां से हटा दिया गया था। अब वीआईपी गैलरी और बढ़ी हो गई है।
Trending Videos
श्री बांकेबिहारी मंदिर में दर्शन व्यवस्था को मजबूत करने के प्रयास में प्रबंधन ने वीआईपी के लिए सुविधा बढ़ाने का काम किया किया है। अभी तक श्रद्धालुओं के हित की बात की जा रही थी, लेकिन अभी केवल वीआईपी का ध्यान रखा गया है। मंदिर में पूर्व जिस वीआईपी कठघरे को हटाया गया था लेकिन अब उसे तीन गुना बढ़ा कठघरा मंदिर में लगाया गया है। इस कठघरे में केवल वीआईपी को ही आने दिया जा रहा है। कुछ सेवायतों को भी अंदर जाने की इजाजत हैं। आम श्रद्धालु भीड़ में फंसकर ही ठाकुर जी के दर्शन कर रहे हैं। कठघरे का दायरा बढ़ने से मंदिर प्रांगण पहले से और भी छोटा हो गया है। भीड़ बढ़ने के कारण हालात खराब हो रहे हैं। रविवार को मंदिर में मौजूद भीड़ एक दूसरे को धक्का देकर दर्शन के लिए आगे बढ़ रही थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
कठघरे में मनाई शादी की सालगिरह
बांकेबिहारी मंदिर में बनाए गए कठघरे में दो विवाहित जोड़ों ने अपनी शादी की सालगिरह भी मनाई। कठघरे के अंदर पहुंचकर दोनों दंपती ने एक दूसरे को माला पहनाई। इस बात पर मंदिर में मौजूद कुछ श्रद्धालुओं ने विरोध भी किया। श्रद्धालुओं ने कहा कि मंदिर में कुछ लोगों को विशेष तरीके की सुविधाएं मिल रही हैं, लेकिन आम श्रद्धालु परेशान हो रहा है। उसकी कोई सुधि लेना वाला नहीं है। मंदिर में बेहतर व्यवस्थाएं के दावे तो किए जा रहे लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और हैं।
बांकेबिहारी मंदिर में बनाए गए कठघरे में दो विवाहित जोड़ों ने अपनी शादी की सालगिरह भी मनाई। कठघरे के अंदर पहुंचकर दोनों दंपती ने एक दूसरे को माला पहनाई। इस बात पर मंदिर में मौजूद कुछ श्रद्धालुओं ने विरोध भी किया। श्रद्धालुओं ने कहा कि मंदिर में कुछ लोगों को विशेष तरीके की सुविधाएं मिल रही हैं, लेकिन आम श्रद्धालु परेशान हो रहा है। उसकी कोई सुधि लेना वाला नहीं है। मंदिर में बेहतर व्यवस्थाएं के दावे तो किए जा रहे लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और हैं।