{"_id":"6923e716fe92f9fcb0068378","slug":"banke-bihari-temple-heavy-crowd-crush-leaves-three-women-unconscious-2025-11-24","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Banke Bihari: बांके बिहारी के दर्शन के लिए इस कदर उमड़ी भीड़, फंस गए श्रद्धालु...तीन महिलाएं हुईं बेहोश","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Banke Bihari: बांके बिहारी के दर्शन के लिए इस कदर उमड़ी भीड़, फंस गए श्रद्धालु...तीन महिलाएं हुईं बेहोश
संवाद न्यूज एजेंसी, मथुरा
Published by: धीरेन्द्र सिंह
Updated Mon, 24 Nov 2025 10:33 AM IST
सार
वृंदावन के श्रीबांके बिहारी मंदिर में रविवार को भीड़ के दबाव में इंतजाम नाकाफी रहे। श्रद्धालुओं की भीड़ इस कदर उमड़ी कि सुरक्षाकर्मियों के पसीने छूट गए। तीन महिलाएं बेहोश हो गईं, जिन्हें तत्काल उपचार के लिए भेजा गया।
विज्ञापन
बांकेबिहारी मंदिर
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
वृंदावन के श्रीबांकेबिहारी मंदिर में रविवार को हजारों श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। मंदिर के बाहर जाने वाले रास्तों पर श्रद्धालुओं की भीड़ रही। गलियां जाम हो गईं। भीड़ के दबाव में तीन महिला श्रद्धालु बेहोश हो गईं। मंदिर की चिकित्सकीय टीम ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती करा दिया।
Trending Videos
रेवाड़ी (हरियाणा) के गांव पाड़ला से दर्शनों के लिए आई पूनम देवी अपने बेटे और बहू के साथ मंदिर में आईं थीं। मंदिर मार्ग में गली नंबर एक में लगी कतार में भीड़ के दबाव के चलते बेहोश हो गईं। मंदिर की चिकित्सीय टीम ने उसको प्राथमिक उपचार दिया। भीड़ में फंसकर उनका रक्तचाप कम हो गया था, जिस कारण वह गिर गईं। टीम ने उन्हें जिला संयुक्त चिकित्सालय भेज दिया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद परिजन उन्हें घर ले गए।
विज्ञापन
विज्ञापन
दिल्ली की पूनम शेट्टी और नोएडा की रहने वाली रितु भी बांकेबिहारी मंदिर में दर्शन करने आईं थीं। भीड़ में फंसकर उनकी भी तबीयत बिगड़ गई। दोनों ही मंदिर परिसर में मूर्छित हो गईं। उनको भी उपचार के लिए जिला संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। सीएमएस डॉ. वंदना अग्रवाल का कहना है कि तीनों को उपचार के बाद परिजन घर ले गए हैं।
कठघरे में मनाई शादी की सालगिरह
बांकेबिहारी मंदिर में बनाए गए कठघरे में दो विवाहित जोड़ों ने अपनी शादी की सालगिरह भी मनाई। कठघरे के अंदर पहुंचकर दोनों दंपती ने एक दूसरे को माला पहनाई। इस बात पर मंदिर में मौजूद कुछ श्रद्धालुओं ने विरोध भी किया। श्रद्धालुओं ने कहा कि मंदिर में कुछ लोगों को विशेष तरीके की सुविधाएं मिल रही हैं, लेकिन आम श्रद्धालु परेशान हो रहा है। उसकी कोई सुधि लेना वाला नहीं है। मंदिर में बेहतर व्यवस्थाएं के दावे तो किए जा रहे लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और हैं।
बांकेबिहारी मंदिर में बनाए गए कठघरे में दो विवाहित जोड़ों ने अपनी शादी की सालगिरह भी मनाई। कठघरे के अंदर पहुंचकर दोनों दंपती ने एक दूसरे को माला पहनाई। इस बात पर मंदिर में मौजूद कुछ श्रद्धालुओं ने विरोध भी किया। श्रद्धालुओं ने कहा कि मंदिर में कुछ लोगों को विशेष तरीके की सुविधाएं मिल रही हैं, लेकिन आम श्रद्धालु परेशान हो रहा है। उसकी कोई सुधि लेना वाला नहीं है। मंदिर में बेहतर व्यवस्थाएं के दावे तो किए जा रहे लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और हैं।