{"_id":"6925d5f4f553b27d09067731","slug":"accused-who-created-ruckus-at-liquor-shop-were-sent-to-jail-in-mathura-2025-11-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"UP: शराब के ठेके पर हंगामा...आरोपियों को नहीं मिली राहत, कोर्ट ने पांच को भेजा जेल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: शराब के ठेके पर हंगामा...आरोपियों को नहीं मिली राहत, कोर्ट ने पांच को भेजा जेल
संवाद न्यूज एजेंसी, मथुरा
Published by: अरुन पाराशर
Updated Tue, 25 Nov 2025 09:44 PM IST
सार
वृंदावन में जबरन शराब ठेका बंद कराने को लेकर आरोपियों ने हंगामा किया था। पुलिस तभी से आरोपियों की तलाश में जुटी थी। पुलिस ने पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया।
विज्ञापन
पुलिस गिरफ्त में आरोपी।
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
मथुरा के वृंदावन में शराब ठेका को जबरन बंद कराने के मामले में गायब चल रहे आरोपियों को पुलिस ने मंगलवार को सीजेएम कोर्ट में पेश किया। आरोपियों के अधिवक्ता ने पांचों की जमानत के लिए प्रार्थना पत्र दिया। कोर्ट ने सुनवाई के बाद सभी की जमानत को खारिज करते हुए 9 दिसंबर तक न्यायिक हिरासत में जेल भेजा है।
बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री के आह्वान के बाद कुछ युवकों ने वृंदावन में शराब के तीन ठेकों को जबरन बंद करा दिया था। सेल्समैन जितेंद्र की तहरीर पर प्राथमिकी दर्ज हुई। सोमवार को पुलिस ने घटना में शामिल आरोपी पूर्वी दिल्ली, थाना उस्मानपुर शास्त्री पार्क की गली नंबर-3 स्थित जी86/1 निवासी दक्ष चौधरी उर्फ दीपक वर्मा, रायबरेली के थाना शिवगढ़ स्थित ग्राम कुम्भी एवं हाल निवासी गामड़ी चौथा पुस्ता के मकान नंबर ए-479 निवासी अभिषेक ठाकुर, हापुड़ के थाना धौलाना स्थित सिवाया निवासी युधिष्ठिर, पश्चिमी दिल्ली के थाना मोहनगढ़ स्थित नीलगिरी अपार्टमेंट द्वारिका मोड़ फ्लैट नंबर 102 निवासी अमित कुमार, जिला गौतमबुद्ध नगर के थाना जारचा स्थित गांव दादोपुर खटाना निवासी दुर्योधन उर्फ विशाल सिसोदिया को गिरफ्तार किया।
मंगलवार को पुलिस ने सभी को सीजेएम की कोर्ट में पेश किया। यहां आरोपियों के अधिवक्ताओं ने उनकी जमानत के लिए कई दलील दी, लेकिन सरकारी अधिवक्ता की दलील, पुलिस रिपोर्ट के समक्ष उनकी एक न चली। कोर्ट ने सभी आरोपियों की जमानत अर्जी को खारिज करते हुए उन्हें 9 दिसंबर तक न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। ज्येष्ठ अभियोजन अधिकारी एसपी यादव ने बताया कि इससे पूर्व कोर्ट शिब्बो और कपिल को जेल भेज चुकी है।
कोर्ट परिसर के बाहर और अंदर लगा गो भक्तों का हुजूम
शराब के ठेके पर उपद्रव करने वाले पांच आरोपियों के कोर्ट पहुंचने से पहले ही बड़ी संख्या में गोभक्त कचहरी पहुंच गए। इससे पूर्व रात वृंदावन कोतवाली पर भी गोभक्तों ने हंगामा किया था। पुलिस ने किसी तरह उन्हें भगाया। सुबह होते ही गोभक्त कचहरी पहुंच गए और पांचों आरोपियों के आने का इंतजार करने लगे।
जैसे ही आरोपियों को लेकर पुलिस की वैन कचहरी के सामने से गुजरी गोभक्तों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर दी। पुलिस सभी आरोपियों को लेकर सीधे कोर्ट परिसर पहुंच गई। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बाद भी कोर्ट परिसर में पहले से ही कुछ गोभक्त मौजूद थे। उन्होंने यहां भी पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की और आरोपियों को झूठा फंसाने का आरोप अधिकारियों पर लगाया।
Trending Videos
बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री के आह्वान के बाद कुछ युवकों ने वृंदावन में शराब के तीन ठेकों को जबरन बंद करा दिया था। सेल्समैन जितेंद्र की तहरीर पर प्राथमिकी दर्ज हुई। सोमवार को पुलिस ने घटना में शामिल आरोपी पूर्वी दिल्ली, थाना उस्मानपुर शास्त्री पार्क की गली नंबर-3 स्थित जी86/1 निवासी दक्ष चौधरी उर्फ दीपक वर्मा, रायबरेली के थाना शिवगढ़ स्थित ग्राम कुम्भी एवं हाल निवासी गामड़ी चौथा पुस्ता के मकान नंबर ए-479 निवासी अभिषेक ठाकुर, हापुड़ के थाना धौलाना स्थित सिवाया निवासी युधिष्ठिर, पश्चिमी दिल्ली के थाना मोहनगढ़ स्थित नीलगिरी अपार्टमेंट द्वारिका मोड़ फ्लैट नंबर 102 निवासी अमित कुमार, जिला गौतमबुद्ध नगर के थाना जारचा स्थित गांव दादोपुर खटाना निवासी दुर्योधन उर्फ विशाल सिसोदिया को गिरफ्तार किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
मंगलवार को पुलिस ने सभी को सीजेएम की कोर्ट में पेश किया। यहां आरोपियों के अधिवक्ताओं ने उनकी जमानत के लिए कई दलील दी, लेकिन सरकारी अधिवक्ता की दलील, पुलिस रिपोर्ट के समक्ष उनकी एक न चली। कोर्ट ने सभी आरोपियों की जमानत अर्जी को खारिज करते हुए उन्हें 9 दिसंबर तक न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। ज्येष्ठ अभियोजन अधिकारी एसपी यादव ने बताया कि इससे पूर्व कोर्ट शिब्बो और कपिल को जेल भेज चुकी है।
कोर्ट परिसर के बाहर और अंदर लगा गो भक्तों का हुजूम
शराब के ठेके पर उपद्रव करने वाले पांच आरोपियों के कोर्ट पहुंचने से पहले ही बड़ी संख्या में गोभक्त कचहरी पहुंच गए। इससे पूर्व रात वृंदावन कोतवाली पर भी गोभक्तों ने हंगामा किया था। पुलिस ने किसी तरह उन्हें भगाया। सुबह होते ही गोभक्त कचहरी पहुंच गए और पांचों आरोपियों के आने का इंतजार करने लगे।
जैसे ही आरोपियों को लेकर पुलिस की वैन कचहरी के सामने से गुजरी गोभक्तों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर दी। पुलिस सभी आरोपियों को लेकर सीधे कोर्ट परिसर पहुंच गई। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बाद भी कोर्ट परिसर में पहले से ही कुछ गोभक्त मौजूद थे। उन्होंने यहां भी पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की और आरोपियों को झूठा फंसाने का आरोप अधिकारियों पर लगाया।