सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Mathura News ›   Ammonia gas leaked from ice factory in Mathura people fled from their homes due to suffocation

UP: मथुरा में आइस फैक्ट्री से अमोनिया गैस का रिसाव...घुटने लगा दम, मच गई अफरातफरी; घर छोड़कर भागे लोग

संवाद न्यूज एजेंसी, मथुरा Published by: अरुन पाराशर Updated Sun, 11 May 2025 12:40 PM IST
विज्ञापन
सार

मथुरा में आइस फैक्ट्री से अमोनिया गैस का रिसाव होने से अफरातफरी मच गई। लोग घर छोड़कर भाग खड़े हुए। सूचना पर पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी माैके पर पहुंच गए। एक घंटे पहले ट्रैफिक रोक दिया गया।

Ammonia gas leaked from ice factory in Mathura people fled from their homes due to suffocation
गैस लीक के बाद माैके पर पहुंची टीम। - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
loader

विस्तार
Follow Us

मथुरा के महोली रोड के वेस्ट प्रताप नगर स्थित रिहायशी इलाके में एक आइस फैक्ट्री में रविवार सुबह 8.30 बजे अमोनिया गैस होने से अफरातफरी फैल गई। आसपास गैस फैलने से लोगों का दम घुटने लगा। फैक्ट्री के बगल में रह रहे एक परिवार के आधा दर्जन लोग घर छोड़कर भागे। सूचना पर पहुंचे जिला प्रशासन और पुलिस ने मकान में रह रही वृद्ध महिला को रेस्क्यू करके दूसरे मकान में शिफ्ट कराया। पुलिस ने एक-एक किलोमीटर पहले यातायात रोक दिया। जिसे एक घंटे बाद शुरू किया गया।
Trending Videos


 

मथुरा के महोली रोड के वेस्ट प्रताप नगर स्थित रिहायशी इलाके में एक आइस फैक्ट्री में रविवार सुबह 8.30 बजे अमोनिया गैस होने से अफरातफरी फैल गई। आसपास गैस फैलने से लोगों का दम घुटने लगा। फैक्ट्री के बगल में रह रहे एक परिवार के आधा दर्जन लोग घर छोड़कर भागे। सूचना पर पहुंचे जिला प्रशासन और पुलिस ने मकान में रह रही वृद्ध महिला को रेस्क्यू करके दूसरे मकान में शिफ्ट कराया। पुलिस ने एक-एक किलोमीटर पहले यातायात रोक दिया। जिसे एक घंटे बाद शुरू किया गया।

ये भी पढ़ें-UP: चारपाई पर पड़ी लाश, चारों ओर बिखरा खून...ऑटो चालक को फावड़े से काट डाला; लाश की हालत देख कांप गए लोग
विज्ञापन
विज्ञापन

कोतवाली क्षेत्र के महोली रोड के वेस्ट प्रताप नगर स्थित रिहायशी इलाके में कान्हा आइस फैक्ट्री है। रविवार सुबह 8:30 बजे फैक्ट्री से अचानक अमोनिया गैस का रिसाव होने लगा। गैस पूरे इलाके में फैलने से अफरातफरी मच गई। सांस लेने में परेशानी होने पर लोगों ने प्रशासन को सूचना दी। अमोनिया गैस रिसाव की जानकारी मिलने पर जिला प्रशासन के अधिकारियों के हाथ-पांव फूल गए। 

 

सिटी मजिस्ट्रेट राकेश कुमार, सीएमओ डाॅ.अजय कुमार, अग्निशमन विभाग के साथ कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने करीब एक किलोमीटर दोनों तरफ से आवागमन रोक दिया। इसके बाद पुलिस ने फैक्ट्री के बगल में बीमार वृद्ध महिला शांति चतुर्वेदी को रेस्क्यू करके बाहर निकाला और दूसरे मकान में ऑक्सीजन लगवा कर शिफ्ट कराया। मकान में रहने वाले एक ही परिवार के आजा दर्जन लोग भी घर छोड़कर भागे। 

ये भी पढ़ें-ज्वेलर्स हत्याकांड: बदमाश मुठभेड़ में किया ढेर...तीन चौकी प्रभारी सहित 6 दरोगा लाइन हाजिर, नई SOG टीम बनेगी

लोगों ने बताया कि तीन दिन से गैस का रिसाव हो रहा था। आइस फैक्ट्री का मालिक राजेंद्र चौधरी निवासी गोविंद नगर पुरानी पाइप लाइनों को ठीक नहीं करा रहे थे। रविवार सुबह गैस रिसाव के बाद बड़ा हादसा होने से बच गया।  करीब एक घंटे बाद गैस का प्रभाव कम होने के बाद पुलिस ने यातायात सुचारु कराया। सिटी मजिस्ट्रेट राकेश कुमार ने जांच शुरू कराकर रिफाइनरी से टीम बुलाई है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed