{"_id":"6804c04621bd43d4e704260d","slug":"brahmins-furious-at-anurag-kashyap-online-fir-filed-in-vrindavan-demand-for-immediate-arrest-raised-2025-04-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"UP: अनुराग कश्यप के इस बयान पर भड़के ब्राह्मण...वृंदावन में दर्ज हुई ऑनलाइन एफआईआर, जल्द गिरफ्तारी की उठी मांग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: अनुराग कश्यप के इस बयान पर भड़के ब्राह्मण...वृंदावन में दर्ज हुई ऑनलाइन एफआईआर, जल्द गिरफ्तारी की उठी मांग
संवाद न्यूज एजेंसी, मथुरा
Published by: धीरेन्द्र सिंह
Updated Sun, 20 Apr 2025 03:07 PM IST
विज्ञापन
सार
प्रसिद्ध फिल्म निर्देशक अनुराग कश्यप द्वारा ब्राह्मणों पर दिए आपत्तिजनक बयान को लेकर बवाल मचा हुआ है। मथुरा के वृंदावन में अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा ने प्रसिद्ध फिल्म निर्देशक के खिलाफ ऑनलाइन एफआईआर दर्ज कराई है।

अनुराग कश्यप
- फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
विस्तार
वृंदावन में प्रसिद्ध फिल्म निर्देशक अनुराग कश्यप के खिलाफ ऑनलाइन एफआईआर दर्ज कराई गई है। यह शिकायत अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा के जिला महामंत्री आशीष गौतम द्वारा दर्ज कराई गई। आरोप है कि अनुराग कश्यप ने ब्राह्मण समाज की भावनाओं को ठेस पहुंचाई है।
इस निर्णय की पुष्टि एक अहम बैठक में गोपाल भवन में आयोजित की गई थी। बैठक की अध्यक्षता पं. बिहारीलाल वशिष्ठ ने की जिसमें धर्मेंद्र गौतम, राजेश पाठक, जिला अध्यक्ष राजकुमार शर्मा, सुभाष गौड़, ईश्वर चंद रावत सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।
बैठक में सभी ने अपने विचार व्यक्त किए और गहरा आक्रोश जताया। पं. बिहारीलाल वशिष्ठ ने कहा कि "ब्राह्मण को गुरु माना जाता है और गुरु व पिता में कोई अंतर नहीं होता। क्या अनुराग कश्यप अनाज नहीं खाते? क्या वह अपने किसी आदरणीय के बारे में ऐसा कह सकते हैं?"
बैठक में मौजूद पदाधिकारियों ने अनुराग कश्यप की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की। जिला अध्यक्ष राजकुमार शर्मा ने सरकार से अनुरोध किया कि उन्हें कठोर दंड दिया जाए जबकि आशीष गौतम ने कहा कि इस व्यक्ति ने संपूर्ण ब्राह्मण समाज का अपमान किया है, अतः इसे कड़ी सजा मिलनी चाहिए।
विज्ञापन

Trending Videos
इस निर्णय की पुष्टि एक अहम बैठक में गोपाल भवन में आयोजित की गई थी। बैठक की अध्यक्षता पं. बिहारीलाल वशिष्ठ ने की जिसमें धर्मेंद्र गौतम, राजेश पाठक, जिला अध्यक्ष राजकुमार शर्मा, सुभाष गौड़, ईश्वर चंद रावत सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
बैठक में सभी ने अपने विचार व्यक्त किए और गहरा आक्रोश जताया। पं. बिहारीलाल वशिष्ठ ने कहा कि "ब्राह्मण को गुरु माना जाता है और गुरु व पिता में कोई अंतर नहीं होता। क्या अनुराग कश्यप अनाज नहीं खाते? क्या वह अपने किसी आदरणीय के बारे में ऐसा कह सकते हैं?"
बैठक में मौजूद पदाधिकारियों ने अनुराग कश्यप की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की। जिला अध्यक्ष राजकुमार शर्मा ने सरकार से अनुरोध किया कि उन्हें कठोर दंड दिया जाए जबकि आशीष गौतम ने कहा कि इस व्यक्ति ने संपूर्ण ब्राह्मण समाज का अपमान किया है, अतः इसे कड़ी सजा मिलनी चाहिए।