{"_id":"68bec9c7c7a178ad970e296d","slug":"clashes-between-women-devotees-and-private-security-personnel-at-bankebihari-temple-in-vrindavan-2025-09-08","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"UP: बांकेबिहारी मंदिर में महिला श्रद्धालुओं से भिड़े निजी सुरक्षाकर्मी, पुलिस बनी रही तमाशबीन; देखें वीडियो","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: बांकेबिहारी मंदिर में महिला श्रद्धालुओं से भिड़े निजी सुरक्षाकर्मी, पुलिस बनी रही तमाशबीन; देखें वीडियो
संवाद न्यूज एजेंसी, मथुरा
Published by: अरुन पाराशर
Updated Mon, 08 Sep 2025 05:49 PM IST
विज्ञापन
सार
वृंदावन के बांकेबिहारी मंदिर में महिला श्रद्धालुओं और सुरक्षाकर्मियों के बीच मारपीट हो गई। माैके पर माैजूद पुलिस ये सब देखती रही। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है।

बांकेबिहारी मंदिर में श्रद्धालुओं से मारपीट।
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
प्रसिद्ध बांकेबिहारी मंदिर एक बार फिर जंग का अखाड़ा बन गया। श्रद्धालु और निजी सुरक्षा कर्मियों के बीच हुई मारपीट के दौरान मंदिर परिसर में तैनात पुलिस तमाशबीन बनी रही। पुलिस कर्मियों के सामने हुई मारपीट की घटना आम श्रद्धालुओं में चर्चा का विषय बनी हुई है। जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Trending Videos
वीडियो में देखा जा सकता है कि करीब तीन महिला श्रद्धालुओं के साथ मंदिर में तैनात निजी सुरक्षाकर्मी हाथापाई करते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो में दिख रहा है कि महिला श्रद्धालुओं से मंदिर में तैनात निजी पुरुष सुरक्षाकर्मी इस तरह का व्यवहार कर रहे हैं। बता दें कि बांकेबिहारी मंदिर में सुरक्षा कर्मी और श्रद्धालुओं के बीच हाथापाई और झड़प अब आम हो गई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
आए दिनों मंदिर प्रांगण की वीडियो सामने आती रहती हैं। जिसमें मंदिर में तैनात निजी सुरक्षाकर्मी श्रद्धालुओं के साथ हाथापाई करते हुए नजर आते हैं। इस संबंध में बांकेबिहारी चौकी प्रभारी ने बताया कि दर्शन के दौरान आगे बढ़ाने को लेकर दिल्ली के श्रद्धालु और निजी सुरक्षाकर्मी आपस में भिड़ गए। दोनों पक्षों को कोतवाली भेजा गया है। जहां पर दोनों पक्षों में सुलह हो गई है।
ये भी पढ़ें-UP: वो नहा रही थी, ससुर बना रहा था वीडियो....भाजपा सांसद की बहन को इसलिए बीच सड़क पर पीटा, देवर भी गिरफ्तार
ये भी पढ़ें-UP: वो नहा रही थी, ससुर बना रहा था वीडियो....भाजपा सांसद की बहन को इसलिए बीच सड़क पर पीटा, देवर भी गिरफ्तार