{"_id":"6924bbfbd1aae5379809c001","slug":"comedy-action-and-emotion-dharmendra-effortlessly-portrayed-all-three-roles-in-one-film-mathura-news-c-369-1-mt11009-138951-2025-11-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"'कोई यूं ही धर्मेंद्र नहीं बनता': शोले के निर्देशक ने बताई थी वीरू की वो खूबी, जो हर किसी के लिए नहीं आसान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
'कोई यूं ही धर्मेंद्र नहीं बनता': शोले के निर्देशक ने बताई थी वीरू की वो खूबी, जो हर किसी के लिए नहीं आसान
संवाद न्यूज एजेंसी, मथुरा
Published by: अमर उजाला ब्यूरो
Updated Tue, 25 Nov 2025 10:29 AM IST
सार
शोले फिल्म के निर्देशक रमेश सिप्पी जब मथुरा आए, तो उन्होंने शोले फिल्म का जिक्र करते हुए कहा था कि कॉमेडी, एक्शन और इमोशन तीनों को जिस सहजता के साथ धर्मेंद्र ने निभाया, वैसा बैलेंस करना किसी भी अभिनेता के लिए आसान नहीं है।
विज्ञापन
धर्मेंद्र, अमिताभ बच्चन
- फोटो : यूट्यूब
विज्ञापन
विस्तार
ब्रजवासियों में छिपी अभिनय की प्रतिभा तलाशने मथुरा आए शोले फिल्म के निर्देशक ने वीरू का किरदार निभाने वाले धर्मेंद्र की तरीफों के पुल बांधे थे। शोले फिल्म का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा था कि कॉमेडी, एक्शन और इमोशन तीनों को जिस सहजता के साथ धर्मेंद्र ने निभाया, वैसा बैलेंस करना किसी भी अभिनेता के लिए आसान नहीं है।
फरवरी माह में सांसद हेमा मालिनी के कहने पर शोले फिल्म के निर्देशक रमेश सिप्पी अपनी टीम के साथ मथुरा भ्रमण पर आए थे। वह अपनी नई फिल्म के लिए ब्रजवासियों की प्रतिभा और स्थान तलाशने पहुंचे थे। बातचीत के दौरान उन्होंने शोले फिल्म में हीमैन के किरदार के बारे में विस्तार से बताया था। अमिताभ ने जय और धर्मेंद्र ने वीरू का बेहतरीन किरदार निभाया था। लोगों ने इस जोड़ी को खूब पसंद किया। शोले जैसी फिल्म बनाने के जिक्र पर उन्होंने कहा था कि वैसी फिल्म अब दोबारा नहीं बन सकती। अभिनेता धर्मेंद्र देओल, अमिताभ बच्चन, अमजद खान, अभिनेत्री हेमामालिनी, जया बच्चन समेत अनगिनत लोगों की मेहनत से वह फिल्म बनी थी।
उनका मानना है कि नई पीढ़ी भी उसी तरह से फिल्म का आनंद ले, जैसे पुरानी पीढ़ी ने लिया था। इस फिल्म ने भारतीय सिनेमा में एक नया मुकाम हासिल किया है और आज भी यह दर्शकों के दिलों में खास जगह रखती है। लेकिन, अब जय-वीरू की जोड़ी टूट गई है। वीरू का किरदार निभाने वाले धर्मेंद्र अब सिर्फ फिल्मों में ही नजर जाएंगे। सोमवार को मुंबई में उनका निधन हो गया।
Trending Videos
फरवरी माह में सांसद हेमा मालिनी के कहने पर शोले फिल्म के निर्देशक रमेश सिप्पी अपनी टीम के साथ मथुरा भ्रमण पर आए थे। वह अपनी नई फिल्म के लिए ब्रजवासियों की प्रतिभा और स्थान तलाशने पहुंचे थे। बातचीत के दौरान उन्होंने शोले फिल्म में हीमैन के किरदार के बारे में विस्तार से बताया था। अमिताभ ने जय और धर्मेंद्र ने वीरू का बेहतरीन किरदार निभाया था। लोगों ने इस जोड़ी को खूब पसंद किया। शोले जैसी फिल्म बनाने के जिक्र पर उन्होंने कहा था कि वैसी फिल्म अब दोबारा नहीं बन सकती। अभिनेता धर्मेंद्र देओल, अमिताभ बच्चन, अमजद खान, अभिनेत्री हेमामालिनी, जया बच्चन समेत अनगिनत लोगों की मेहनत से वह फिल्म बनी थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
उनका मानना है कि नई पीढ़ी भी उसी तरह से फिल्म का आनंद ले, जैसे पुरानी पीढ़ी ने लिया था। इस फिल्म ने भारतीय सिनेमा में एक नया मुकाम हासिल किया है और आज भी यह दर्शकों के दिलों में खास जगह रखती है। लेकिन, अब जय-वीरू की जोड़ी टूट गई है। वीरू का किरदार निभाने वाले धर्मेंद्र अब सिर्फ फिल्मों में ही नजर जाएंगे। सोमवार को मुंबई में उनका निधन हो गया।