{"_id":"692571f18f03397b4301976e","slug":"nitin-gadkari-visits-barsana-offers-prayers-at-radha-rani-temple-2025-11-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"UP: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी पहुंचे बरसाना, राधारानी के किए दर्शन; देखें वीडियो","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी पहुंचे बरसाना, राधारानी के किए दर्शन; देखें वीडियो
संवाद न्यूज एजेंसी, मथुरा
Published by: धीरेन्द्र सिंह
Updated Tue, 25 Nov 2025 02:38 PM IST
सार
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी हेलिकॉप्टर से माताजी गोशाला पहुंचे। इसके बाद वे रोपवे से श्रीजी मंदिर पहुंचे। यहां पहुंचकर उन्होंने राधारानी के दर्शन किए।
विज्ञापन
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी पहुंचे बरसाना
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
जब राष्ट्र की जिम्मेदारी संभालने वाले कदम भक्ति की भूमि पर पड़ते हैं तो वह मात्र औपचारिक यात्रा नहीं रहती, वह भावनाओं का समर्पण बन जाती है। मंगलवार को केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी का बरसाना आगमन इसी भावनात्मक क्षण का प्रतीक बना। सर्वप्रथम हेलिकॉप्टर द्वारा माता जी गोशाला परिसर में उतरे और गौसेवा कर आशीर्वाद लिया। इसके पश्चात रोपवे के माध्यम से श्रीजी मंदिर पहुंचे और राधारानी की चौखट पर नतमस्तक होकर माथा टेका।
मंदिर परिसर में भाजपा के वरिष्ठ नेता नंदन लाल ने पारंपरिक रीति से दुपट्टा उड़ा कर मंत्री का स्वागत किया। इस दौरान चारों ओर ‘राधे-राधे’ के उद्घोष गूंजे और वातावरण भक्तिरस से सरोबार हो उठा। दर्शन के पश्चात मंत्री कथा स्थल पहुंचे, जहां भागवत कथा का वाचन चल रहा था। यहां उन्होंने पद्मश्री पूज्य रमेश बाबा से आशीर्वाद प्राप्त किया और संक्षिप्त आध्यात्मिक संवाद किया।
मंत्री गडकरी ने कहा कि बरसाना केवल भक्ति का धाम नहीं, बल्कि प्रेरणा का केंद्र है। यहां की आध्यात्मिक ऊर्जा राष्ट्र निर्माण में भी दिशा देने वाली है। प्रवास के दौरान स्थानीय संत समाज, पदाधिकारियों और भक्तों ने मंत्री जी का गर्मजोशी से स्वागत किया।
Trending Videos
मंदिर परिसर में भाजपा के वरिष्ठ नेता नंदन लाल ने पारंपरिक रीति से दुपट्टा उड़ा कर मंत्री का स्वागत किया। इस दौरान चारों ओर ‘राधे-राधे’ के उद्घोष गूंजे और वातावरण भक्तिरस से सरोबार हो उठा। दर्शन के पश्चात मंत्री कथा स्थल पहुंचे, जहां भागवत कथा का वाचन चल रहा था। यहां उन्होंने पद्मश्री पूज्य रमेश बाबा से आशीर्वाद प्राप्त किया और संक्षिप्त आध्यात्मिक संवाद किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
मंत्री गडकरी ने कहा कि बरसाना केवल भक्ति का धाम नहीं, बल्कि प्रेरणा का केंद्र है। यहां की आध्यात्मिक ऊर्जा राष्ट्र निर्माण में भी दिशा देने वाली है। प्रवास के दौरान स्थानीय संत समाज, पदाधिकारियों और भक्तों ने मंत्री जी का गर्मजोशी से स्वागत किया।