{"_id":"6924bdcf14532df3920da795","slug":"people-of-mathura-give-hema-a-landslide-victory-otherwise-is-there-a-tank-here-mathura-news-c-161-1-vrn1004-100603-2025-11-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"UP: धर्मेंद्र का वो डायलॉग, जिसने लोकसभा चुनाव में दिलाई हेमा की जीत...फिल्म अभिनेता की याद में भावुक हुआ ब्रज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: धर्मेंद्र का वो डायलॉग, जिसने लोकसभा चुनाव में दिलाई हेमा की जीत...फिल्म अभिनेता की याद में भावुक हुआ ब्रज
संवाद न्यूज एजेंसी, मथुरा
Published by: अमर उजाला ब्यूरो
Updated Tue, 25 Nov 2025 10:08 AM IST
सार
मथुरा में 2019 के लोकसभा चुनाव प्रचार का वो दिन यादगार बन गया, जब अभिनेता धर्मेंन्द्र ने मथुरा वालों की फरमाइश पर शोले फिल्म का डायलॉग बोला।
विज्ञापन
हेमा मालिनी- धर्मेंद्र
- फोटो : एक्स @dreamgirlhem
विज्ञापन
विस्तार
फिल्म अभिनेता धर्मेंद्र के निधन के बाद ब्रज के लोगों के जेहन में उनकी यादें ताजा हो गईं। अभिनेता को ब्रज से गहरा लगाव रहा। वे समय-समय पर यहां आते रहे। उनकी पत्नी हेमा मालिनी यहां से तीसरी बार सांसद चुनी गई। 2019 में चुनावी सभा में ब्रजवासियों की फरमाइश पर बोला गया उनका शोले फिल्म का डायलॉग आज भी लोगों को याद है। जिसमें उन्होंने कहा था मथुरा वालों हेमा को बड़ी जीत दिलाओ, नहीं तो... यहां कोई टंकी है क्या? इस दौरान उन्होंने हैट पहनकर मंच से सभा को संबोधित किया था।
जीएलए विश्वविद्यालय के कुलाधिपति नारायण दास अग्रवाल, वृंदावन के मुकुट शृंगार व्यवसायी विपिन मुकुटवाला उनके साथ बिताए पारिवारिक लम्हों को याद करते हुए बताते हैं कि उनकी सहजता और आत्मीयता अविस्मरणीय है। उन्होंने अपनी अदाकारी से एक मुकाम बनाया तो एक संवेदनशील इंसान के तौर पर भी लोगों के दिलों पर हमेशा राज किया।
उन्होंने जरूरत पड़ने पर बड़े भाई की तरह मार्गदर्शन किया। उनके निधन पर नरेंद्र अग्रवाल गया वाले, गिरधारी खंडेलवाल, उद्यमी ललित अरोड़ा, आचार्य राजेंद्र, अनूप शर्मा, बसेरा ग्रुप के चेयरमैन रामकिशन अग्रवाल, देवेंद्र शर्मा, संजय शर्मा आदि ने दशकों तक बॉलीवुड पर राज करने वाले अभिनेता धर्मेंद्र के निधन पर दुःख जताया है।
Trending Videos
जीएलए विश्वविद्यालय के कुलाधिपति नारायण दास अग्रवाल, वृंदावन के मुकुट शृंगार व्यवसायी विपिन मुकुटवाला उनके साथ बिताए पारिवारिक लम्हों को याद करते हुए बताते हैं कि उनकी सहजता और आत्मीयता अविस्मरणीय है। उन्होंने अपनी अदाकारी से एक मुकाम बनाया तो एक संवेदनशील इंसान के तौर पर भी लोगों के दिलों पर हमेशा राज किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने जरूरत पड़ने पर बड़े भाई की तरह मार्गदर्शन किया। उनके निधन पर नरेंद्र अग्रवाल गया वाले, गिरधारी खंडेलवाल, उद्यमी ललित अरोड़ा, आचार्य राजेंद्र, अनूप शर्मा, बसेरा ग्रुप के चेयरमैन रामकिशन अग्रवाल, देवेंद्र शर्मा, संजय शर्मा आदि ने दशकों तक बॉलीवुड पर राज करने वाले अभिनेता धर्मेंद्र के निधन पर दुःख जताया है।