सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Mathura News ›   criminals rejected cybercrime after swearing on Ramayana and Quran in Mathura

UP: 'मैं आठ दिन में खुद को पुलिस के सुपुर्द करूंगा', रामायण और कुरान की सौगंध खाकर ठुकराया साइबर अपराध

संवाद न्यूज एजेंसी, मथुरा Published by: अरुन पाराशर Updated Thu, 15 Jan 2026 07:38 PM IST
विज्ञापन
सार

उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में साइबर अपराध को रोकने के लिए पुलिस ने बैठक की तो ग्रामीण भी साथ खड़े नजर आए। पुलिस ने साइबर अपराध के दुष्परिणामों के बारे में ग्रामीणों को जागरूक किया। 

criminals rejected cybercrime after swearing on Ramayana and Quran in Mathura
ग्रामीणों के साथ बैठक करती पुलिस। - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

मथुरा के गोवर्धन थाना क्षेत्र के गांव दौलतपुर में बृहस्पतिवार को अपराध के खिलाफ पुलिस और ग्रामीणों की बैठक हुई। साइबर ठगी के खिलाफ ग्रामीण एकजुटता से पुलिस के साथ खड़े नजर आए। अपराध में लिप्त युवाओं को सही राह पर लाने और गांव को साइबर ठगी से मुक्त करने के संकल्प के साथ आयोजित बैठक में मुसलमानों ने पाक कुरान और हिंदुओं ने रामायण की कसम खाकर अपराध छोड़ने का ऐलान किया।
Trending Videos


सीओ अनिल कुमार सिंह और थाना प्रभारी भगवत सिंह की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में ग्रामीणों को साइबर अपराध के कानूनी परिणामों और सामाजिक नुकसान के बारे में विस्तार से बताया गया। सीओ ने कहा कि साइबर ठगी एक बड़ा अपराध है और इसमें शामिल व्यक्ति न केवल कानून की नजर में अपराधी है, बल्कि अपने गांव और समाज की बदनामी का कारण भी बनता है। जो भी युवक इस अपराध में लिप्त मिलेगा, उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई होगी। उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि वे लालच में आकर किसी भी तरह की ऑनलाइन ठगी, फर्जी कॉल, लिंक या बैंक खातों के दुरुपयोग से दूर रहें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें।
विज्ञापन
विज्ञापन


थाना प्रभारी भगवत सिंह ने भी अपराधियों को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि पुलिस के पास साइबर अपराध से जुड़े पुख्ता सबूत हैं। बैठक के दौरान प्रधान लीली ने सभी ग्रामीणों के दोनों हाथ उठवाकर सामूहिक कसम दिलाई कि गांव में कोई भी व्यक्ति साइबर ठगी में शामिल नहीं होगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि कोई व्यक्ति अपराध नहीं छोड़ता है तो उसे पुलिस के सुपुर्द किया जाएगा। इस अवसर पर गांव स्तर पर एक मजबूत कमेटी के गठन की घोषणा भी की गई, जो पुलिस के साथ मिलकर काम करेगी। पुलिस अधिकारियों ने ग्रामीणों की इस पहल को अभूतपूर्व बताते हुए कहा कि जब समाज खुद अपराध के खिलाफ खड़ा होता है, तब अपराधियों के लिए कोई जगह नहीं बचती।

वांछित ने फोन पर जल्द गिरफ्तारी देने का किया वादा
बैठक के दौरान जब थाना प्रभारी भगवत सिंह ने पूछा कि किस वांछित का परिजन बैठक में मौजूद है तो ग्रामीण करीम खान ने अपने भाई फकरु के बारे में जानकारी दी। फकरु को कुरान की कसम का हवाला देते हुए अपराध छोड़ने की बात कहकर पुलिस से फोन पर बात कराई। फकरु ने आठ दिन में कोलकाता से लौटकर खुद को पुलिस के सुपुर्द करने का वादा करते हुए अपराध से कोई संबंध न रखने की बात कही।






 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed