{"_id":"6969c0d72e6579ce4a0659ed","slug":"five-year-old-child-was-kidnapped-in-broad-daylight-at-mathura-railway-station-2026-01-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"UP: मथुरा रेलवे स्टेशन पर दिनदहाड़े पांच साल के बच्चे का अपहरण, मां के सामने उठाने ले गया युवक","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: मथुरा रेलवे स्टेशन पर दिनदहाड़े पांच साल के बच्चे का अपहरण, मां के सामने उठाने ले गया युवक
संवाद न्यूज एजेंसी, मथुरा
Published by: अरुन पाराशर
Updated Fri, 16 Jan 2026 10:08 AM IST
विज्ञापन
सार
उत्तर प्रदेश के मथुरा रेलवे स्टेशन पर दिनदहाड़े पांच साल के बच्चे का अपहरण कर लिया गया। मां चीखती रही लेकिन किसी ने मदद नहीं की। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर बच्चे की तलाश शुरू कर दी है।
सांकेतिक तस्वीर
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
मथुरा जंक्शन पर बृहस्पतिवार की सुबह मां के सामने युवक उसके पांच साल के बेटे का अपहरण कर ले गया। मां स्टेशन पर चीखती चिल्लाती रही मगर स्टेशन पर मौजूद जीआरपी और आरपीएफ के जवान मूकदर्शक बने रहे। कई घंटे बाद बच्चे के परिजन ने जीआरपी थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई।
वृंदावन की रहने वालीं रेशमा पत्नी एजाज बृहस्पतिवार की सुबह करीब 6:50 बजे अपने मायके आगरा शटल से जाने के लिए 3 बच्चों को लेकर मथुरा जंक्शन पर पहुंची थीं। उनके साथ 12 व पांच साल के दो बेटे व तीन साल की बेटी थी। रेशमा टिकट लेने के लिए लाइन में लगी थीं। उन्होंने लाइन में लगे एक युवक को पैसे देकर टिकट लेने को कहा। युवक ने टिकट दे दिया। युवक भी रेशमा के पीछे चलने लगा। वह बच्ची को लेकर पानी लेने गईं। इसी बीच युवक ने रेशमा के छोटे बेटे नुमान (5) को गोद में उठाया और ट्रेन में सवार हो गया।
इसी दरम्यान ट्रेन चल दी। रेशमा को इसी ट्रेन से जाना था, अपने बेटे को नहीं देखकर चीखने चिल्लाने लगीं। ट्रेन में उनके सामने ही बेटे को युवक को अगवा कर ले जा रहा था, लेकिन प्लेटफॉर्म पर मौजूद जीआरपी और आरपीएफ कर्मियों ने ध्यान नहीं दिया। रेशमा ने अपने पति व अन्य परिजन को सूचना दी। इसके बाद रेशमा का पति एजाज और अन्य परिजन जंक्शन पहुंच गए। वह वृंदावन से जीआरपी थाने पहुंचे।
तब कहीं जाकर बच्चे के अपहरण की प्राथमिकी दर्ज की गई। सीओ जीआरपी राजेश दीक्षित ने बताया कि बच्चे का अपहरण करने वाले की तलाश के लिए टीम का गठन किया गया है। घटना के बारे में कई अहम सुराग हाथ लगे हैं। बच्चे की सकुशल मुक्त कराने के प्रयास किए जा रहे हैं।
Trending Videos
वृंदावन की रहने वालीं रेशमा पत्नी एजाज बृहस्पतिवार की सुबह करीब 6:50 बजे अपने मायके आगरा शटल से जाने के लिए 3 बच्चों को लेकर मथुरा जंक्शन पर पहुंची थीं। उनके साथ 12 व पांच साल के दो बेटे व तीन साल की बेटी थी। रेशमा टिकट लेने के लिए लाइन में लगी थीं। उन्होंने लाइन में लगे एक युवक को पैसे देकर टिकट लेने को कहा। युवक ने टिकट दे दिया। युवक भी रेशमा के पीछे चलने लगा। वह बच्ची को लेकर पानी लेने गईं। इसी बीच युवक ने रेशमा के छोटे बेटे नुमान (5) को गोद में उठाया और ट्रेन में सवार हो गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसी दरम्यान ट्रेन चल दी। रेशमा को इसी ट्रेन से जाना था, अपने बेटे को नहीं देखकर चीखने चिल्लाने लगीं। ट्रेन में उनके सामने ही बेटे को युवक को अगवा कर ले जा रहा था, लेकिन प्लेटफॉर्म पर मौजूद जीआरपी और आरपीएफ कर्मियों ने ध्यान नहीं दिया। रेशमा ने अपने पति व अन्य परिजन को सूचना दी। इसके बाद रेशमा का पति एजाज और अन्य परिजन जंक्शन पहुंच गए। वह वृंदावन से जीआरपी थाने पहुंचे।
तब कहीं जाकर बच्चे के अपहरण की प्राथमिकी दर्ज की गई। सीओ जीआरपी राजेश दीक्षित ने बताया कि बच्चे का अपहरण करने वाले की तलाश के लिए टीम का गठन किया गया है। घटना के बारे में कई अहम सुराग हाथ लगे हैं। बच्चे की सकुशल मुक्त कराने के प्रयास किए जा रहे हैं।
