{"_id":"68452369534ea04f120eec33","slug":"crowds-of-devotees-reached-in-vrindavan-traffic-arrangements-failed-completely-2025-06-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mathura: वृंदावन में उमड़ा श्रद्धालुओं का हुजूम, ट्रैफिक व्यवस्था फेल; संत प्रेमानंद ने स्थगित की पदयात्रा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mathura: वृंदावन में उमड़ा श्रद्धालुओं का हुजूम, ट्रैफिक व्यवस्था फेल; संत प्रेमानंद ने स्थगित की पदयात्रा
संवाद न्यूज एजेंसी, मथुरा
Published by: अरुन पाराशर
Updated Sun, 08 Jun 2025 11:15 AM IST
विज्ञापन
सार
भीड़ के दबाव के चलते रमण रेती से लेकर बांके बिहारी मंदिर मार्ग तक अफरा-तफरी का माहौल रहा। वाहन रेंगते रहे। श्रद्धालुओं को परेशानी का सामना करना पड़ा।

वृंदावन में भीड़।
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विस्तार
मथुरा के वृंदावन में शनिवार को श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी, जिससे शहर की ट्रैफिक व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई। रमण रेती चौकी के सामने रात को हजारों की संख्या में लोग फंसे रहे। चारों ओर वाहन रेंगते रहे। वहीं, भीड़ के चलते संत प्रेमानंद ने भी पदयात्रा स्थगित कर दी।
सड़कों पर जगह-जगह चार पहिया गाड़ियों की लंबी कतारें लगी रहीं। वाहनों के एसी से निकल रही गर्मी से आसपास खड़े लोगों को सांस लेने में तकलीफ हो रही थी। भीड़ में छोटे-छोटे बच्चे घबराए हुए नजर आए। परेशान होकर बच्चे कई जगहों पर रोते हुए दिखे।
ये भी पढ़ें-UP: सड़क हादसे के घायलों को मिलेगी राहत...इमरजेंसी में बढ़ेंगी ये सुविधाएं; प्रमुख सचिव ने दिए निर्देश
स्थानीय नागरिकों और श्रद्धालुओं का कहना है कि पुलिस और प्रशासन की तरफ से कोई ट्रैफिक कंट्रोल व्यवस्था नहीं थी। रमण रेती से लेकर बांके बिहारी मंदिर मार्ग तक अफरा-तफरी का माहौल रहा। स्थिति यह रही कि न तो कोई ट्रैफिक सिपाही दिखाई दिया और न ही कोई सहायता केंद्र। श्रद्धालु घंटों तक भीड़ में फंसे रहे।
विज्ञापन

Trending Videos
सड़कों पर जगह-जगह चार पहिया गाड़ियों की लंबी कतारें लगी रहीं। वाहनों के एसी से निकल रही गर्मी से आसपास खड़े लोगों को सांस लेने में तकलीफ हो रही थी। भीड़ में छोटे-छोटे बच्चे घबराए हुए नजर आए। परेशान होकर बच्चे कई जगहों पर रोते हुए दिखे।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें-UP: सड़क हादसे के घायलों को मिलेगी राहत...इमरजेंसी में बढ़ेंगी ये सुविधाएं; प्रमुख सचिव ने दिए निर्देश
स्थानीय नागरिकों और श्रद्धालुओं का कहना है कि पुलिस और प्रशासन की तरफ से कोई ट्रैफिक कंट्रोल व्यवस्था नहीं थी। रमण रेती से लेकर बांके बिहारी मंदिर मार्ग तक अफरा-तफरी का माहौल रहा। स्थिति यह रही कि न तो कोई ट्रैफिक सिपाही दिखाई दिया और न ही कोई सहायता केंद्र। श्रद्धालु घंटों तक भीड़ में फंसे रहे।