{"_id":"68b725be1a68f16dd609354b","slug":"delhi-devotees-beaten-up-in-bankebihari-temple-2025-09-02","type":"story","status":"publish","title_hn":"UP: बांकेबिहारी मंदिर में महिला सुरक्षा गार्ड और श्रद्धालुओं में मारपीट, तीन लोग घायल; जांच में जुटी पुलिस","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: बांकेबिहारी मंदिर में महिला सुरक्षा गार्ड और श्रद्धालुओं में मारपीट, तीन लोग घायल; जांच में जुटी पुलिस
संवाद न्यूज एजेंसी, मथुरा
Published by: अरुन पाराशर
Updated Tue, 02 Sep 2025 10:43 PM IST
विज्ञापन
सार
महिला श्रद्धालुओं का आरोप है कि मंदिर में तैनात एक महिला सुरक्षा गार्ड ने उन्हें धक्का दिया। जब उन्होंने इसका विरोध किया, तो मौके पर अन्य सुरक्षा गार्ड भी पहुंच गए। मारपीट कर दी।

मथुरा। श्री बांकेबिहारी मंदिर में लगी श्रद्धालुओं की भीड़।
- फोटो : mathura
विज्ञापन
विस्तार
मथुरा के वृंदावन में ठाकुर श्रीबांकेबिहारी मंदिर में मंगलवार सुबह दिल्ली से आए श्रद्धालुओं और मंदिर में तैनात महिला सुरक्षा गार्डों के बीच मारपीट हो गई। इसमें तीन श्रद्धालु घायल हो गए।
दिल्ली के पांडव नगर निवासी एक श्रद्धालु महिला अपने परिवार और साथियों के साथ दर्शन के लिए सुबह लगभग आठ बजे मंदिर पहुंचीं। महिला श्रद्धालुओं का आरोप है कि मंदिर में तैनात एक महिला सुरक्षा गार्ड ने उन्हें धक्का दिया। जब उन्होंने इसका विरोध किया, तो मौके पर अन्य सुरक्षा गार्ड भी पहुंच गए और कथित तौर पर गाली-गलौज और मारपीट शुरू कर दी।
मारपीट के दौरान एक महिला के कपड़े फट गए, जबकि तीन महिलाओं के चोट आईं। पीड़ित पक्ष का आरोप है कि सुरक्षा गार्ड उन्हें जबरन बांकेबिहारी मंदिर पुलिस चौकी ले गए और झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी। साथ ही अभद्रता की। दोनों पक्षों ने कोतवाली पहुंचकर एक-दूसरे के खिलाफ शिकायत दी। सीओ संदीप सिंह का कहना है कि मामले की जांच कराई जा रही है।

Trending Videos
दिल्ली के पांडव नगर निवासी एक श्रद्धालु महिला अपने परिवार और साथियों के साथ दर्शन के लिए सुबह लगभग आठ बजे मंदिर पहुंचीं। महिला श्रद्धालुओं का आरोप है कि मंदिर में तैनात एक महिला सुरक्षा गार्ड ने उन्हें धक्का दिया। जब उन्होंने इसका विरोध किया, तो मौके पर अन्य सुरक्षा गार्ड भी पहुंच गए और कथित तौर पर गाली-गलौज और मारपीट शुरू कर दी।
विज्ञापन
विज्ञापन
मारपीट के दौरान एक महिला के कपड़े फट गए, जबकि तीन महिलाओं के चोट आईं। पीड़ित पक्ष का आरोप है कि सुरक्षा गार्ड उन्हें जबरन बांकेबिहारी मंदिर पुलिस चौकी ले गए और झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी। साथ ही अभद्रता की। दोनों पक्षों ने कोतवाली पहुंचकर एक-दूसरे के खिलाफ शिकायत दी। सीओ संदीप सिंह का कहना है कि मामले की जांच कराई जा रही है।