{"_id":"690c7166e56d847ae2045a97","slug":"fire-erupts-in-moving-truck-on-yamuna-expressway-police-quick-action-prevents-major-tragedy-2025-11-06","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mathura: यमुना एक्सप्रेस-वे पर ट्रक में लगी आग, पुलिस की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mathura: यमुना एक्सप्रेस-वे पर ट्रक में लगी आग, पुलिस की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा
संवाद न्यूज एजेंसी, मथुरा
Published by: धीरेन्द्र सिंह
Updated Thu, 06 Nov 2025 03:29 PM IST
सार
यमुना एक्सप्रेस-वे पर ट्रक में आग लग गई। पुलिस टीम ने ये दृश्य देखा तो ट्रक को रुकवा लिया। चालक को सुरक्षित निकालने के बाद ट्रक में लगी आग पर काबू पाया गया।
विज्ञापन
यमुना एक्सप्रेस-वे पर ट्रक में लगी आग
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
मथुरा के नौहझील थाना क्षेत्र में बृहस्पतिवार दोपहर यमुना एक्सप्रेस-वे पर उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक ट्रक में अचानक आग लग गई। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों की तत्परता से चालक की जान बच गई और आग पर समय रहते काबू पा लिया गया।
जानकारी के अनुसार दोपहर करीब डेढ़ बजे बाजना कट पुलिस टीम एक्सप्रेस-वे पर गश्त कर रही थी। गश्त के दौरान किमी संख्या 60 (नोएडा से आगरा की ओर) पहुंची तो ट्रक से आग की लपटें उठती दिखाई दीं। पुलिस ने तुरंत ट्रक को किनारे रुकवाया और चालक को सुरक्षित बाहर निकाला। सूचना पर यमुना एक्सप्रेस-वे की फायर टेंडर टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया।
पुलिस ने ट्रक को सड़क से हटवाकर सुरक्षित स्थान पर खड़ा कराया तथा यातायात व्यवस्था को सुचारू कराया। थाना प्रभारी सोनू सिंह के अनुसार, ट्रक लोहे के पाइप लेकर नोएडा से आगरा जा रहा था। ट्रक के केबिन में आग लगी थी, जिसकी जानकारी चालक को नहीं थी। प्रथम दृष्टया आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है। गनीमत रही कि पुलिस की सतर्कता से कोई जनहानि नहीं हुई, अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था।
Trending Videos
जानकारी के अनुसार दोपहर करीब डेढ़ बजे बाजना कट पुलिस टीम एक्सप्रेस-वे पर गश्त कर रही थी। गश्त के दौरान किमी संख्या 60 (नोएडा से आगरा की ओर) पहुंची तो ट्रक से आग की लपटें उठती दिखाई दीं। पुलिस ने तुरंत ट्रक को किनारे रुकवाया और चालक को सुरक्षित बाहर निकाला। सूचना पर यमुना एक्सप्रेस-वे की फायर टेंडर टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया।
विज्ञापन
विज्ञापन
पुलिस ने ट्रक को सड़क से हटवाकर सुरक्षित स्थान पर खड़ा कराया तथा यातायात व्यवस्था को सुचारू कराया। थाना प्रभारी सोनू सिंह के अनुसार, ट्रक लोहे के पाइप लेकर नोएडा से आगरा जा रहा था। ट्रक के केबिन में आग लगी थी, जिसकी जानकारी चालक को नहीं थी। प्रथम दृष्टया आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है। गनीमत रही कि पुलिस की सतर्कता से कोई जनहानि नहीं हुई, अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था।