{"_id":"66febcc546935b9ccf0ed390","slug":"house-became-a-ball-of-fire-due-to-leakage-in-gas-cylinder-husband-saved-wife-and-children-2024-10-03","type":"story","status":"publish","title_hn":"UP: गैस सिलिंडर में लीकेज से आग का गोला बना घर, अंदर फंसे थी पत्नी और बच्चे; पति ने जान पर खेलकर बचाई जान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: गैस सिलिंडर में लीकेज से आग का गोला बना घर, अंदर फंसे थी पत्नी और बच्चे; पति ने जान पर खेलकर बचाई जान
संवाद न्यूज एजेंसी, मथुरा
Published by: धीरेन्द्र सिंह
Updated Thu, 03 Oct 2024 09:18 PM IST
सार
मथुरा के वृंदावन में गैस सिलिंडर लीक होने से घर आग का गोला बन गया। इस दौरान घर के अंदर फंसे बच्चों और पत्नी को बचाने के लिए पति जान पर खेल गया। हालांकि इस प्रयास में उसके हाथ में चोट आई और सिर के बाल भी जल गए। सूचना पर पहुंची दमकल ने आग पर काबू पाया।
विज्ञापन
आग (फाइल फोटो)
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
वृंदावन नगर के ब्रह्मकुंड क्षेत्र स्थित एक घर में गैस सिलिंडर के लीकेज होने के कारण आग लग गई। दमकलकर्मियों ने आधा घंटे में आग पर काबू पा लिया, लेकिन आग से घर में रखा सामान जलकर राख हो गया।
हनुमानगढ़ी के बराबर गली में चंदा गौतम पुत्र स्व. श्याम सुंदर गौतम का मकान है। बुधवार रात करीब साढ़े नौ बजे मकान की पहली मंजिल पर चंदा गैस पर दूध गर्म कर रहे थे कि अचानक गैस सिलिंडर में आग लग गई, जिसे उन्होंने बुझाने का काफी प्रयास किया, लेकिन आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और कमरे में रखे सामान को अपनी चपेट में ले लिया। आनन-फानन उन्होंने घर से बच्चों और पत्नी को सुरक्षित बाहर निकाला।
लोगों की भीड़ लग गई। स्थानीय लोगों ने पानी डालकर आग पर काबू पाने का प्रयास किया, पर नाकामी ही हाथ लगी। मौके पर पहुंचे दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया पर संकरी गली होने के कारण खासी परेशानी उठानी पड़ी। चंदा गौतम ने बताया कि आग बुझाने के चक्कर में उनके हाथ में चोट आई है और सिर के बाल भी जल गए।
उन्होंने बताया घर में रखा सारा समान जलकर राख हो गया। कोतवाल रवि त्यागी ने बताया कि गैस सिलिंडर में लीकेज के चलते आग लगी है। कोई जनहानि नहीं हुई है।
Trending Videos
हनुमानगढ़ी के बराबर गली में चंदा गौतम पुत्र स्व. श्याम सुंदर गौतम का मकान है। बुधवार रात करीब साढ़े नौ बजे मकान की पहली मंजिल पर चंदा गैस पर दूध गर्म कर रहे थे कि अचानक गैस सिलिंडर में आग लग गई, जिसे उन्होंने बुझाने का काफी प्रयास किया, लेकिन आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और कमरे में रखे सामान को अपनी चपेट में ले लिया। आनन-फानन उन्होंने घर से बच्चों और पत्नी को सुरक्षित बाहर निकाला।
विज्ञापन
विज्ञापन
लोगों की भीड़ लग गई। स्थानीय लोगों ने पानी डालकर आग पर काबू पाने का प्रयास किया, पर नाकामी ही हाथ लगी। मौके पर पहुंचे दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया पर संकरी गली होने के कारण खासी परेशानी उठानी पड़ी। चंदा गौतम ने बताया कि आग बुझाने के चक्कर में उनके हाथ में चोट आई है और सिर के बाल भी जल गए।
उन्होंने बताया घर में रखा सारा समान जलकर राख हो गया। कोतवाल रवि त्यागी ने बताया कि गैस सिलिंडर में लीकेज के चलते आग लगी है। कोई जनहानि नहीं हुई है।