{"_id":"689cb32f8660366af40254df","slug":"janmashtami-2025-impenetrable-security-in-mathura-on-krishna-janmotsav-vehicles-from-other-cities-will-not-be-2025-08-13","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Janmashtami 2025: कृष्ण जन्मोत्सव पर मथुरा में अभेद सुरक्षा, दूसरे शहर के वाहन भी नहीं कर सकेंगे प्रवेश","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Janmashtami 2025: कृष्ण जन्मोत्सव पर मथुरा में अभेद सुरक्षा, दूसरे शहर के वाहन भी नहीं कर सकेंगे प्रवेश
संवाद न्यूज एजेंसी, मथुरा
Published by: धीरेन्द्र सिंह
Updated Wed, 13 Aug 2025 09:15 PM IST
विज्ञापन
सार
जन्माष्टमी पर मथुरा में सुरक्षा को लेकर पुख्ता तैयारियां की गई हैं। शहर को चार जोन और 18 सेक्टरों में बांटा गया है। चप्पे-चप्पे पर निगरानी होगी। 15 अगस्त से तीन दिन तक भारी वाहनों पर रोक लगा दी जाएगी।

मथुरा में बढ़ाई गई सुरक्षा।
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर मथुरा में चप्पे-चप्पे पर पुलिसकर्मी तैनात रहकर निगरानी करेंगे। मथुरा को 4 जोन व 18 सेक्टरों में बांटा गया है। जन्मभूमि समेत शहर के प्रमुख मठ मंदिरों में भी पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था रहेगी। इसकी तैयारियां जोरों पर चल रही हैं।

Trending Videos
देशभर से आने वाले लाखों श्रद्धालुओं को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने यातायात एवं सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत 15 अगस्त की सुबह से तीन दिन भारी वाहनों का प्रवेश बंद होगा। 70 से 80 स्थानों पर बैरिकेडिंग रहेगी। इन सभी बैरियर पर पीएसी के जवान, पुलिस बल और यातायात पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। इस व्यवस्था के लिए पीएसी, सिपाही, सभी जोन पर एक सीओ रैंक के अधिकारी, सभी सेक्टरों पर एक-एक इंस्पेक्टर रैंक के अधिकारी तैनात रहेंगे। पुलिसकर्मी हर गतिविधि पर नजर रखेंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसके अलावा सोशल मीडिया पर भी पैनी नजर रखी जाएगी। श्रीकृष्ण जन्मस्थान के अंदर के क्षेत्र रेड जोन में अतिरिक्त पुलिस बल लगाया जाएगा। जन्मस्थान के बाहर यलो और ग्रीन जोन पर सादा कपड़ों में पुरुषों के साथ महिला पुलिस बल की तैनाती रहेगी।
वाहन खड़ा करने पर घंटे के हिसाब से लगेगा पार्किंग शुल्क
नगर आयुक्त जग प्रवेश ने पार्किंग शुल्क की दरें निर्धारित की हैं। वाहन चालकों से निर्धारित समय के हिसाब से शुल्क वसूला जाएगा। इसमें बस, मिनी बस व मेटाडोर से एक घंटे के 100 रुपये, चार घंटे के 200 रुपये पार्किंग शुल्क लिया जाएगा। 4 घंटे बाद भी वाहन पार्किंग में खड़ा होने पर 2 घंटे के हिसाब से अतिरिक्त 40 रुपए वसूले जाएंगे। इसी तरह दोपहिया वाहनों से एक घंटे के 10 रुपये, चार घंटे के 20 रुपये और दो घंटे के हिसाब से पांच रुपये अतिरिक्त शुल्क लिया जाएगा।
नगर आयुक्त जग प्रवेश ने पार्किंग शुल्क की दरें निर्धारित की हैं। वाहन चालकों से निर्धारित समय के हिसाब से शुल्क वसूला जाएगा। इसमें बस, मिनी बस व मेटाडोर से एक घंटे के 100 रुपये, चार घंटे के 200 रुपये पार्किंग शुल्क लिया जाएगा। 4 घंटे बाद भी वाहन पार्किंग में खड़ा होने पर 2 घंटे के हिसाब से अतिरिक्त 40 रुपए वसूले जाएंगे। इसी तरह दोपहिया वाहनों से एक घंटे के 10 रुपये, चार घंटे के 20 रुपये और दो घंटे के हिसाब से पांच रुपये अतिरिक्त शुल्क लिया जाएगा।