सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Mathura News ›   Janmashtami in mathura and vrindavan huge crowd of devotees will be gathered

Janmashtami 2025: मथुरा में होटल-धर्मशाला बुक, 60 लाख श्रद्धालुओं के आने की संभावना; ऐसे होंगे कान्हा के दर्शन

संवाद न्यूज एजेंसी, मथुरा Published by: अरुन पाराशर Updated Tue, 12 Aug 2025 11:58 PM IST
विज्ञापन
सार

15 से 17 अगस्त तक तीन दिन की लगातार छुट्टी होने से श्रद्धालुओं ने एक सप्ताह पहले ही होटल और धर्मशालाओं में बुकिंग शुरू कर दी है। ऐसे में मथुरा-वृंदावन में देशी-विदेशी पर्यटकों का सैलाब उमड़ने वाला है। इसको लेकर प्रशासन तैयारियों में जुटा है।

Janmashtami in mathura and vrindavan huge crowd of devotees will be gathered
निरीक्षण करते अधिकारी। - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

मथुरा में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी को लेकर पुलिस-प्रशासन की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। यातायात से लेकर भीड़ प्रबंधन तक, हर इंतजाम पुख्ता होंगे। खुफियां एजेंसियों ने जन्माष्टमी के दिन 16 अगस्त को 55 से 60 लाख श्रद्धालुओं के आने की संभावना जताई है। दरअसल, तीन दिन की लगातार छुट्टी होने से इस बार अधिक भक्तों के आने के आसार हैं।
loader
Trending Videos


भीड़ प्रबंधन और सुरक्षा के लिहाज से आगरा रेंज से लेकर शासन स्तर तक से अतिरिक्त फोर्स की मांग की गई है। एसएसपी का कहना है कि करीब चार हजार जवान पुलिस, आरएएफ, पीएसी रेंज और जोन स्तर से उपलब्ध कराए जाएंगे। वहीं शासन स्तर से भी करीब एक हजार जवानों का फोर्स मिलेगा।
विज्ञापन
विज्ञापन


डीएम चंद्रप्रकाश सिंह व एसएसपी श्लोक कुमार के अनुसार, श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर सुरक्षा, ट्रैफिक व्यवस्था और भीड़ प्रबंधन को लेकर प्लान तैयार किया जा रहा है। ब्रज का यह सबसे बड़ा आयोजन है। पिछली बार 45 से 46 लाख श्रद्धालु इस आयोजन में शामिल होने आए थे। 

 

यह आंकड़ा साल दर साल बढ़ता जा रहा है। इस बार 60 लाख से अधिक श्रद्धालुओं के आने का अनुमान है। शहर के भीतर श्रीकृष्ण जन्मभूमि और द्वारिकाधीश को आने वाले प्रमुख मार्गों पर ट्रैफिक प्रतिबंधित रहेगा। ड्रोन से सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी होगी। कई स्थानों पर कंट्रोल रूम बनाए जाएंगे।

 

होटल-धर्मशालाओं की बुकिंग शुरू
15 से 17 अगस्त तक तीन दिन की लगातार छुट्टी होने से श्रद्धालुओं ने एक सप्ताह पहले ही होटल और धर्मशालाओं में बुकिंग शुरू कर दी है। ऐसे में मथुरा-वृंदावन में देशी-विदेशी पर्यटकों का सैलाब उमड़ने वाला है। होटल-धर्मशालाओं के अलावा आश्रम, गेस्ट हाउस भी श्रद्धालुओं से भरे रहेंगे। शहर के बड़े होटल ऑनलाइन बुकिंग के जरिए 15 से 17 अगस्त तक अभी से फुल होने लगे हैं। मथुरा-वृंदावन होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष महेंद्र प्रताप ने बताया कि प्रति वर्ष जन्माष्टमी पर उत्साह देखने लायक होता है। जिले में 900 से अधिक होटल और गेस्ट हाउस हैं, जबकि 500 से अधिक आश्रम हैं। लोगों ने अभी से ऑनलाइन बुकिंग शुरू कर दी है।

 

रात दो बजे होंगे ठाकुरजी के दर्शन
जन्मभूमि संस्थान के पदाधिकारियों ने मंगलवार को सभी पदाधिकारियों को जिम्मेदारी बांट दी है। जन्मभूमि संस्थान के सदस्य गोपेश्वरनाथ चतुर्वेदी ने बताया कि 16 अगस्त को रात 11 बजे से मंदिर में ठाकुरजी के जन्मोत्सव के कार्यक्रम शुरू हो जाएंगे। रात 12 बजे ठाकुरजी का अभिषेक किया जाएगा। साथ ही रात 2:00 बजे तक भक्त कान्हा के दर्शन कर सकेंगे। इसकी तैयारियां शुरू हो गई हैं।

 

बड़े पैमाने पर आयोजित होंगे कार्यक्रम
सीईओ एसबी सिंह ने बताया है कि योगी सरकार ब्रज की धार्मिक और सांस्कृतिक विरासत को संरक्षित करते हुए उसे विश्वस्तरीय पहचान दिलाने में जुटी हुई है। ब्रज के इस उत्सव को बड़े पैमाने पर आयोजित कर सरकार न केवल श्रद्धालुओं को आकर्षित कर रही है, बल्कि स्थानीय कला और कलाकारों को भी एक बड़ा मंच प्रदान कर रही है। यह उत्सव धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने और ब्रज की समृद्ध सांस्कृतिक परंपराओं को जीवित रखने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

 

मंगला आरती पर 500 भक्त ही परिसर में रहेंगे
इधर, मंगलवार को एडीजी अनुपम कुलश्रेष्ठ और मंडलायुक्त शैलेंद्र कुमार सिंह ने अधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान एसपी सिटी राजीव कुमार ने बताया कि जन्मोत्सव पर श्रीबांकेबिहारी मंदिर में रात्रि में 2 बजे मंगला आरती होगी। इसमें 500 लोगों को ही शामिल होने की अनुमति दी गई है। वहीं नगर आयुक्त जग प्रवेश ने एडीजी को अवगत कराया है कि श्रद्धालुओं के लिए लगभग 160 पानी के टैंकर की व्यवस्था की गई है और 63 स्थायी टॉयलेट व 75 मोबाइल टॉयलेट लगेंगे। इनकी निरंतर सफाई की जाएगी। नगर निगम द्वारा बैरियर, बैरीकेडिंग, वॉच टॉवर, सजावट, मेडिकल कैंप, खोया पाया केंद्र आदि की व्यवस्था की जाएगी। साथ ही वाहन खड़े करने के लिए आठ स्थायी पार्किंग और 10 अस्थायी पार्किंग बनाई गई हैं।

ये भी पढ़ें-रेलवे ट्रैक पर मिली बहनों की लाश: बड़ी इंटर तो छोटी 11वीं की छात्रा; आखिरी दम तक नहीं छोड़ा एक-दूसरे का हाथ

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed