{"_id":"695eac1aaae13d5cdb09b02b","slug":"laborers-building-a-boundary-wall-on-a-plot-of-land-attacked-25-lakh-demanded-as-extortion-money-mathura-news-c-412-1-mt21004-4040-2026-01-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mathura News: प्लॉट पर चहारदीवारी बना रहे मजदूरों पर हमला, 25 लाख की रंगदारी मांगी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mathura News: प्लॉट पर चहारदीवारी बना रहे मजदूरों पर हमला, 25 लाख की रंगदारी मांगी
विज्ञापन
विज्ञापन
चौमुहां। जैंत थाना क्षेत्र के नगला रामताल (सुनरख बांगर) में एक भूखंड पर निर्माण कार्य करा रहे मालिक और मजदूरों पर दर्जनों लोगों ने लाठी-डंडों और ईंट-पत्थरों से हमला कर दिया। आरोप है हमलावरों ने काम जारी रखने के बदले 25 लाख रुपये की चौथ (रंगदारी) की मांग की है।
थाना हाईवे के नगला काशी निवासी वीरेंद्र कुमार ने बताया कि सुनरख क्षेत्र में एक भूखंड 8 अक्तूबर 2025 को खरीदा था। मंगलवार दोपहर करीब 3:30 बजे वह मजदूरों के साथ प्लॉट पर चहारदीवारी का निर्माण करा रहे थे तभी विजय प्रताप और दीपक अपने दर्जनों साथियों के साथ वहां पहुंचे। गालियां देते हुए लाठी-डंडों व पत्थरों से हमला कर दिया। हमले में भूखंड स्वामी और कई मजदूरों को चोटें आई हैं।
दबंगों ने निर्माणाधीन दीवार ढहा दी, वहां खड़ी गाड़ियों में भी तोड़फोड़ की। पीड़ित और मजदूरों को अपनी जान बचाकर भागना पड़ा। जमीन की नापतौल और चिह्नांकन तहसील सदर, नगर निगम और पुलिस टीम की मौजूदगी में किया जा चुका है। पीड़ित ने विजय प्रताप, दीपक, शिवम, मुनेश, अंकेश, शीटू, प्रद्युम्न, गौरीशंकर, अक्षय, भोला, सौरभ और नीलू समेत अन्य के खिलाफ तहरीर दी है। सीओ सदर पीतमपाल सिंह ने बताया प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। संवाद
Trending Videos
थाना हाईवे के नगला काशी निवासी वीरेंद्र कुमार ने बताया कि सुनरख क्षेत्र में एक भूखंड 8 अक्तूबर 2025 को खरीदा था। मंगलवार दोपहर करीब 3:30 बजे वह मजदूरों के साथ प्लॉट पर चहारदीवारी का निर्माण करा रहे थे तभी विजय प्रताप और दीपक अपने दर्जनों साथियों के साथ वहां पहुंचे। गालियां देते हुए लाठी-डंडों व पत्थरों से हमला कर दिया। हमले में भूखंड स्वामी और कई मजदूरों को चोटें आई हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
दबंगों ने निर्माणाधीन दीवार ढहा दी, वहां खड़ी गाड़ियों में भी तोड़फोड़ की। पीड़ित और मजदूरों को अपनी जान बचाकर भागना पड़ा। जमीन की नापतौल और चिह्नांकन तहसील सदर, नगर निगम और पुलिस टीम की मौजूदगी में किया जा चुका है। पीड़ित ने विजय प्रताप, दीपक, शिवम, मुनेश, अंकेश, शीटू, प्रद्युम्न, गौरीशंकर, अक्षय, भोला, सौरभ और नीलू समेत अन्य के खिलाफ तहरीर दी है। सीओ सदर पीतमपाल सिंह ने बताया प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। संवाद