{"_id":"69557c7feb284b6f0f0a580a","slug":"on-the-last-day-of-the-year-a-surge-of-devotion-swept-through-braj-mathura-news-c-369-1-mt11016-140558-2026-01-01","type":"story","status":"publish","title_hn":"नववर्ष से पहले ब्रज में श्रद्धालुओं का सैलाब: मंदिरों में उमड़ी भीड़, यमुना घाटों और गोवर्धन पर दिखी आस्था","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
नववर्ष से पहले ब्रज में श्रद्धालुओं का सैलाब: मंदिरों में उमड़ी भीड़, यमुना घाटों और गोवर्धन पर दिखी आस्था
संवाद न्यूज एजेंसी, मथुरा
Published by: अमर उजाला ब्यूरो
Updated Thu, 01 Jan 2026 10:50 AM IST
विज्ञापन
सार
वर्ष के अंतिम दिन ब्रज में आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा। मंदिरों में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ जुटने लगी। भक्तों ने ठाकुरजी से आने वाले वर्ष में सुख-समृद्धि और शांति की कामना की। मंदिरों में जय-जयकार गूंजती रही और भक्त वर्ष को विदाई व नववर्ष के स्वागत में लीन नजर आए।
बांके बिहारी मंदिर मार्ग पर भक्तों की भीड़
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
श्रीकृष्ण जन्मस्थान और द्वारकाधीश मंदिर में दर्शन के लिए लंबी कतारें लगी रहीं। श्रद्धालुओं ने यमुना के घाटों पर पूजन-अर्चन कर पुण्य लाभ लिया। वहीं गोवर्धन में परिक्रमा मार्ग पर दिनभर श्रद्धालु परिक्रमा करते नजर आए। वृंदावन, गोकुल, बरसाना, नंदगांव और बलदेव में भी मंदिरों में भक्तों का तांता लगा रहा।
नववर्ष के अवसर पर द्वारकाधीश मंदिर में भव्य विद्युत सज्जा की गई। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए प्रवेश व निकास की अलग-अलग व्यवस्था की गई, जबकि महिला और पुरुषों के लिए पृथक पंक्तियां बनाई गईं। मंदिर के मीडिया प्रभारी राकेश तिवारी ने श्रद्धालुओं से अपील की कि वे बैग आदि लेकर न आएं और बुजुर्ग, गर्भवती महिलाएं व छोटे बच्चे विशेष सावधानी बरतें।
ट्रेन और बसों में भीड़
वर्ष के अंतिम दिन मथुरा आने वाली ट्रेनों और बसों में भारी भीड़ देखी गई। ट्रेनों में पैर रखने तक की जगह नहीं रही। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जीआरपी और आरपीएफ के जवान सतर्क रहे, वहीं रोडवेज ने अतिरिक्त बसों का संचालन कर यात्रियों को राहत दी।
Trending Videos
नववर्ष के अवसर पर द्वारकाधीश मंदिर में भव्य विद्युत सज्जा की गई। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए प्रवेश व निकास की अलग-अलग व्यवस्था की गई, जबकि महिला और पुरुषों के लिए पृथक पंक्तियां बनाई गईं। मंदिर के मीडिया प्रभारी राकेश तिवारी ने श्रद्धालुओं से अपील की कि वे बैग आदि लेकर न आएं और बुजुर्ग, गर्भवती महिलाएं व छोटे बच्चे विशेष सावधानी बरतें।
विज्ञापन
विज्ञापन
ट्रेन और बसों में भीड़
वर्ष के अंतिम दिन मथुरा आने वाली ट्रेनों और बसों में भारी भीड़ देखी गई। ट्रेनों में पैर रखने तक की जगह नहीं रही। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जीआरपी और आरपीएफ के जवान सतर्क रहे, वहीं रोडवेज ने अतिरिक्त बसों का संचालन कर यात्रियों को राहत दी।
