{"_id":"6898633ee075b25d0605665f","slug":"sadhvi-prachi-visited-bankebihari-in-vrindavan-2025-08-10","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"UP: 'मस्जिद के नाम पर अतिक्रमण..', साध्वी प्राची ने की सपा नेता के बयान पर टिप्पणी; बांकेबिहारी के किए दर्शन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: 'मस्जिद के नाम पर अतिक्रमण..', साध्वी प्राची ने की सपा नेता के बयान पर टिप्पणी; बांकेबिहारी के किए दर्शन
संवाद न्यूज एजेंसी, मथुरा
Published by: अरुन पाराशर
Updated Sun, 10 Aug 2025 02:46 PM IST
विज्ञापन
सार
साध्वी प्राची वृंदावन में बांकेबिहारी के दर्शन के लिए पहुंची। इस दाैरान उन्होंने कहा कि मस्जिद या मजार के नाम पर यदि अतिक्रमण किया जाएगा, तो उस पर बुलडोजर चलना ही चाहिए।

साध्वी प्राची।
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
हिंदूवादी फायर ब्रांड नेता साध्वी प्राची शनिवार को वृंदावन पहुंचीं। इस दौरान उन्होंने ठाकुर बांकेबिहारी जी के दर्शन कर विधिवत पूजा-अर्चना की। दर्शन के उपरांत वे हंस मुनि उदासीन आश्रम पहुंची, जहां उन्होंने महंत उपदेश दास जी महाराज व गिर्राज शर्मा को राखी बांधी।
पत्रकारों से बातचीत में साध्वी प्राची ने समाजवादी पार्टी नेता एचटी हसन के उस बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी, जिसमें उन्होंने मस्जिद पर बुलडोजर चलाने को आपदा आने का कारण बताया था। साध्वी ने कहा कि 'आपदा आना एक प्राकृतिक प्रक्रिया है। यह केवल भारत में नहीं, बल्कि पाकिस्तान, बांग्लादेश और अन्य देशों में भी आती है। मस्जिद या मजार के नाम पर यदि अतिक्रमण किया जाएगा, तो उस पर बुलडोजर चलना ही चाहिए'।

Trending Videos
पत्रकारों से बातचीत में साध्वी प्राची ने समाजवादी पार्टी नेता एचटी हसन के उस बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी, जिसमें उन्होंने मस्जिद पर बुलडोजर चलाने को आपदा आने का कारण बताया था। साध्वी ने कहा कि 'आपदा आना एक प्राकृतिक प्रक्रिया है। यह केवल भारत में नहीं, बल्कि पाकिस्तान, बांग्लादेश और अन्य देशों में भी आती है। मस्जिद या मजार के नाम पर यदि अतिक्रमण किया जाएगा, तो उस पर बुलडोजर चलना ही चाहिए'।
विज्ञापन
विज्ञापन
साध्वी प्राची ने स्पष्ट कहा कि अतिक्रमण के विरुद्ध ऐसी कार्रवाई भविष्य में भी जारी रहेंगी। उन्होंने कथावाचकों और संतों के संदर्भ में हो रहे विवादों पर भी अपनी राय दी और कहा कि संत समाज सदैव समाज को सही मार्ग दिखाने का कार्य करता है। वे अपने उपदेशों से लोगों को सही सोच अपनाने के लिए प्रेरित करते हैं, न कि किसी महिला का अपमान करते हैं।
सनातन धर्म को लेकर उन्होंने दो टूक कहा कि 'सनातन ही एकमात्र ऐसा धर्म है, जो महिलाओं को सर्वाधिक सम्मान देता है। आज पूरे विश्व में सनातन की जय-जयकार हो रही है और यह सदैव होती रहेगी'। इस मौके पर महंत उपदेश दास महाराज, प्रकाश यादव, गिर्राज शर्मा समेत अन्य श्रद्धालु उपस्थित रहे।
सनातन धर्म को लेकर उन्होंने दो टूक कहा कि 'सनातन ही एकमात्र ऐसा धर्म है, जो महिलाओं को सर्वाधिक सम्मान देता है। आज पूरे विश्व में सनातन की जय-जयकार हो रही है और यह सदैव होती रहेगी'। इस मौके पर महंत उपदेश दास महाराज, प्रकाश यादव, गिर्राज शर्मा समेत अन्य श्रद्धालु उपस्थित रहे।