{"_id":"57716e714f1c1ba32c79a9d1","slug":"saint-have-met-with-ministers-in-delhi","type":"story","status":"publish","title_hn":"विदेश मंत्री और पर्यटन मंत्री से मिला संतों का दल ","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
विदेश मंत्री और पर्यटन मंत्री से मिला संतों का दल
अमर उजाला वृंदावन
Updated Tue, 28 Jun 2016 12:00 AM IST
विज्ञापन

विदेश मंत्री से मिला संतों का दल
- फोटो : अमर उजाला वृंदावन
विज्ञापन
कैलाश मानसरोवर यात्रा से लौटते भारतीय श्रद्धालुओं के साथ नेपाल में हुई अभद्रता के मामले में सोमवार को वृंदावन के संतों का प्रतिनिधि मंडल नई दिल्ली में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और केंद्रीय पर्यटन मंत्री महेश शर्मा से मिला। मंत्रियों ने आश्वासन दिया केंद्र सरकार भारतीयों के मान-सम्मान को लेकर गंभीर है। मामले में नेपाल सरकार से बता की गई है। कार्रवाई जारी है।
संतों से मुलाकात के दौरान विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और केंद्रीय पर्यटन मंत्री महेश शर्मा ने कहा कि भारतीय श्रद्धालुओं के साथ मारपीट भारत के स्वाभिमान पर और हिंदू धर्म पर कुठाराघात है। केंद्र सरकार ने नेपाल को दोनों देशों के बीच अब तक के रिश्तों और सहयोग की याद दिलाते हुए उचित कार्रवाई करने की मांग की है। जब तक मामले में दोषियों पर कार्रवाई नहीं हो जाती केंद्र सरकार शांत नहीं बैठेगी।
आचार्य मृदुलकांत शास्त्री ने बताया कि केंद्रीय पर्यटन मंत्री महेश शर्मा ने दिल्ली गए संतों के प्रतिनिधि मंडल से कहा है कि भारत सरकार अब प्रतिवर्ष कैलाश मानसरोवर की यात्रा पर जाने वाले भारतीय श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए विशेष प्रयास करेगी। केंद्रीय मंत्री महेश शर्मा ने संतों से मिलने के बाद भारतीय टूर एंड ट्रैवल्स संघ की आपात बैठक बुलाई। इसमें कैलाश मानसरोवर यात्रा पर जाने वाले सभी यात्रियों की लिस्ट मांगी गई है। यात्रियों से यात्रा भुगतान की धनराशि आधी यात्रा शुरू होने के समय और बाकी की धनराशि यात्रा पूर्ण होने के बाद लिए जाने के आदेश दिए हैं।
इस दौरान भाजपा नेता पूर्व प्रदेश मंत्री रविकांत गर्ग, आचार्य मृदुलकांत शास्त्री, महामंडलेश्वर नवल गिरि , महंत फूलडोलबिहारी दास, स्वामी आदित्यानंद, आचार्य बद्रीश, बालकृष्ण देवाचार्य, नवीन टैंटीवाला, मोहन सोनी आदि मौजूद थे।

Trending Videos
संतों से मुलाकात के दौरान विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और केंद्रीय पर्यटन मंत्री महेश शर्मा ने कहा कि भारतीय श्रद्धालुओं के साथ मारपीट भारत के स्वाभिमान पर और हिंदू धर्म पर कुठाराघात है। केंद्र सरकार ने नेपाल को दोनों देशों के बीच अब तक के रिश्तों और सहयोग की याद दिलाते हुए उचित कार्रवाई करने की मांग की है। जब तक मामले में दोषियों पर कार्रवाई नहीं हो जाती केंद्र सरकार शांत नहीं बैठेगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
आचार्य मृदुलकांत शास्त्री ने बताया कि केंद्रीय पर्यटन मंत्री महेश शर्मा ने दिल्ली गए संतों के प्रतिनिधि मंडल से कहा है कि भारत सरकार अब प्रतिवर्ष कैलाश मानसरोवर की यात्रा पर जाने वाले भारतीय श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए विशेष प्रयास करेगी। केंद्रीय मंत्री महेश शर्मा ने संतों से मिलने के बाद भारतीय टूर एंड ट्रैवल्स संघ की आपात बैठक बुलाई। इसमें कैलाश मानसरोवर यात्रा पर जाने वाले सभी यात्रियों की लिस्ट मांगी गई है। यात्रियों से यात्रा भुगतान की धनराशि आधी यात्रा शुरू होने के समय और बाकी की धनराशि यात्रा पूर्ण होने के बाद लिए जाने के आदेश दिए हैं।
इस दौरान भाजपा नेता पूर्व प्रदेश मंत्री रविकांत गर्ग, आचार्य मृदुलकांत शास्त्री, महामंडलेश्वर नवल गिरि , महंत फूलडोलबिहारी दास, स्वामी आदित्यानंद, आचार्य बद्रीश, बालकृष्ण देवाचार्य, नवीन टैंटीवाला, मोहन सोनी आदि मौजूद थे।