{"_id":"68ea7157881d1066fa07c0b6","slug":"saint-premananda-gave-darshan-to-devotees-for-the-first-time-after-falling-ill-2025-10-11","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Sant Premanand: 'इतना झूठ क्यों...', संत प्रेमानंद ने दिए आश्रम से बाहर आकर दर्शन, भक्तों की नम हो गईं आंखें","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sant Premanand: 'इतना झूठ क्यों...', संत प्रेमानंद ने दिए आश्रम से बाहर आकर दर्शन, भक्तों की नम हो गईं आंखें
संवाद न्यूज एजेंसी, मथुरा
Published by: अरुन पाराशर
Updated Sat, 11 Oct 2025 08:32 PM IST
विज्ञापन
सार
संत प्रेमानंद के स्वास्थ्य को लेकर तमाम तरह की चर्चाओं पर शुक्रवार सुबह विराम लग गया। संत ने आश्रम से बाहर श्रद्धालुओं को दर्शन दिए। संत को देखकर कई भक्तों के आंसू निकल आए।

संत प्रेमानंद महाराज।
- फोटो : mathura
विज्ञापन
विस्तार
वृंदावन में संत प्रेमानंद महाराज के अनुयायी सैकड़ों श्रद्धालु शुक्रवार रात आश्रम के बाहर पूरी रात डटे रहे। भक्तों को उम्मीद थी कि महाराज दर्शन देंगे। हुआ भी ऐसा ही, अल सुबह आश्रम के द्वार खुले और संत प्रेमानंद महाराज ने बाहर आकर सभी को दर्शन दिए। महाराज को देखते ही श्रद्धालु भावविभोर हो उठे। किसी ने दंडवत प्रणाम किया तो किसी ने राधे-राधे का जयघोष किया। भक्तों की भीड़ में कई लोग महाराज के दर्शन के बाद अश्रुपूरित नजर आए।

Trending Videos
दर्शन के बाद महाराज ने एकांतिक वार्तालाप में फिर से कहा कि लोग पता नहीं इतना झूठ क्यों बोलते हैं। झूठ बोलकर जो पाप मिलेगा, उससे कितनी दिक्कत होगी यह अभी लोग समझ नहीं पा रहे हैं। कुछ दिन पूर्व भी संत प्रेमानंद महाराज ने किसी भी प्रकार की अफवाहों से दूर रहने की सलाह दी थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहीं पुरानी वीडियो
सोशल मीडिया पर महाराज की कई पुरानी वीडियो तेजी से वायरल हो रही हैं। कोई करवाचौथ की पुरानी वीडियो वायरल कर रहा है तो कोई अन्य किसी वीआईपी की। इस पर आश्रम प्रबंधन ने अपील की है कि पुरानी वीडियो पर ध्यान न दें और अफवाह फैलाने से बचें।
ये भी पढ़ें-UP: पति ने ट्रेन से कटकर दी जान, घर में फंदे पर लटकी मिली पत्नी...करवाचाैथ के बाद इसलिए उठाया खाैफनाक कदम
सोशल मीडिया पर महाराज की कई पुरानी वीडियो तेजी से वायरल हो रही हैं। कोई करवाचौथ की पुरानी वीडियो वायरल कर रहा है तो कोई अन्य किसी वीआईपी की। इस पर आश्रम प्रबंधन ने अपील की है कि पुरानी वीडियो पर ध्यान न दें और अफवाह फैलाने से बचें।
ये भी पढ़ें-UP: पति ने ट्रेन से कटकर दी जान, घर में फंदे पर लटकी मिली पत्नी...करवाचाैथ के बाद इसलिए उठाया खाैफनाक कदम