सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Mathura News ›   Sant Premanand: Devotees Reaction After Premanand Maharaj Appeared Outside Ashram vrindavan News in Hindi

Sant Premanand: 'अब जीने की चाह नहीं...', बेचैन हो गए थे भक्त, प्रेमानंद महाराज ने आश्रम से बाहर आकर दिए दर्शन

संवाद न्यूज एजेंसी, मथुरा Published by: अरुन पाराशर Updated Sun, 12 Oct 2025 09:12 AM IST
विज्ञापन
सार

Sant Premanand Health Update : एल्विश यादव के साथ हुई वार्ता में प्रेमानंद महाराज ने कहा था कि अब तो जीने की चाह नहीं, राधारानी जितना चलवाएं उनकी मर्जी। इसके बाद भक्त बेचैन हो गए थे। उनके दर्शन को आश्रम पर भीड़ जुट गई थी।

Sant Premanand: Devotees Reaction After Premanand Maharaj Appeared Outside Ashram vrindavan News in Hindi
प्रेमानंद महाराज - फोटो : mathura
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

संत प्रेमानंद महाराज की पदयात्रा अनिश्चितकाल के लिए बंद होने के कारण लोग उनके दर्शन को लेकर परेशान थे। सबकी निगाहें सोशल मीडिया पर टिकी हुईं थीं कि महाराज की यात्रा कब चालू होगी। इसी बीच फर्जी और पुरानी वीडियो ने सोशल मीडिया पर खलबली मचा दी। संत महाराज की तबीयत को लेकर कई वीडियो वायरल हुईं। उसके बाद उनके आश्रम पर लोगों ने पहुंचना शुरू कर दिया।
Trending Videos


एकांतिक वार्तालाप में संत प्रेमानंद ने पिछले दिनों कहा कि उनकी तबीयत ठीक है। वह पदयात्रा नहीं कर रहे हैं, लेकिन लोगों से मिल रहे हैं। इस वीडियो से राहत मिली तो एल्विश यादव के साथ हुई वार्ता में महाराज ने कहा कि अब तो जीने की चाह नहीं, राधारानी जितना चलवाएं उनकी मर्जी। इस वीडियो के बाद फिर से उनके अनुयायियों में बेचैनी हो गई। आखिरकार आश्रम के बाहर आकर संत महाराज ने दर्शन दिए, तब जाकर लोगों को लगा कि महाराज ठीक हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन

 

शुक्रवार को श्री राधे हित केलिकुंज आश्रम के बाद लोगों की भीड़ लग गई। लोग यह देखना चाहते थे कि महाराज की तबीयत कितनी खराब है। इस बात की जानकारी आश्रम के सेवादारों ने महाराज को दी तो महाराज अल सुबह आश्रम के बाहर आए और लोगों को आशीर्वाद दिया। महाराज के दर्शन पाकर लोगों को सुकुन मिला।

 

चंडीगढ़ से आए राहुल कुमार ने बताया कि वह रात 12 बजे आश्रम के बाहर पहुंच गए थे। उनके जैसे बहुत लोग यहां थे। जो कोई भी आ रहा था, वे बस उनसे पूछ रहे थे कि महाराज ठीक हैं, क्या बाहर आएंगे। अल सुबह आश्रम का फाटक खुला और महाराज बाहर आए तो उन्हें देखने के बाद ऐसा सुकून मिला कि मानो उन्हें जिंदगी की खुशी मिल गई है।

 

किडनी की समस्या से पीड़ित हैं महाराज
दरअसल संत प्रेमानंद महाराज काफी वर्षों से किडनी की समस्या से पीड़ित हैं। उनकी अब रोजाना ही डायलिसिस होती है। उनके आवास श्री कृष्ण शरणम में डायलिसिस की मशीनें ले रखी हैं। चूंकि उन्होंने वृंदावनवास लिया है, इसलिए वह इसे छोड़कर कहीं नहीं जाते। वह वृंदावन के अलावा सिर्फ लाडली जू के दर्शन को जाते हैं। कई बार एकांतिक वार्तालाप में कह भी चुके हैं कि वह ब्रज की रज को छोड़कर कहीं नहीं जाएंगे। इसलिए पूरी चिकित्सीय सुविधा उनको आवास पर ही उपलब्ध कराई जा रही है। नेफ्रोलॉजिस्ट डाॅ. आशीष शर्मा की देखरेख में उनका इलाज चलता है। वह ऑनकॉल उन्हें देखने जाते हैं।

ये भी पढ़ें-UP: अफगान विदेश मंत्री आज आगरा में...ताजमहल पर कड़ा पहरा, मुस्लिम प्रतिनिधिमंडल को नहीं मिलने की इजाजत

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed