मथुरा। कोसीकलां के कोटवन स्थित ऐतिहासिक शीतल कुंड का जीर्णोद्धार और सौंदर्यीकरण कराया जाएगा। पर्यटन एवं संस्कृति विभाग ने कुंड के विकास का खाका खींचा है। फिलहाल प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजा है। मंजूरी के बाद कार्य शुरू कराया जाएगा।
अधिकारियों के मुताबिक, प्रदेश सरकार की मथुरा-वृंदावन को पर्यटन हब के रूप में विकसित करने की मंशा है। पर्यटन एवं संस्कृति विभाग और उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद मिलकर करोड़ों रुपये की लागत से कई परियोजनाओं को धरातल पर उतारने की तैयारी कर रहे हैं। इसी कड़ी में कोटवन के शीतल कुंड का कायाकल्प किया जाएगा। ताकि यह धार्मिक स्थल एक आकर्षक पर्यटन केंद्र के रूप में उभर सके।
इसका मुख्य उद्देश्य न केवल कुंड का जीर्णोद्धार करना है, बल्कि इसके चारों ओर क्षेत्र को भी सुंदर बनाने की योजना है। कुंड के आसपास बैठने की व्यवस्था, प्रकाश व्यवस्था और साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। ब्रज तीर्थ विकास परिषद के सीईओ एसबी सिंह ने बताया कि पर्यटन एवं संस्कृति विभाग ने इस कार्य की योजना बनाई है। प्रस्तावित योजना पर शासन की मुहर लगने के बाद कार्य शुरू कराया जाएगा।