सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Mathura News ›   The teacher fell at the teacher's feet, pleading for reinstatement, then tried to take money from his pocket and give it to him

Mathura News: बहाली की गुहार में शिक्षक पैरों पर गिरा, फिर जेब से पैसे निकालकर देने की कोशिश

Amar Ujala Bureau अमर उजाला ब्यूरो
Updated Tue, 06 Jan 2026 01:01 AM IST
विज्ञापन
The teacher fell at the teacher's feet, pleading for reinstatement, then tried to take money from his pocket and give it to him
विज्ञापन
मथुरा। बेसिक शिक्षा कार्यालय में सोमवार दोपहर उस समय हड़कंप मच गया, जब निलंबित शिक्षक ने बहाली के लिए पहले हाथ जोड़कर गुहार लगाई और जब बात नहीं बनी तो रिश्वत देने की कोशिश की। यह पूरा घटनाक्रम कार्यालय में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गया है।
Trending Videos


जानकारी के अनुसार यह मामला बेसिक शिक्षा कार्यालय का है। सोमवार दोपहर बेसिक शिक्षा अधिकारी रतन कीर्ति अपने कार्यालय में बैठकर कार्य कर रही थीं। इसी दौरान बलदेव ब्लॉक के एक विद्यालय में तैनात निलंबित शिक्षक उनके कार्यालय पहुंचे। बताया गया है कि शिक्षक ने सबसे पहले बीएसए से अपने निलंबन को समाप्त कर बहाल करने की गुहार लगाई। इसके बाद वह उनके सामने घुटनों के बल बैठ गया और भावुक होकर बहाली की मांग करने लगा। जब बीएसए ने नियमों का हवाला देते हुए कोई निर्णय नहीं लिया, तो शिक्षक उनकी कुर्सी के पास पहुंच गया और जेब से पैसे निकालकर रिश्वत देने की कोशिश करने लगा।
विज्ञापन
विज्ञापन

इस अप्रत्याशित हरकत से कार्यालय में अफरा-तफरी मच गई। बीएसए ने तत्काल विभागीय कर्मचारियों को बुलाकर शिक्षक को कमरे से बाहर निकलवाया। ये पूरी घटना कार्यालय में लगे सीसीटीवी कैमरों में रिकॉर्ड हो गई है।
बेसिक शिक्षा अधिकारी ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपित शिक्षक को सात दिन के भीतर अपना स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं। इस संबंध में बीएसए रतन कीर्ति का कहना है कि शिक्षक से इस कृत्य के लिए सात दिन में स्पष्टीकरण मांगा गया है। हालांकि इसमें आरोपी शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई का भी प्रावधान है, जो आगामी प्रक्रिया में अमल में लाया जा सकता है। विदित हो कि शिक्षक पिछले करीब नौ माह से निलंबित चल रहे हैं और उनके खिलाफ विभागीय जांच अभी लंबित है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed