{"_id":"6967e033675e73abbd0855b0","slug":"two-jawans-of-15th-battalion-of-pac-agra-have-been-dismissed-for-stealing-silver-2026-01-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"UP: आगरा के दो पीएसी जवान बर्खास्त, मथुरा में व्यापारी से लूटा था चांदी से भरा बैग; जेल में हैं बंद","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: आगरा के दो पीएसी जवान बर्खास्त, मथुरा में व्यापारी से लूटा था चांदी से भरा बैग; जेल में हैं बंद
संवाद न्यूज एजेंसी, मथुरा
Published by: अरुन पाराशर
Updated Wed, 14 Jan 2026 11:59 PM IST
विज्ञापन
सार
व्यापारी से चांदी लूट करने वाले पीएसी जवानों को बर्खास्त कर दिया गया है। जवानों ने मथुरा जंक्शन पर व्यापारी से वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस ने दोनों आरोपी जवानों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।
सांकेतिक तस्वीर
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
मथुरा में हाथरस के व्यापारी से चांदी लूटने वाले आगरा के दोनों पीएसी जवानों को बर्खास्त कर दिया गया है। 5 जनवरी की रात दोनों जवानों ने दो दोस्तों के साथ मिलकर लूट की वारदात काे अंजाम दिया था। चारों आरोपी न्यायिक हिरासत में जेल में बंद हैं।
सादाबाद (हाथरस) के गोपुरा निवासी चांदी व्यवसायी योगेश कुमार ने दर्ज कराई प्राथमिकी में बताया था कि 4 जनवरी को वह कारोबार के सिलसिले में छिंदवाड़ा (मध्य प्रदेश) गए थे। अगले दिन रात ढाई बजे पातालकोट एक्सप्रेस से मथुरा जंक्शन पर उतरे। पार्किंग में पहुंचने पर कार सवारों ने पकड़ लिया। खुद को पुलिसकर्मी बताते हुए चांदी से भरा बैग और रुपये लेकर भाग गए।
कोतवाली पुलिस और एसओजी टीम ने वारदात में शामिल पीएसी के जवान जमुनापार थाना क्षेत्र के गांव गुद्दर निवासी नरेंद्र, मगोर्रा के गांव रामपुर निवासी लख्मी समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार किया था। पीएसी के जवान नरेंद्र और लख्मी 15वीं वाहिनी आगरा में तैनात थे। वारदात के बाद एसएसपी श्लोक कुमार ने विभागीय कार्रवाई के लिए पीएसी के अधिकारियों से पत्राचार किया था। 15वीं वाहिनी पीएसी के कमांडेंट नरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि जांच में दोनों को कदाचार का दोषी पाया गया है। इसके आधार पर सरकारी सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है।
Trending Videos
सादाबाद (हाथरस) के गोपुरा निवासी चांदी व्यवसायी योगेश कुमार ने दर्ज कराई प्राथमिकी में बताया था कि 4 जनवरी को वह कारोबार के सिलसिले में छिंदवाड़ा (मध्य प्रदेश) गए थे। अगले दिन रात ढाई बजे पातालकोट एक्सप्रेस से मथुरा जंक्शन पर उतरे। पार्किंग में पहुंचने पर कार सवारों ने पकड़ लिया। खुद को पुलिसकर्मी बताते हुए चांदी से भरा बैग और रुपये लेकर भाग गए।
विज्ञापन
विज्ञापन
कोतवाली पुलिस और एसओजी टीम ने वारदात में शामिल पीएसी के जवान जमुनापार थाना क्षेत्र के गांव गुद्दर निवासी नरेंद्र, मगोर्रा के गांव रामपुर निवासी लख्मी समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार किया था। पीएसी के जवान नरेंद्र और लख्मी 15वीं वाहिनी आगरा में तैनात थे। वारदात के बाद एसएसपी श्लोक कुमार ने विभागीय कार्रवाई के लिए पीएसी के अधिकारियों से पत्राचार किया था। 15वीं वाहिनी पीएसी के कमांडेंट नरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि जांच में दोनों को कदाचार का दोषी पाया गया है। इसके आधार पर सरकारी सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है।
