{"_id":"67821400eb1d8dc933029ac1","slug":"3-thieves-cut-the-safe-with-a-gas-cutter-in-2-hours-and-ran-away-with-jewelry-worth-15-lakhs-mau-news-c-295-1-mau1001-122732-2025-01-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mau News: 3 चोरों ने 2 घंटे में गैस कटर से काटी तिजोरी, 15 लाख के आभूषण ले भागे","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mau News: 3 चोरों ने 2 घंटे में गैस कटर से काटी तिजोरी, 15 लाख के आभूषण ले भागे
विज्ञापन

विज्ञापन
अमिला (मऊ)। अमिला कस्बा स्थित एक सराफा दुकान से बृहस्पतिवार की रात तीन नकाबपोश चोर 15 लाख कीमत के सोना-चांदी के आभूषण चुरा कर भाग गए। चोरी की इस घटना को चोरों ने पूरे सुनियोजित तरीके से अंजाम दिया। पहले दुकान में सामने के बजाय पिछले हिस्से से दुकान में घुसे। उसके बाद तिजोरी को गैस कटर की मदद से काटा।
शुक्रवार की सुबह शटर का ताला टूटा देखकर पड़ोसी दुकानदार की सूचना पर चोरी की घटना की जानकारी हुई। पुलिस फॉरेसिंक टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच की। चोरों ने पहचान छिपाने की कोशिश की, लेकिन यह वारदात सीसी कैमरे में कैद हो गई।
जानकारी के अनुसार घोसी कोतवाली क्षेत्र के पिडऊथसिंह पुर निवासी रंजीत कुमार वर्मा का अपने गांव से दो किमी दूर अमिला कस्बा के सदर बाजार स्थित कटरे में सराफा दुकान है। बृहस्पतिवार की रात आठ बजे दुकान बंद कर घर चला गया था। शुक्रवार की सुबह रंजीत को उसके पड़ोस के एक दुकानदार ने शटर का ताला टूटने की जानकारी दी। वह पहुंचा तो देखा चोरों ने दुकान के अंदर रखी तिजोरी को गैस कटर से काट कर खोला और एक अन्य आलमारी को तोड़ दिया है। पीड़ित रंजीत ने बताया कि तिजोरी में 10 किलो चांदी के आभूषण, 100 ग्राम सोने के आभूषण व 60 हजार नकदी थी। जिसे चोर चुरा ले गए हैं। चोरो ने दुकान में लगे सीसीटीवी के डीवीआर की जगह वाई फाई को साथ लेते गए, लेकिन इसके बाद भी उनका फुटेज और चोरी की पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में रिकार्ड हो गई है।
फुटेज में तीन चोर दुकान में चोरी करते नजर आ रहे हैं। इससे पहले चोरों ने लोगों की नजर आने से बचने के लिए कटरे के पीछे लगे चैनल गेट का ताला तोड़ा और अंदर गैलरी में आ गए।
जहां दुकान के गैलरी में लगे दुकान के शटर के ताले को तोड़ दिया। चोरों ने शटर उठाकर दुकान में दाखिल होकर गैस कटर से तिजोरी काट कर लाखों का सामान समेट ले गए।

Trending Videos
शुक्रवार की सुबह शटर का ताला टूटा देखकर पड़ोसी दुकानदार की सूचना पर चोरी की घटना की जानकारी हुई। पुलिस फॉरेसिंक टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच की। चोरों ने पहचान छिपाने की कोशिश की, लेकिन यह वारदात सीसी कैमरे में कैद हो गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
जानकारी के अनुसार घोसी कोतवाली क्षेत्र के पिडऊथसिंह पुर निवासी रंजीत कुमार वर्मा का अपने गांव से दो किमी दूर अमिला कस्बा के सदर बाजार स्थित कटरे में सराफा दुकान है। बृहस्पतिवार की रात आठ बजे दुकान बंद कर घर चला गया था। शुक्रवार की सुबह रंजीत को उसके पड़ोस के एक दुकानदार ने शटर का ताला टूटने की जानकारी दी। वह पहुंचा तो देखा चोरों ने दुकान के अंदर रखी तिजोरी को गैस कटर से काट कर खोला और एक अन्य आलमारी को तोड़ दिया है। पीड़ित रंजीत ने बताया कि तिजोरी में 10 किलो चांदी के आभूषण, 100 ग्राम सोने के आभूषण व 60 हजार नकदी थी। जिसे चोर चुरा ले गए हैं। चोरो ने दुकान में लगे सीसीटीवी के डीवीआर की जगह वाई फाई को साथ लेते गए, लेकिन इसके बाद भी उनका फुटेज और चोरी की पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में रिकार्ड हो गई है।
फुटेज में तीन चोर दुकान में चोरी करते नजर आ रहे हैं। इससे पहले चोरों ने लोगों की नजर आने से बचने के लिए कटरे के पीछे लगे चैनल गेट का ताला तोड़ा और अंदर गैलरी में आ गए।
जहां दुकान के गैलरी में लगे दुकान के शटर के ताले को तोड़ दिया। चोरों ने शटर उठाकर दुकान में दाखिल होकर गैस कटर से तिजोरी काट कर लाखों का सामान समेट ले गए।