{"_id":"61-77822","slug":"Mau-77822-61","type":"story","status":"publish","title_hn":"मतदाता सूची में अनियमितता को लेकर समिति पर जड़ा ताला ","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
मतदाता सूची में अनियमितता को लेकर समिति पर जड़ा ताला
Mau
Updated Sun, 14 Oct 2012 12:00 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
बोझी बाजार। क्षेत्र के मांदी दुल्लह साधन सहकारी समिति पर शनिवार को मुहम्मदाबाद सिपाह के लोगों ने ताला जड़ दिया। समिति के सचिव पर मतदाता सूची में भारी अनियमितता करने के आरोपों की बौछार लगा दी। घटनाक्रम से अन्य गांवों से वहां दर्जनों गांवों के किसानों को बिना खाद लिए ही बैरंग लौटना पड़ा। किसानों ने आंदोलनकारियों की तालाबंदी को दबंगई बताया। यही कहना समिति के सचिव का भी था।
सहकारी समितियों के संचालक मंडल के पदाधिकारियों का चुनाव आगामी दिनों में चक्रवार होने वाला है। इस क्रम में बारह अक्तूबर को मतदाता सूची का प्रकाशन होना था। आंदोलनकारियों का आरोप था कि सूची का प्रकाशन कल न करके सचिव ने शनिवार को किया है। बताया जा रहा है कि सूची तैयार करने में सचिव द्वारा भारी अनियमितता तथा पक्षपात किया गया है। आपत्ति भी नहीं ली जा रही है कि आपत्ति का समय अब बीत गया। लोगों का कहना था कि हम सचिव के इस मनमानी और पक्षपातपूर्ण रवैए को बर्दाश्त नहीं करेंगे। मामले का निस्तारण जब तक नहीं होता है तालाबंदी जारी रहेगी। समिति पर ताला जड़ने वालों में सोनू राय, रामअशीष राय सहित दर्जन भर लोग शामिल रहे। उधर भोर से ही क्षेत्र के दर्जनों गांवों के किसान साधन सहकारी समिति पर पहुंचे थे। लेकिन तालाबंदी के चलते खाद नहीं मिल सकी। दिन भर इंतजार करने के बाद किसानों को बैरंग होना पड़ा। इस संबंध में किसान बेनी चौहान, लक्ष्मण चौहान, राजमन, गोबिंद, मल्लू, रामचंद्र, अंबिका, रविकांत, रामदरश का कहना था कि समिति पर हमेशा दबंगों का ही कब्जा रहता है। इससे लोगों को समय से खाद नहीं मिल पाती है। समिति के सचिव जर्नादन सिंह का कहना था कि ताला जड़ने वालों की दबंगई है। सूची में मानवीय भूलों को उन्होंने स्वीकार भी किया। छोटी बात को बढ़ा चढ़ाकर पेश किया जा रहा है।
Trending Videos
सहकारी समितियों के संचालक मंडल के पदाधिकारियों का चुनाव आगामी दिनों में चक्रवार होने वाला है। इस क्रम में बारह अक्तूबर को मतदाता सूची का प्रकाशन होना था। आंदोलनकारियों का आरोप था कि सूची का प्रकाशन कल न करके सचिव ने शनिवार को किया है। बताया जा रहा है कि सूची तैयार करने में सचिव द्वारा भारी अनियमितता तथा पक्षपात किया गया है। आपत्ति भी नहीं ली जा रही है कि आपत्ति का समय अब बीत गया। लोगों का कहना था कि हम सचिव के इस मनमानी और पक्षपातपूर्ण रवैए को बर्दाश्त नहीं करेंगे। मामले का निस्तारण जब तक नहीं होता है तालाबंदी जारी रहेगी। समिति पर ताला जड़ने वालों में सोनू राय, रामअशीष राय सहित दर्जन भर लोग शामिल रहे। उधर भोर से ही क्षेत्र के दर्जनों गांवों के किसान साधन सहकारी समिति पर पहुंचे थे। लेकिन तालाबंदी के चलते खाद नहीं मिल सकी। दिन भर इंतजार करने के बाद किसानों को बैरंग होना पड़ा। इस संबंध में किसान बेनी चौहान, लक्ष्मण चौहान, राजमन, गोबिंद, मल्लू, रामचंद्र, अंबिका, रविकांत, रामदरश का कहना था कि समिति पर हमेशा दबंगों का ही कब्जा रहता है। इससे लोगों को समय से खाद नहीं मिल पाती है। समिति के सचिव जर्नादन सिंह का कहना था कि ताला जड़ने वालों की दबंगई है। सूची में मानवीय भूलों को उन्होंने स्वीकार भी किया। छोटी बात को बढ़ा चढ़ाकर पेश किया जा रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन