{"_id":"697a554edb8e8712f70226a1","slug":"blos-will-read-out-voter-lists-at-booths-on-january-31-and-february-1-mau-news-c-295-1-svns1028-140026-2026-01-28","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mau News: 31 जनवरी और एक फरवरी को बूथों पर मतदाता सूची पढ़ेंगे बीएलओ","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mau News: 31 जनवरी और एक फरवरी को बूथों पर मतदाता सूची पढ़ेंगे बीएलओ
विज्ञापन
विज्ञापन
विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के तहत 31 जनवरी और एक फरवरी को सभी बूथों पर बीएलओ अपने-अपने बूथों पर मतदाता सूची पढ़कर सुनाएंगे। इस दौरान मतदाता और बीएलओ भी वहां मौजूद रहेंगे। दावे, आपत्तियां प्राप्त करेंगे।
निर्वाचन आयोग की निर्धारित तिथि के अनुसार एक जनवरी को मतदाता सूची का आलेख्य प्रकाशन छह जनवरी को किया गया था। आयोग ने 31 जनवरी और एक फरवरी को विशेष अभियान दिवस के रूप में घोषित किया है।
एसडीएम अशोक कुमार सिंह ने बताया कि इन दिनों प्रत्येक मतदान केंद्र पर हेल्प डेस्क भी लगाई जाएगी। हेल्प डेस्क पर नए मतदाताओं का नाम जोड़ने के लिए फॉर्म-6, नाम विलोपन के लिए फॉर्म-7 और स्थानांतरण या संशोधन के लिए फॉर्म-8 भरवाए जाएंगे।
दावे और आपत्तियों की अंतिम तिथि छह फरवरी निर्धारित की गई है। 31 जनवरी और एक फरवरी को सुबह 11 बजे से शाम चार बजे तक मतदाता सूची देखी जा सकेगी। यदि किसी मतदाता का नाम छूट गया है। नाम गलत है या पता बदल गया है तो संबंधित फॉर्म भरकर आवश्यक कागजात बीएलओ को दिए जा सकते हैं।
Trending Videos
निर्वाचन आयोग की निर्धारित तिथि के अनुसार एक जनवरी को मतदाता सूची का आलेख्य प्रकाशन छह जनवरी को किया गया था। आयोग ने 31 जनवरी और एक फरवरी को विशेष अभियान दिवस के रूप में घोषित किया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
एसडीएम अशोक कुमार सिंह ने बताया कि इन दिनों प्रत्येक मतदान केंद्र पर हेल्प डेस्क भी लगाई जाएगी। हेल्प डेस्क पर नए मतदाताओं का नाम जोड़ने के लिए फॉर्म-6, नाम विलोपन के लिए फॉर्म-7 और स्थानांतरण या संशोधन के लिए फॉर्म-8 भरवाए जाएंगे।
दावे और आपत्तियों की अंतिम तिथि छह फरवरी निर्धारित की गई है। 31 जनवरी और एक फरवरी को सुबह 11 बजे से शाम चार बजे तक मतदाता सूची देखी जा सकेगी। यदि किसी मतदाता का नाम छूट गया है। नाम गलत है या पता बदल गया है तो संबंधित फॉर्म भरकर आवश्यक कागजात बीएलओ को दिए जा सकते हैं।
