{"_id":"690999acd278010879000081","slug":"dead-body-of-youth-missing-for-four-days-found-in-pit-in-mau-2025-11-04","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mau News: थोड़ी देर में आने की बात कहकर घर से निकला था शख्स, चार दिन बाद इस हाल में मिला शव","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
    Mau News: थोड़ी देर में आने की बात कहकर घर से निकला था शख्स, चार दिन बाद इस हाल में मिला शव
 
            	    अमर उजाला नेटवर्क, मऊ।             
                              Published by: प्रगति चंद       
                        
       Updated Tue, 04 Nov 2025 11:44 AM IST
        
       
            सार 
            
            
        
                                    
                Mau News: मऊ में एक शख्स का शव उसके घर से चंद कदम की दूरी पर गड्ढे में मिला। वह बीते शनिवार से ही लापता था। घटना से परिवार में कोहराम मचा है।
    विज्ञापन
    
        
    
     
      
            
                            
                        मौके पर जुटी पुलिस व मृतक की फाइल फोटो
                                    - फोटो : अमर उजाला 
                    
    
        
    
विज्ञापन
 
विस्तार
मऊ जिले के कोपागंज थाना क्षेत्र के खुखुंदवा गांव स्थित पानी से भरे गड्ढे में मंगलवार की सुबह बिंदु राजभर (18) का शव उतराया हुआ मिला। वह बीते शनिवार की शाम से लापता था। सूचना पर पहुंची पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने जांच की और पंचनामा बनाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया।
Trending Videos
 
    
                                                                        
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                                                
                                                                क्या है पूरा मामला
बीते 10 दिन में इस तरह की ये तीसरी घटना है, जब घर से निकले युवकों का शव सुनसान जगह पर मिला है। खुखुंदवा गांव निवासी बिंदु राजभर बीते एक नवंबर की शाम करीब पांच बजे थोड़ी देर में लौटने की बात कहकर निकले थे। लेकिन देर रात तक वापस नहीं लौटे। रातभर तलाश के बाद भी उनका पता नहीं चला तो दो नवंबर को परिजनों ने थाने पहुंचकर गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज कराया था।
विज्ञापन
    
 
                     
                विज्ञापन
                
                    
                
            
            मंगलवार की सुबह घर से 50 मीटर की दूरी पर पानी से भरे गड्ढे में उनका शव उतराया मिला। बिंदु चार भाइयों में तीसरे नंबर पर थे। इससे पहले घोसी कोतवाली के करनपुर बड़ाई गांव में बीते 26 अक्तूबर को तीन दिन से लापता रमाकांत यादव का शव धान के खेत से मिला था। जबकि बीते 28 अक्तूबर की भोर में हलधरपुर थाना क्षेत्र के किड़िहिरापुर और गहना के बीच कीचड़ से सनी नहर में 28 अक्तूबर की भोर में गहना निवासी मनीष कुमार सिंह (28) का शव मिला था। उनके सिर पर चोट के निशान थे।
इसे भी पढ़ें; PM Modi Varanasi Visit: पीएम का दौरा... बरेका में बन रहे तीन हेलिपैड, स्ट्रीट पोल पर हो रही तिरंगी लाइटिंग
इस संबंध में कोपागज थानाध्यक्ष रविंद्रनाथ राय ने बताया कि मृतक मिर्गी का रोगी था। पूछताछ में पता चला कि रोज शाम को उसी स्थान पर जाकर बैठता था। प्रारंभिक जांच में आशंका जताई जा रही है कि उसे मिर्गी का दौरा पड़ा होगा, जिससे वह गड्ढे में गिर गया और उसकी मौत हो गई। हालांकि अंतिम पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही हो सकेगी।