{"_id":"697a54addcebb573a80e441b","slug":"lucknow-club-team-became-the-winner-of-the-football-competition-mau-news-c-295-1-svns1029-139993-2026-01-28","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mau News: फुटबॉल प्रतियोगिता की विजेता बनी लखनऊ क्लब की टीम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mau News: फुटबॉल प्रतियोगिता की विजेता बनी लखनऊ क्लब की टीम
विज्ञापन
विज्ञापन
पं. गोपीनाथ मेमोरियल राज्य स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता में मंगलवार की शाम फाइनल मुकाबला खेला गया। फाइनल मुकाबला में लखनऊ क्लब ने फ्रेंड्स यूनियन क्लब मऊ को रोमांचक मैच में 1-0 से हराकर विजेता बनी।
मैच के पहले हाफ में दोनों टीमों ने शानदार आक्रामक खेल दिखाया। कड़े संघर्ष के बावजूद अंतराल तक कोई भी टीम गोल नहीं कर सकी। अंतराल के बाद मैच के अंतिम चरण में लखनऊ क्लब के आकाश कुमार ने निर्णायक गोल मारकर अपनी टीम को 1–0 से जीत दिला दी।
लखनऊ क्लब की ओर से शमशाद, शाहिद, आकाश, अनस और सौरभ का प्रदर्शन सराहनीय रहा। वहीं फ्रेंड्स यूनियन क्लब, मऊ की ओर से खालिद, ओसामा, पिटर और शहजाद ने शानदार खेल दिखाया।
मैच में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए लखनऊ क्लब के खिलाड़ी आकाश कुमार मैन ऑफ द मैच बने। उन्हें गोल्डन बूट से पुरस्कृत किया गया। फ्रेंड्स यूनियन क्लब, मऊ के खिलाड़ी खालिद को मुमताज नक्शे मेमोरियल बेस्ट परफॉर्मेंस पुरस्कार के रूप में साइकिल दी गई।
विजेता और उपविजेता टीमों को मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख सुजीत सिंह और विशिष्ट अतिथि एमएलसी प्रतिनिधि शशि सिंह ने शील्ड प्रदान की। फाइनल मैच के दौरान सईदी ग्रुप की बी टीम के बच्चों ने तिरंगे की वेशभूषा में सारे जहां से अच्छा पर शानदार प्रस्तुति दी।
वहीं सईदी ग्रुप की सी टीम के नन्हे बच्चों ने फुटबॉल किट में खिलाड़ियों के साथ मैदान में प्रवेश कर माहौल को खास बना दिया। मैच में ऑब्जर्वर की भूमिका फैज़र रहमान (फजलू) ने निभाई, जबकि मुख्य निर्णायक असलम रहे।
पूरे मैच की लाइव कमेंट्री संयोजक मजहर मेजर ने की। इस दौरान मुख्य रुप से नगर पालिका अध्यक्ष अरशद जमाल, पूजा राय, आबिद अख्तर, जमाल अर्पण, राशिद बिजली, राशिद असरार, दिव्या पाण्डेय, सईदुज़फर, मुनव्वर अली, मुनववर नेता सभासद, मो. कमाल आदि रहे।
Trending Videos
मैच के पहले हाफ में दोनों टीमों ने शानदार आक्रामक खेल दिखाया। कड़े संघर्ष के बावजूद अंतराल तक कोई भी टीम गोल नहीं कर सकी। अंतराल के बाद मैच के अंतिम चरण में लखनऊ क्लब के आकाश कुमार ने निर्णायक गोल मारकर अपनी टीम को 1–0 से जीत दिला दी।
विज्ञापन
विज्ञापन
लखनऊ क्लब की ओर से शमशाद, शाहिद, आकाश, अनस और सौरभ का प्रदर्शन सराहनीय रहा। वहीं फ्रेंड्स यूनियन क्लब, मऊ की ओर से खालिद, ओसामा, पिटर और शहजाद ने शानदार खेल दिखाया।
मैच में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए लखनऊ क्लब के खिलाड़ी आकाश कुमार मैन ऑफ द मैच बने। उन्हें गोल्डन बूट से पुरस्कृत किया गया। फ्रेंड्स यूनियन क्लब, मऊ के खिलाड़ी खालिद को मुमताज नक्शे मेमोरियल बेस्ट परफॉर्मेंस पुरस्कार के रूप में साइकिल दी गई।
विजेता और उपविजेता टीमों को मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख सुजीत सिंह और विशिष्ट अतिथि एमएलसी प्रतिनिधि शशि सिंह ने शील्ड प्रदान की। फाइनल मैच के दौरान सईदी ग्रुप की बी टीम के बच्चों ने तिरंगे की वेशभूषा में सारे जहां से अच्छा पर शानदार प्रस्तुति दी।
वहीं सईदी ग्रुप की सी टीम के नन्हे बच्चों ने फुटबॉल किट में खिलाड़ियों के साथ मैदान में प्रवेश कर माहौल को खास बना दिया। मैच में ऑब्जर्वर की भूमिका फैज़र रहमान (फजलू) ने निभाई, जबकि मुख्य निर्णायक असलम रहे।
पूरे मैच की लाइव कमेंट्री संयोजक मजहर मेजर ने की। इस दौरान मुख्य रुप से नगर पालिका अध्यक्ष अरशद जमाल, पूजा राय, आबिद अख्तर, जमाल अर्पण, राशिद बिजली, राशिद असरार, दिव्या पाण्डेय, सईदुज़फर, मुनव्वर अली, मुनववर नेता सभासद, मो. कमाल आदि रहे।
