{"_id":"57473ca14f1c1bdb42690fb9","slug":"uproar","type":"story","status":"publish","title_hn":"सूची में नाम नहीं मिलने पर किया हंगामा ","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
सूची में नाम नहीं मिलने पर किया हंगामा
BEARU, AMAR UJALA, MAU
Updated Thu, 26 May 2016 11:42 PM IST
विज्ञापन

कोपागंज में राशन कार्ड की सूची में गड़बड़ी के विरोध में सड़क जाम के बाद थाने में एसडीएम से वार्ता करते घोसी के ब्लाक प्रमुख सुजीत सिंह।
विज्ञापन
कस्बा के कोटेदारों द्वारा नए राशन कार्ड की सूची निकालकर अनाज बांटे जाने पर गुरुवार को राशन कार्डधारक भड़क गए। जमकर हंगामा करते हुए प्रदर्शन किया। सपा नेता रेयाज अहमद के नेतृत्व में सभी अनाज की दुकानों को बंद कराते हुए मुख्य चौक पर पूर्वाह्न लगभग साढ़े सात बजे चक्काजाम कर दिया। साथ ही जिलापूर्ति अधिकारी के खिलाफ नारेबाजी की। सड़क जाम होने से आवागमन बाधित रहा। घंटों बाद उपजिलाधिकारी सदर सहित जिलास्तरीय अधिकारियों के आश्वासन पर मामला शांत हो सका।
नगर पंचायत कोपागंज में राशन वितरण की कुल सात दुकानें हैं। कोटेदारों द्वारा ऑनलाइन सूची निकालकर अनाज वितरण किया जाने लगा। कार्डधारक जैसे ही अनाज लेने कोटेदारों के यहाँ पहुंचे तो सूची में अधिकतर उपभोक्ताओं का नाम काटकर घोसी, पूराघाट, अदरी, मऊ के उपभोक्ताओं का नाम डाल दिया गया था। यह देख उपभोक्ता नाराज होकर शोर मचाने लगे।
सपा नेता रेयाज अहमद अंसारी व नेशार मेहंदी के नेतृत्व में कस्बे के मुख्य चौक पर चक्काजाम करते हुए जिलापूर्ति अधिकारी के विरुद्ध नारेबाजी करने लगे। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि राशनकार्ड सूची में फेरबदलकर अनाज का वितरण किया जा रहा है। स्थानीय लोगों का नाम काटकर घोसी, मऊ, पूराघाट, अदरी आदि स्थानों के लोगों का नाम कोटेदार व पूर्ति विभाग की मिलीभगत से डाल दिया गया है।
इस बात की सूचना किसी तरह ब्लाक प्रमुख घोसी सुजीत सिंह को लगी तो तत्काल मौके पर पहुंचे गए और लोगाें के साथ बैठ कर तत्काल अधिकारियों से वार्ता की। घंटो जाम के बाद पूर्वाह्न लगभग 11.30 बजे एसडीएम सदर जगदंबा सिंह, जिलापूर्ति अधिकारी विनय सिंह के साथ पहुंचे तो कार्डधारक और जोर-जोर से मुर्दाबाद के नारे लगाने लगे। बात बनती न देख अधिकारियों ने जाम खत्म करते हुए थाने पर वार्ता के सभी उपभोक्ताओं को बुलाया।
थाने पर पहुंचे उपभोक्ताओं ने बात बनती न देख थाना गेट के सामने पुन: चक्काजाम कर दिया। प्रदर्शनकारियों के उग्र रूप देख अधिकारियों व स्थानीय पुलिस के हाथ-पांव फूलने लगे और इसकी तत्काल सूचना जिला मुख्यालय को दी।
सूचना मिलते ही मौके पर सीओ घोसी रविन्द्र सिंह, सीओ मधुबन आनंद कुमार, सीओ सिटी पंकज सिंह के अलावा थानाध्यक्ष हलधरपुर, सरायलखंसी मयफोर्स पहुंच गए मोर्चा संभाला। थाने में अधिकारियों व उपभोक्ताओं के बीच घंटो वार्ता के बाद अधिकारियो द्वारा पुरानी सूची पर ही अनाज बांटे जाने के निर्देश पर ही मामला शांत हुआ। इस दौरान विधायक प्रतिनिधि राजेंद्र पांडेय, नेसार नोमानी, मोहम्मद अरशद, शमशाद अहमद, सरफराज अहमद, अब्दुल रहीम,इरशाद अहमद, इम्तेयाज अहमद, हबीब अहमद, फिरोज, फैयाज, श्रवण कुमार, विजय गुप्ता सहित सभी उपभोक्ता मौजूद रहे।

Trending Videos
नगर पंचायत कोपागंज में राशन वितरण की कुल सात दुकानें हैं। कोटेदारों द्वारा ऑनलाइन सूची निकालकर अनाज वितरण किया जाने लगा। कार्डधारक जैसे ही अनाज लेने कोटेदारों के यहाँ पहुंचे तो सूची में अधिकतर उपभोक्ताओं का नाम काटकर घोसी, पूराघाट, अदरी, मऊ के उपभोक्ताओं का नाम डाल दिया गया था। यह देख उपभोक्ता नाराज होकर शोर मचाने लगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
सपा नेता रेयाज अहमद अंसारी व नेशार मेहंदी के नेतृत्व में कस्बे के मुख्य चौक पर चक्काजाम करते हुए जिलापूर्ति अधिकारी के विरुद्ध नारेबाजी करने लगे। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि राशनकार्ड सूची में फेरबदलकर अनाज का वितरण किया जा रहा है। स्थानीय लोगों का नाम काटकर घोसी, मऊ, पूराघाट, अदरी आदि स्थानों के लोगों का नाम कोटेदार व पूर्ति विभाग की मिलीभगत से डाल दिया गया है।
इस बात की सूचना किसी तरह ब्लाक प्रमुख घोसी सुजीत सिंह को लगी तो तत्काल मौके पर पहुंचे गए और लोगाें के साथ बैठ कर तत्काल अधिकारियों से वार्ता की। घंटो जाम के बाद पूर्वाह्न लगभग 11.30 बजे एसडीएम सदर जगदंबा सिंह, जिलापूर्ति अधिकारी विनय सिंह के साथ पहुंचे तो कार्डधारक और जोर-जोर से मुर्दाबाद के नारे लगाने लगे। बात बनती न देख अधिकारियों ने जाम खत्म करते हुए थाने पर वार्ता के सभी उपभोक्ताओं को बुलाया।
थाने पर पहुंचे उपभोक्ताओं ने बात बनती न देख थाना गेट के सामने पुन: चक्काजाम कर दिया। प्रदर्शनकारियों के उग्र रूप देख अधिकारियों व स्थानीय पुलिस के हाथ-पांव फूलने लगे और इसकी तत्काल सूचना जिला मुख्यालय को दी।
सूचना मिलते ही मौके पर सीओ घोसी रविन्द्र सिंह, सीओ मधुबन आनंद कुमार, सीओ सिटी पंकज सिंह के अलावा थानाध्यक्ष हलधरपुर, सरायलखंसी मयफोर्स पहुंच गए मोर्चा संभाला। थाने में अधिकारियों व उपभोक्ताओं के बीच घंटो वार्ता के बाद अधिकारियो द्वारा पुरानी सूची पर ही अनाज बांटे जाने के निर्देश पर ही मामला शांत हुआ। इस दौरान विधायक प्रतिनिधि राजेंद्र पांडेय, नेसार नोमानी, मोहम्मद अरशद, शमशाद अहमद, सरफराज अहमद, अब्दुल रहीम,इरशाद अहमद, इम्तेयाज अहमद, हबीब अहमद, फिरोज, फैयाज, श्रवण कुमार, विजय गुप्ता सहित सभी उपभोक्ता मौजूद रहे।