{"_id":"697c4e6c1642e7915a01d088","slug":"accident-amar-ujala-agent-seriously-injured-after-being-hit-by-car-in-meerut-s-ganganagar-2026-01-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Accident: मेरठ के गंगानगर में अमर उजाला एजेंट को कार ने मारी टक्कर, गंभीर हालत में भर्ती","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Accident: मेरठ के गंगानगर में अमर उजाला एजेंट को कार ने मारी टक्कर, गंभीर हालत में भर्ती
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मेरठ
Published by: डिंपल सिरोही
Updated Fri, 30 Jan 2026 11:54 AM IST
विज्ञापन
सार
मेरठ के गंगानगर क्षेत्र में एनएच-34 पर तेज रफ्तार कार ने साइकिल सवार अमर उजाला एजेंट को टक्कर मार दी। घायल को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। चालक फरार, पुलिस जांच में जुटी।
घायल
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
मेरठ के गंगानगर क्षेत्र स्थित एनएच-34 पर शुक्रवार सुबह बड़ा सड़क हादसा हो गया। अमर उजाला के एजेंट आनंद सिंह नेगी को पीछे से आ रही तेज रफ्तार क्रेटा कार ने टक्कर मार दी, जिससे वह करीब 50 मीटर दूर जा गिरा।
Trending Videos
काम पर जाते समय हुआ हादसा
अमन विहार निवासी 42 वर्षीय आनंद नेगी सुबह करीब 5:30 बजे साइकिल से अखबार के सेंटर की ओर जा रहे थे। यशोदकुंज कॉलोनी के पास सफेद रंग की क्रेटा कार (UP 20 CI 3782) ने उन्हें पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर के बाद चालक मौके से फरार हो गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह भी पढ़ें: West UP Weather: मेरठ में धूप से मिली राहत, शीतलहर बरकरार; सहारनपुर कोहरे की चपेट में, फिर बदलेगा मौसम
अस्पताल पास होते हुए भी नहीं मिली तत्काल मदद
हादसे की जगह से मात्र 150 मीटर दूरी पर सूर्य हॉस्पिटल और आगे उपहार हॉस्पिटल मौजूद हैं, लेकिन मौके पर मौजूद लोगों और डायल-112 पुलिस ने घायल को नजदीकी अस्पताल नहीं पहुंचाया। करीब 15 मिनट बाद सरकारी एंबुलेंस पहुंची और परिजनों के आने के बाद आनंद को जिला अस्पताल ले जाया गया।
पुलिस ने कब्जे में ली टूटी नंबर प्लेट
सूचना मिलने पर गंगानगर थाने के एसआई रमाकांत गिरी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने घटनास्थल से कार की टूटी नंबर प्लेट बरामद कर ली है और प्रत्यक्षदर्शियों से पूछताछ कर आरोपी चालक की तलाश शुरू कर दी गई है।
