सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Meerut News ›   An MBA student and two friends died after a speeding car plunged into the Ganga canal.

Meerut News: गंगनहर में गिरी तेज रफ्तार कार, एमबीए के छात्र समेत दो दोस्तों की मौत

Meerut Bureau मेरठ ब्यूरो
Updated Mon, 05 Jan 2026 03:21 AM IST
विज्ञापन
An MBA student and two friends died after a speeding car plunged into the Ganga canal.
आयुष की फाइल फोटो
विज्ञापन
हरिद्वार से लौटते समय कस्बा मंगलौर के पास हुआ हादसा
Trending Videos

तीखे मोड़ पर चेतावनी बोर्ड न होना बना हादसे का कारण

संवाद न्यूज एजेंसी

जानीखुर्द/नारसन(मेरठ)। हरिद्वार से शनिवार रात कार में सवार होकर लौट रहे जानी क्षेत्र के गांव कुराली निवासी दोस्त एमबीए छात्र सौरभ और आयुष कार सहित कस्बा मंगलौर में मोहम्मदपुर झाल के पास गंगनहर में गिर गए। गंगनहर में डूबने से दोनों की मौत हो गई। मंगलौर पुलिस के अनुसार प्रथम दृष्टया हादसे का कारण तेज गति और सड़क पर मौजूद तीखा मोड़ था। दोनों की मौत की खबर से परिवार और गांव मेंं मातम छा गया।

क्षेत्र के गांव कुराली निवासी आयुष उर्फ पुनीत (23) पुत्र आशुतोष शर्मा बीफार्मा की पढ़ाई करने के बाद रुड़की मेें निजी कंपनी में नौकरी कर रहा था। आयुष शनिवार दोपहर गांव के दोस्त सौरभ (24) पुत्र राजकुमार शर्मा के साथ हरिद्वार गया था। गंगा नहाने के बाद दोनों शनिवार देर रात कार में हरिद्वार से कांवड़ मार्ग से होते हुए अपने घर कुराली लौट रहे थे। कांवड़ मार्ग पर रुड़की के मंगलौर थाना क्षेत्र के गांव मोहम्मदपुर झाल के पास उनकी कार अनियंत्रित होकर गंगनहर में गिर गई। कार गंगनहर में गिरते देख पीछे आ रहे अन्य राहगीरों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची जहां गंगनहर में एक ग्रे रंग की कार आधी डूबी हुई मिली। स्थानीय झाल कर्मियों की मदद से तलाशी ली गई तो कार के भीतर दो युवक फंसे मिले। पुलिस ने दोनों को बाहर निकाला लेकिन उनकी मौत हो चुकी थी। पुलिस ने क्रेन की सहायता से दुर्घटनाग्रस्त कार को नहर से बाहर निकाला।
विज्ञापन
विज्ञापन


घटना की जानकारी मिलने पर रात में ही परिजन रुड़की पहुंचे। पुलिस ने दोनों के शव पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए अपने कब्जे में ले लिए। परिजनों ने पुलिस से पोस्टमार्टम या अन्य कोई कार्रवाई से इन्कार कर दिया। पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिए। रविवार शाम गमगीन माहौल में दोनों मृतकों के शवों का अंतिम संस्कार गांव के श्मशान में किया गया।






दुकानदारों ने नहीं खोले प्रतिष्ठान

सौरभ और आयुष की मौत की जानकारी रविवार सुबह ग्रामीणों को मिली। जानकारी पर बड़ी संख्या में ग्रामीण अपनी शोक संवेदना प्रकट करने के लिए उनके घरों पर जमा हो गए। रविवार को गांव कुराली के दुकानदारों ने अपने प्रतिष्ठान नहीं खोले। सौरभ के पिता राजकुमार शर्मा कुराली में ही स्थित एक प्राइवेट संस्थान में काम करते हैं। सौरभ एमआईईटी कॉलेज में एमबीए द्वितीय वर्ष का छात्र था। सौरभ का शादीशुदा बड़ा भाई विवेक शर्मा है। वह नोएडा में एक प्राइवेट कंपनी में काम करता है। विवेक की कार से ही सौरभ और आयुष हरिद्वार गए थे।



इकलौता पुत्र था आयुष, बचपन के दोस्त थे दोनों

आयुष के पिता आशुतोष खेतीबाड़ी करते हैं। आयुष अपने पिता का इकलौता पुत्र था। आयुष की बड़ी बहन अंजलि है। सौरभ और आयुष दोनों बचपन के दोस्त थे। सौरभ के बड़े भाई विवेक शर्मा ने बताया कि हरिद्वार से चलते समय रात 10 बजे सौरभ ने उन्हें कॉल कर कहा था कि वह हरिद्वार से वापस घर के लिए चल दिए हैं। दो घंटे में घर पहुंच जाएंगे लेकिन 12 बजे मंगलौर पुलिस ने सौरभ और आयुष की मौत की सूचना उन्हें कॉल कर दी।

आयुष की फाइल फोटो

आयुष की फाइल फोटो

आयुष की फाइल फोटो

आयुष की फाइल फोटो

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed