{"_id":"68c60d2a537fc8c97f02fce5","slug":"electricity-mega-camp-will-be-held-from-september-16-meerut-news-c-44-1-smrt1055-109652-2025-09-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"16 सितंबर से लगेगा विद्युत मेगा कैंप","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
16 सितंबर से लगेगा विद्युत मेगा कैंप
विज्ञापन

विज्ञापन
सरधना। नगर सहित आसपास के क्षेत्रों में बिजली उपभोक्ताओं की समस्याओं के त्वरित समाधान हेतु 16 सितंबर से विद्युत मेगा कैंप आयोजित किया जाएगा। इस दौरान उपभोक्ता अपने बकाया बिजली बिल जमा करने के साथ-साथ अन्य विद्युत संबंधित समस्याओं का मौके पर ही समाधान करा सकेंगे।
अधिशासी अभियंता दुर्गेश कुमार जायसवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि इस कैंप में उपभोक्ता मीटर संबंधी शिकायतें, नाम परिवर्तन, भार वृद्धि, बिल संशोधन, नए कनेक्शन आदि सेवाओं का लाभ भी उठा सकेंगे। इसके अतिरिक्त बकाया बिल जमा करने हेतु विशेष व्यवस्था की गई है। कैंपों में मौके पर ही समस्याओं का समाधान कराया जाएगा ताकि उपभोक्ताओं को बिजलीघर के बार-बार चक्कर न लगाने पड़ें। कैंप उपखंड स्तर से लेकर खंड स्तर तक आयोजित किए जाएंगे। उपखंड स्तर पर 16 सितंबर को हर्रा, खरदौनी, टेहरकी में शिविर लगेगा।
17 सितंबर को पिठलोकर, सकौती, सलावा, 19 सितंबर सरूरपुर, जमालपुर, खेड़ा व 20 सितंबर पांचली बुजुर्ग, खेड़ी टप्पा, दवाथुआ, 22 सितंबर को मुल्हेड़ा, दौराला नॉर्थ, कपसाढ़, 23 सितंबर में खिर्वा जलालपुर, महलका, ईकड़ी, 24 सितंबर में गोटका, रुहासा, कालंद में कैंप आयोजित होगा। इसके अलावा खंड स्तर पर 18 सितंबर लावड़ कस्बा फीडर 1 व 2, 21 सितंबर में 11 केवी फीडर कालंद चुंगी, सरधना-2, नंगला रोड, नवाबगढ़ी सरधना, 25 सितंबर में सरधना टाउन मेनका फीडर, मटौर, कैली को शामिल किया गया है।
अधिशासी अभियंता ने सभी उपभोक्ताओं से अनुरोध किया है कि वे अपने क्षेत्र के अनुसार निर्धारित तिथि पर कैंप में पहुंचें और अपनी समस्याओं का समाधान कराएं। साथ ही उन्होंने बकाया बिजली बिल समय से जमा करने की अपील भी की है, ताकि बिजली आपूर्ति बाधित न हो और विभाग को कठोर कदम उठाने की आवश्यकता न पड़े।

Trending Videos
अधिशासी अभियंता दुर्गेश कुमार जायसवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि इस कैंप में उपभोक्ता मीटर संबंधी शिकायतें, नाम परिवर्तन, भार वृद्धि, बिल संशोधन, नए कनेक्शन आदि सेवाओं का लाभ भी उठा सकेंगे। इसके अतिरिक्त बकाया बिल जमा करने हेतु विशेष व्यवस्था की गई है। कैंपों में मौके पर ही समस्याओं का समाधान कराया जाएगा ताकि उपभोक्ताओं को बिजलीघर के बार-बार चक्कर न लगाने पड़ें। कैंप उपखंड स्तर से लेकर खंड स्तर तक आयोजित किए जाएंगे। उपखंड स्तर पर 16 सितंबर को हर्रा, खरदौनी, टेहरकी में शिविर लगेगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
17 सितंबर को पिठलोकर, सकौती, सलावा, 19 सितंबर सरूरपुर, जमालपुर, खेड़ा व 20 सितंबर पांचली बुजुर्ग, खेड़ी टप्पा, दवाथुआ, 22 सितंबर को मुल्हेड़ा, दौराला नॉर्थ, कपसाढ़, 23 सितंबर में खिर्वा जलालपुर, महलका, ईकड़ी, 24 सितंबर में गोटका, रुहासा, कालंद में कैंप आयोजित होगा। इसके अलावा खंड स्तर पर 18 सितंबर लावड़ कस्बा फीडर 1 व 2, 21 सितंबर में 11 केवी फीडर कालंद चुंगी, सरधना-2, नंगला रोड, नवाबगढ़ी सरधना, 25 सितंबर में सरधना टाउन मेनका फीडर, मटौर, कैली को शामिल किया गया है।
अधिशासी अभियंता ने सभी उपभोक्ताओं से अनुरोध किया है कि वे अपने क्षेत्र के अनुसार निर्धारित तिथि पर कैंप में पहुंचें और अपनी समस्याओं का समाधान कराएं। साथ ही उन्होंने बकाया बिजली बिल समय से जमा करने की अपील भी की है, ताकि बिजली आपूर्ति बाधित न हो और विभाग को कठोर कदम उठाने की आवश्यकता न पड़े।