{"_id":"62c3f3330106c87ae960232c","slug":"meerut-crime-news-dead-body-found-near-vacant-plot-in-kharkhoda","type":"story","status":"publish","title_hn":"Meerut: खरखौदा में खाली प्लॉट में पड़ा मिला युवक का शव, पहचान कराने में जुटी पुलिस","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Meerut: खरखौदा में खाली प्लॉट में पड़ा मिला युवक का शव, पहचान कराने में जुटी पुलिस
अमर उजाला नेटवर्क, मेरठ
Published by: Dimple Sirohi
Updated Tue, 05 Jul 2022 05:33 PM IST
विज्ञापन
सार
उत्तर प्रदेश के मेरठ के खरखौदा में मंगलवार को एक खाली प्लॉट में शव मिलने से स्थानीय लोगों में सनसनी फैल गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की पहचान कराने की कोशिश की। शव की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

जांच करती पुलिस।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
मेरठ के खरखौदा थानाक्षेत्र में मंगलवार सुबह एक खाली प्लॉट में युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जांच पड़ताल कर शव की पहचान कराने की कोशिश की लेकिन सफलता नहीं मिली। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।

Trending Videos
खरखौदा थानाक्षेत्र में मंगलवार को बिजली बंबा चौकी क्षेत्र के जुबेदा मस्जिद के पीछे खाली पड़े प्लॉट में युवक का शव मिला। स्थानीय लोगों ने सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना की छानबीन कर शव की पहचान कराई लेकिन मृतक की पहचान नहीं हो सकी।
विज्ञापन
विज्ञापन
पुलिस के अनुसार शव पर किसी तरह की चोट के निशान नहीं है। मृतक की पहचान कराने की कोशिश की जा रही है। आसपास के लोगों से भी पूछताछ की गई है।
यह भी पढ़ें : Alert: भारतीय व्यंजनों को पछाड़ रहे फास्ट फूड, इस जिले में लोग रोज खा रहे 2 लाख प्लेट चाऊमीन और 52600 बर्गर