सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Meerut News ›   Meerut: Stray Dogs Attack 7-Year-Old Girl in Meerut’s Jagriti Vihar, Residents Protest Against Civic Body

Meerut: जागृति विहार में बच्ची पर कुत्तों का हमला, नगर निगम की लापरवाही से बढ़ा आक्रोश

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मेरठ Published by: डिंपल सिरोही Updated Fri, 30 Jan 2026 12:03 PM IST
विज्ञापन
सार

मेरठ के जागृति विहार सेक्टर-9 में पार्क में खेल रही सात वर्षीय बच्ची पर लावारिस कुत्तों ने हमला कर दिया। बच्ची घायल, लोगों में आक्रोश, नगर निगम की टीम 36 घंटे बाद भी नहीं पहुंची।

Meerut: Stray Dogs Attack 7-Year-Old Girl in Meerut’s Jagriti Vihar, Residents Protest Against Civic Body
कुत्ता(सांकेतिक) - फोटो : संवाद
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

मेरठ महानगर में लावारिस कुत्तों का बढ़ता आतंक अभिभावकों के लिए चिंता का सबब बन गया है। जागृति विहार सेक्टर-9 में बुधवार को लावारिस कुत्तों ने पार्क में खेल रही सात वर्षीय बच्ची आयु पर हमला कर दिया। बच्ची की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग जमा हो गए और कुत्तों को भगाया।

Trending Videos


बच्ची को एक चिकित्सक से एंटी-रेबीज इंजेक्शन लगवाया गया। इस घटना की जानकारी मिलते ही छात्र नेता विनीत चपराना अपने साथियों के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अमर सिंह को घटना से अवगत कराया।  घटना के 36 घंटे बीत जाने के बाद भी नगर निगम की टीम लावारिस कुत्तों को पकड़ने के लिए मौके पर नहीं पहुंची। इससे आक्रोशित छात्रों ने शुक्रवार को जागृति विहार में निगम के खिलाफ नारेबाजी की।
विज्ञापन
विज्ञापन


छात्रों ने चेतावनी दी कि यदि निगम ने तत्काल अभियान नहीं चलाया तो वे लावारिस कुत्तों को पकड़कर निगम अफसरों के कार्यालय में छोड़ आएंगे। नगर स्वास्थ्य अधिकारी ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही लावारिस कुत्तों को पकड़ने का अभियान चलाया जाएगा।

यह भी पढ़ें: West UP Weather: मेरठ में धूप से मिली राहत, शीतलहर बरकरार; सहारनपुर कोहरे की चपेट में, फिर बदलेगा मौसम

बच्चों की सुरक्षा दांव पर अभिभावकों में चिंता
जागृति विहार में लावारिस कुत्तों का डर इस कदर बढ़ गया है कि वे आए दिन स्कूल जाने वाले बच्चों और राहगीरों पर हमला कर रहे हैं। हाल के दिनों में बच्चों को कुत्तों के काटने की कई घटनाओं ने अभिभावकों को गहरी चिंता में डाल दिया है।

बच्चों की सुरक्षा से जुड़ा यह गंभीर मामला होने के बावजूद निगम की सुस्त कार्यप्रणाली पर सवाल उठ रहे हैं। स्थानीय लोग निगम की निष्क्रियता से नाराज हैं और तत्काल कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। वर्तमान स्थिति यह है कि जागृति विहार सेक्टर-9 के पार्क में बच्चे और महिलाएं लावारिस कुत्तों के डर से जाने से कतराने लगी हैं। 

कुत्ते के काटने का विरोध करने पर किया हमला
खरखौदा। थाना क्षेत्र के गांव उलधन में कुत्ते के काटने का विरोध करने पर कुछ लोगों ने एक परिवार पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। इसमें एक महिला सहित तीन लोग घायल हो गए। जिसमें महिला की हालत गंभीर बताई जा रही है। घायल पक्ष द्वारा इस मामले में चार लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। उलधन गांव निवासी पीड़ित सचिन के अनुसार पड़ोसी पिंटू के पालतू कुत्ते ने उसके भाई शिवम पर हमला कर दिया था।

सचिन ने इस मामले में पड़ोसी से बात करते हुए शिकायत की तो आरोपियों ने गाली-गलौज शुरू कर दी। विरोध करने पर आरोपी पिंटू ने अपने पिता मामचंद, साथी सुभाष व सतीश के साथ मिलकर उन पर हमला कर दिया। हमले में शिवम, उसकी मां ओमवती और आदित्य घायल हो गए।

पुलिस ने घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया। ओमवती को मेरठ रेफर कर दिया गया। पीड़ित पक्ष ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। घायल पक्ष की ओर से चारों आरोपियों के खिलाफ थाने पर प्राथमिकी दर्ज कराई है। सीओ प्रमोद कुमार ने कहा कि दो पक्षों में मारपीट के मामले में पीड़ित पक्ष की ओर से दी गई तहरीर पर खरखौदा थाना पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed