सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Mirzapur News ›   Students of Government Ashram School of Madihan waved the flag of success

Mirzapur News: मड़िहान के राजकीय आश्रम पद्धति स्कूल की छात्राओं ने लहराया सफलता का परचम, दिखा उत्साह

अमर उजाला नेटवर्क, मिर्जापुर Published by: नितीश कुमार पांडेय Updated Mon, 16 Jun 2025 08:07 PM IST
विज्ञापन
सार

राजकीय आश्रम पद्धति के स्कूल की 12 छात्राओं ने नीट परीक्षा में सफलता प्राप्त करके नया कीर्तिमान गढ़ दिया है। वहीं नर्सिंग परीक्षा में 22 छात्राओं ने नीट परीक्षा में सफलता हासिल की। इसके अलावा पांच छात्राओं ने जेईई मेंस में अपना परचम लहरा दिया है।

Students of Government Ashram School of Madihan waved the flag of success
सर्वोदय बालिका विद्यालय - फोटो : Amar Ujala

विस्तार
Follow Us

नक्सली गतिविधियों के लिए बदनाम रहे जिले के सुदूर वीरान पथरीले क्षेत्र मड़िहान में मौजूद राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय की इंटर की 40 में से 22 छात्राओं ने नीट में कामयाबी हासिल की है। पांच छात्राओं ने आईआईटी जेईई मेंस तो वहीं 22 ने नर्सिंग परीक्षा में बाजी मारी है।कुछ दिन पूर्व शिक्षकों के विवाद से आश्रम पद्धति विद्यालय चर्चा का विषय बना था।
विज्ञापन
loader
Trending Videos


इस बार बेटियों की अभूतपूर्व सफलता ने फिर से स्कूल को सुर्खियों में ला दिया है। समाज कल्याण अधिकारी त्रिनेत्र सिंह ने बताया कि पूरे प्रदेश से 40 लड़कियां यहां आवासीय विद्यालय में रहकर शिक्षा ग्रहण कर रहीं थी। जिन्हें शिक्षकों का बेहतर मार्गदर्शन और आवश्यक संसाधन मुहैया कराया गया। इससे अन्य बच्चियों को भी जीवन में कुछ करने की प्रेरणा मिलेगी।
विज्ञापन
विज्ञापन


विभाग और फाउंडेशन के बीच हुआ है समझौता

बच्चियों को स्कूल के साथ ही एक्स नवोदयन फाउंडेशन की ओर से प्रतियोगी परीक्षाओं के दृष्टिगत पठन सामग्री और शिक्षकों का मार्गदर्शन भी दिया जा रहा था। फाउंडेशन के ट्रस्टी डॉ अरुण कुमार तिवारी ने बताया कि समाज कल्याण विभाग के साथ उनका करार है। पूरे प्रदेश के 29 स्कूलों से 10वीं की छात्राओं में से 40 बच्चियों को चुना गया।

मड़िहान परिसर में रहकर वे 11वीं व 12वीं की पढ़ाई कर रही हैं। साथ ही उन्हें प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी संस्था द्वारा कराई जा रही थी। 40 में से 39 छात्राएं सफल रहीं। आश्रम पद्धति विद्यालय की छात्राओं की सुविधा और जरूरतों को लेकर अधिकारियों को विशेष निर्देश दिए गए थे।

समय-समय पर अधिकारियों की टीम छात्राओं से संवाद स्थापित कर उनकी आवश्यकता को पूरा करने और समस्याओं को तुरंत दूर करने का काम करती थी। संसाधनों की कमी और गुणवत्ता जांचने का काम भी किया गया। बच्चियों की मेहनत रंग लाई, उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामना करती हूं।-प्रियंका निरंजन, डीएम, मिर्जापुर











 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed